नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आप सभी का अपने Educational Website ParikshaTop.com पर !
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से भारत के प्रमुख दर्रे के बारे में डिटेल में बताया गया है आप इसे पूरा जरूर पढ़े,
क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में इस टॉपिक से कम से कम एक प्रश्न तो जरूर देखने को मिलते है, इसलिए ध्यान से और पूरा पढ़े !
कौन सा दर्रा कहाँ स्थित है, दर्रा किसे कहते है ये सभी जानकारी नीचे दिया गया है,
दोस्तों उतनाही दिया गया है जितना में से परीक्षा में आने की संभावना है याद रखे इससे बाहर इस टॉपिक का प्रश्न नहीं आएगा,
भारत के प्रमुख दर्रे –
भारत के प्रमुख दर्रे : भारत के दर्रे को दो भागो में बांटे जा सकते है ‘हिमालय के पर्वतीय राज्यों में पाये जाने वाले दर्रे’
और ‘प्रायद्वीप भारत के राज्यों में पाये जाने वाले दर्रे’ |
इन दर्रो का महत्व व्यापार, परिवहन, युद्ध तथा अन्य उद्देश्यों के लिए है | Important Passes in India
‘दर्रा’ किसे कहते हैं ?
पहाड़ो के बीच की जगह को दर्रा (Pass) कहा जाता है | या ये भी कहा जा सकता है की पर्वतो और पहाड़ो के मध्य से आवागमन के प्राकृतिक मार्गो को दर्रा कहा जाता है |
ये वे प्राकृतिक मार्ग हैं जिनसे होकर पहाड़ो को पार किया जाता है |
भारत में पाये जाने वाले प्रमुख दर्रे और उसका स्थिति ( स्थान )
जम्मू-काश्मीर स्थित प्रमुख दर्रे
काराकोरम दर्रा
जोजीला दर्रा
पीरपंजाल दर्रा
बारामुला दर्रा
बुर्जिल दर्रा
बनिहाल दर्रा
अरुणाचल प्रदेश में स्थित प्रमुख दर्रे
बोमडिला दर्रा
यांगयाप दर्रा
दिफू दर्रा
दुमुला दर्रा
हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रमुख दर्रे
शिपकिला दर्रा
रोहतांग दर्रा
बाड़ालाचा दर्रा
उत्तराखंड में स्थित प्रमुख दर्रे
माना दर्रा
लिपुलेख दर्रा
नीति दर्रा
सिक्किम में स्थित प्रमुख दर्रे
नाथुला दर्रा
जैलेप्ला दर्रा
भारत के प्रमुख दर्रा का PDF यहाँ से Download करें –