National Apprenticeship Mela: 5वीं से 12वीं पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आप सिर्फ क्लास 5वीं या 12वीं तक पढ़ाई किए है और रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए ये खुशखबरी के साथ-साथ एक सुनहरा मौका भी है इस मौका को न जाने दे क्योंकि इस रोजगार में 1000 से ज्यादा कंपनी आएगी किसी न किसी में अपना नौकरी पा सकते है इसके लिए सबसे पाले रजिस्ट्रेशन करनी की आवश्यकता जिसका स्टेप वाइज़ प्रक्रिया बताया गया है|

12 दिसंबर 2022 को इस नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होने जा है जो की देश के कुल 200 से अधिक स्थानों पर पूरा रोजगार के साथ इसका आयोजन होने जा रहा है और भी इसके बारे में जानकारी पढ़े| एवं उपलब्ध करवाया गया लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करें|

National Apprenticeship Mela 2022 Highlights 

Article Name National Apprenticeship Mela 2022: 5वीं से 12वीं पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
National Apprenticeship Mela Held on 12 December 2022
Venue  200+ Places
Registration Mode Online
Registration Charge No
मेला का नाम  प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM)
कौन भाग ले सकता है? देश के सभी 5वीं से 12वीं पास छात्र 
Official Website www.apprenticeshipindia.gov.in

सभी स्टूडेंट्स के लिए नौकरियां ही नौकरियां 

अपने देश न जाने कितने ऐसे लोग बेरोजगार है जो काफी पढ़े लिखे है और सरकारी नौकरी की तैयारी करते है जिसमे से कुछ का ही सेलेक्शन हो पाता है क्योंकि सीट ही उसी हिसाब से होता है और competition काफी है तो जो जितना ज्यादा मेहनत करेगा सरकारी नौकरी उसके नाम ही होगा कितनों का नहीं हो पाने की वजह से अभी भी बेरोजगार बैठे है|

कई स्टूडेंट्स ये सोचते है कितना दिन घर से पैसे लेते रहेंगे और तैयारी करते रहेंगे इससे अच्छा रहेगा कही कोई काम या प्राइवेट जॉब मिल जाता तो JOB के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी करते और अपना खर्च भी निकाल पाते तो ये मौका आपके लिए बेहतर है इससे चुके नहीं |

National Apprenticeship Mela रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी योग्यता 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ विशेष योग्यता होने की आवश्यकता तो नहीं है लेकिन कम से कम ये जरूरी है जो निम्न है-

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • स्टूडेंट कम से कम 5वीं पास से 12वीं पास होना अनिवार्य है अथवा इसके लिए रजिस्ट्रेशन के पात्र नहीं होंगे|

National Apprenticeship Mela रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज 

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स होना जरूरी है जो इस प्रकार है-

  • स्टूडेंट का आधार कार्ड 
  • छात्रों का पैन कार्ड 
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक खाता पासबुक का फोटो स्टेट 
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र इत्यादी|

National Apprenticeship Mela 2022 लाभ 

अगर इसका लाभ एवं विशेषता जानने की इच्छुक है तो National Apprenticeship Mela की कुछ विशेषताएं एवं लाभ भी है जो की इस प्रकार है-

  • देश के अलग अलग विभागों से 1000 से ज्यादा कंपनी आपके लिए रोजगार उत्पन्न करके आपके बीच आ रही है|
  • पूरे भारत में 200 से अधिक जगहों पर पूरे तैयारी के साथ इस नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होने जा रहा है|
  • National Apprenticeship Mela के तहत कुल 36 सेक्टर को शामिल किया गया है|
  • स्टूडेंट्स के सुविधाओं के लिए 500 से ज्यादा ट्रेडस को शामिल किया गया है|
  • इस मेले से विशेषरूप से वैसे युवाओं को मौका मिलेगा जो 5वीं पास है या 12वीं तक पढ़ाई किए है|
  • इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ़्त कर सकते है इसके बदले आपको कोई चार्ज नहीं लगेंगे|

National Apprenticeship Mela Registration Process 2022

नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है जिसका प्रोसेस स्टेप वाइज़ नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है- एवं डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नीचे दिया गया है जिसके माध्यम से डायरेक्ट अधिकारीक वेबसाईट पर पहुचकर पंजीकरण कर सकते है|

  • सबसे पहले National Apprenticeship Mela Official Website पर जाना है|
  • जैसे ही होम पेज पर पहुचेंगे तो Apprenticeship Mela का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है|
  • फिर नए पेज खुलेंगे जिसपे आपको Registration Section में Candidate Registration का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है|
  • उसके बाद पंजीकरण का आवेदन खुलेगा|
  • आपके स्क्रीन पर ओपन फॉर्म को सही-सही ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  • जरूरी एवं रजिस्ट्रेशन करते समय मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स को स्कैन करे अपलोड करें|
  • कम्प्लीट भरने के बाद एकबार अच्छे से चेक करना है भरने में कही गलती न हो |
  • फिर अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जाएगा एवं रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे संभाल कर रखना है|

Important Links

Join Telegram Click Here
YouTube Channel Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Leave a Reply