SSC CHSL Best Books for Preparation 2023 | All Subject Best Book List for SSC CHSL
Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL) परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक सूची दिया गया है जिसे पढ़कर इसबार होने वाले CHSL (10+2) एग्जाम में अधिकतम मार्क्स पाकर सफल हो सकते है|
Best Books for SSC CHSL Tier 1
एसएससी सीएचएसएल के लिए रिक्त पद हजारों में होता है और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में रहता है इसलिए competition काफी ज्यादा होता है इसमें अपना रिजल्ट पाने के लिए रणनीति के साथ आपके पास अच्छा पुस्तक होना चाहिए जिससे आपका preparation सही ढंग से हो पाए और आप एग्जाम के लिए तैयार हो सके|
आप सभी योद्धा के लिए SSC CHSL Book in Hindi and English Name List Available करवाया गया है जिसे पढ़कर आप अपने नजदीकी बुक शॉप या ऑनलाइन के माध्यम से ऑर्डर करके खरीद कर तैयारी कर सकते है| यहाँ जो भी बुक के बारे में बताया गया है सभी अपने आप में बेस्ट है क्योंकि हमने वही बुक लिस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर लाखों स्टुडेट्स सफल हुए है, सफल स्टूडेंट्स और टीचर द्वारा भी यही बुक के लिए सलाह दिया जाता है|
SSC CHSL Preparation Tips by Topper | SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?
आवेदन भी लाखों में करते हैं, तैयारी भी लाखों में करते है और एग्जाम में लाखों स्टूडेंट्स देते है लेकिन सेलेक्शन सिर्फ उतनाही स्टूडेंट का होता है जितना रिक्त पदों पर भर्ती निकाला जाता है अब सोचिए की उतना स्टूडेंट में बाकी स्टूडेंट्स से हटकर जरूर को रणनीति बनाते होंगे तब जाकर अपना एक सीट पक्का कर पाते है आइए आज उसी रणनीति के बारे में चर्चा करने जा रहे है की how to prepare for SSC CHSL without coaching.
यह फर्क नहीं पड़ता की आप कितना दिन से तैयारी करते है यह भी फर्क नहीं पड़ता है की आप आज ही शुरू किए है, काभी भी शुरू किए है आप इस SSC CHSL Exam Preparation Strategy को अपनाए जरूर सफल होंगे, सफल स्टूडेंट्स और शिक्षक के द्वारा दिया हुआ यह टिप्स बहुत काम का हैं|
- सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को जाने की किस विषय से कितना क्वेश्चन पूछे जाते है कितना समय दिया जाता है इत्यादि|
- फिर सिलेबस के बारे में डिटेल इनफार्मेशन पढ़े की किस सब्जेक्ट से कौन-कौन सा चैप्टर से प्रश्न आते है|
- उसके बाद SSC CHSL Previous Year Question Paper Solve करें इसे सॉल्व करने से पिछेल परीक्षा में पूछे गए सवालों का लेवल के बारे में जानकारी मिल सकता है और क्वेश्चन पूछने का दायरा भी जान सकते है|
- सभी विषय का बेस्ट बुक लेना होगा|
- किसी अच्छा पब्लिकेशन का SSC CHSL Practice Set भी ले लीजिए ताकि हर रोज पढ़ाई के बाद प्रैक्टिस करते रहेंगे|
- हर रोज पढ़ाई करने एवं प्रैक्टिस सेट लगाने के बाद ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर दे क्योंकि एग्जाम Computer Based Test (CBT) होता इससे आपका Speed+ Accuracy अच्छा रहेगा|
- YouTube पर कुछ ऐसे चैनल को फॉलो करें जो SSC के बारे में सही जानकारी समय से देते हो इससे आप हमेशा अपडेट रहेंगे|
- सब्जेक्ट से संबंधित टीचर को फॉलो करें जिनसे आपको डेली सीखने को मिलते रहेगा|
SSC CHSL Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल 2 टियर में परीक्षा लेगा टियर 1 में 4 अलग-अलग सेक्शन से मिलकर कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर एक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है यानि कुल 200 अंक का एग्जाम होगा और इस एग्जाम में 1/2 निगेटिव मार्किंग भी होगा, अगर आप एक प्रश्न को गलत करेंगे तो .50 मार्क्स घटा दिए जाएंगे|
Subject | No. of Questions | No. of Marks | Time Duration |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 | |
General Intelligence and Reasoning | 25 | 50 | |
English Comprehension | 25 | 50 | |
General Awareness | 25 | 50 | |
Total | 100 | 200 | 60 Minutes |
SSC CHSL Tier II में Objective MCQ + Skill Test/Typing Test होगा जो Computer Based Online एग्जाम होगा|
SSC CHSL Syllabus
सभी सब्जेक्ट का सिलेबस दिया गया है आप इसे पढ़कर अपना स्ट्रेटेजी बनाए और तैयारी शुरू करें|
SSC CHSL Maths Syllabus
- Number System
- Simplification
- Average
- Percentage
- Profit and Loss
- Discount
- Time and Work
- Pipe and Cistern
- Time, Speed and Distance
- Boat and Stream
- Ratio and Proportion
- Mixtures and Allegations
- Age
- Simple Interest
- Compound Interest
- Mensuration
- Algebra
- Trigonometry
- Height and Distance
- Geometry
- DI (Bar Graph)
Reasoning Syllabus for SSC CHSL
- Series
- Sequence
- Directions
- Analogy
- Odd One Out
- Statement and Conclusions
- Coding-Decoding
- Mathematical Operations
- Matrix
- Blood Relation
- Mirror Image
- Water Image
- Venn Diagram and Syllogism
- Paper Folding
- Verbal and Non-verbal Miscellaneous Topic.
SSC CHSL English Syllabus
- Comprehension
- Fill in the Blanks
- Error Detection
- Sentence Improvement
- Sentence Rearrangement
- Spelling Correction
- Phrase Substitution
- Idioms and Phrases
- Synonyms
- Antonyms
- Grammar
- Active Passive
- Direct Indirect
- Cloze Test Passage
SSC CHSL General Awareness Syllabus
- Polity
- Geography
- Economics
- History
- Static GK
- Current Affairs
- Science
- Physics
- Chemistry
- Biology
- Computer
Best Book for SSC CHSL Maths Preparation
एसएससी सीएचएसएल के लिए गणित का सभी बेस्ट बुक सूची नीचे दिया गया है आप अपने इच्छा अनुसार जो अच्छा लगे उसे ले सकते है और ध्यान रहे प्रीवीअस ईयर प्रैक्टिस सेट जरूर ले|
- SSC Mathematics Solved Papers by Kiran Publication
- Rajesh Verma Objective Arithmetic by Arihant Publication
- Gagan Pratap Sir Maths 8000+ TCS MCQ
- PINNACLE SSC MTS Book in Hindi
- SSC MTS Previous Years Questions Math Solved by Kiran Publication
Best Book for SSC CHSL Reasoning
जनरल रिजनिंग से 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते है और हमने रिजनिंग से संबंधित कुछ बुक के बारे में नीचे सूची शेयर किया है जो टॉपर भी सलाह देते है इसलिए आप इसमे से कोई भी एक बुक ले सकते है|
- Arihant Master Reasoning Verbal, Non-Verbal & Analytical
- PINNACLE SSC MTS Book with Previous Year Solved Paper
- Piyush Varshney Sir Reasoning Book in Hindi & English
SSC CHSL English Best Book
- Objective General English by S.P. Bakshi
- Word Power Made Easy by Norman Lewis
- A Mirror of Common Errors by Dr. Ashok Kumar Singh
- KD Campus English Book Volume 1
- BLACKBOOK of English Vocabulary
ऐसे अनेकों बुक अच्छे है लेकिन Grammar के लिए नीतू मैम या English by S.P Bakshi स्टूडेंट के बीच ज्यादा पढ़ा जाने वाला बुक है और वही Vocabulary की बात करें तो Black Book ठीक है|
Best Book for SSC CHSL General Awareness
सामान्य अध्ययन से कुल 50 मार्क्स का क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इसमे विभिन्न विषय से प्रश्न शामिल होंगे जैसे: इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान- भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्युटर, करंट अफेयर्स, विविध इत्यादि|
- BLACKBOOK of General Awareness (सामान्य जागरूकता)
- SSC MTS General Awareness Book by Kiran Publication
- PINNACLE GK GS Book for MTS
सामान्य अध्ययन के लिए Black Book का हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से मिल जाएगा आप अपने सुविधा अनुसार ले सकते है ऐसे बताए गए सभी बुक अच्छे है|
सारांश: जो छात्र/छात्रा 12वीं पास कर लिए है और SSC CHSL की तैयारी करना चाहते है या जो पहले से तैयारी कर रहे है सभी के लिए यह लेख महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाया है जैसे: SSC CHSL- Exam Patter, Syllabus, Best Book List, Preparation Strategy Tips इत्यादि जो स्टूडेंट्स के लिए हेल्पफूल है अतः आप इस आर्टिकल को कम्प्लीट पढ़ने के बाद तैयारी में लग जाए जरूर सफल होंगे| Best of Luck |
FAQ