April Current Affairs 2023 in Hindi
Monthly Current Affairs 2023: अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स वन लाइनर प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाया गया है सभी Competitive Students को ये करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर को जरूर पढ़ना चाहिए इस मंथली करंट अफेयर्स पोस्ट में प्रत्येक महत्वपूर्ण प्रश्न को शामिल किया गया है जो परीक्षा की दृष्टिकोण से Important है क्योंकि अब ऐसा कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं है जिसमे करंट अफेयर्स का प्रश्न न पूछा जाता हो|
April Current Affairs 2023 in Hindi
April 2023 Current Affairs: दोस्तों प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स पढ़ने से अच्छा है पूरे महीना भर का करंट अफेयर्स एकबार पढ़ लीजिए ऐसा मै इसलिए बता रहा हूँ की करंट अफेयर्स में माने तो पढ़ने के लिए बहुत कुछ है न माने तो कुछ भी नहीं है और Competitive Exams का सिलेबस बहुत बड़ा है अलग अलग विषय की तैयारी करनी पड़ती है सिर्फ current affair रोज पढ़ते रहेंगे तो और subject की तैयारी नहीं हो पाएगा|
इसलिए हमने आप सभी के परीक्षा और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए इस parikshatop.com वेबसाईट पर हर महीने पूरे करंट अफेयर्स का निचोड़ निकालकर वन लाइनर प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाता हूँ|
आपको जानकारी के लिए बता दूँ की अपने इस parikshatop.com साइट पर प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पिछले वर्ष का प्रश्नपत्र एवं सभी सब्जेक्ट का स्टडी मटेरियल पीडीएफ़ नोट्स भी अपलोड किया गया है जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते है और बेहतर परिणाम के लिए इस नोट्स की मदद पढ़ाई कर सकते है|
April 2023 One Liner Current Affairs in Hindi
अप्रैल 2023 से संबंधित Daily Current Affairs Question and Answer Update किए जाते है अलग अलग डेली करेंट अफेयर्स पढ़ने से अच्छा है यहाँ एक जगह हर रोज नया नया प्रश्नोत्तर तो पढ़ ही सकते है साथ ही एक नजर में पीछे का रिवीजन भी कर सकते है|
ये प्रश्नोत्तर आगामी सभी Competitive परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है जैसे: UPSC, SSC, Bank, Railway, BPSC, UPPSC, MPPSC, Other State PCS, SI, Constable & all other competitive exam. इस पोस्ट को डेली विज़िट करते रहे इसमें हर दिन नए नए प्रश्न एवं उत्तर Add किए जाते है जो Latest Update होता है|
Current Affairs April 2023 in Hindi
Q.) स्वच्छोत्सव 2023 में 1000 शहरों को कब तक 3-स्टार कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य है?
Answer:- अक्टूबर 2024 तक
Q.) किस राज्य में भारत का दूसरा बड़ा एवं दुनिया का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा?
Answer:- राजस्थान (राजधानी- जयपुर)
Q.) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किस मेले का उद्घाटन किया गया है?
Answer:- सेरीकल्चर मेला
Q.) ‘TATA पावर’ के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer:- प्रवीर सिन्हा
Q.) हाल ही में इंडियन रेलवे ने किस राज्य में 100 प्रतिशत रेल विधुतिकरण हासिल कर लिया है?
Answer:- हरियाणा
Q.) तापमान के मामले में भारत कौन से स्थान पर है ?
Answer:- 5 वें स्थान पर
Q.) फीफा रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Answer:- 101वें स्थान पर
Q.) नवीनतम बाघ जनगणना 2023 के अनुसार भारत में कितने बाघ है ?
Answer:- 3167 बाघ
डेली करंट अफेयर्स 2023
Q.) भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में किस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया हैं ?
Answer:- आम आदमी पार्टी
Q.) प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई जाती है उनका जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
Answer:- 1827 में महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ
Q.) किस बैंक ने व्यापारियों के लिए ‘डिजिटल दुकान’ व्यवसाय प्रबंधन समाधान पेश किया है ?
Answer:- एक्सिस बैंक
Q.) कौन सा IIT युवा 20 परामर्श की मेजबानी करेगा ?
Answer:- IIT कानपुर
Q.) किस राज्य के मिर्ची चावल को हाल ही में GI टैग मिला हैं ?
Answer:- बिहार
Q.) 17 से 19 अप्रैल 2023 तक कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की 12 वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई ?
Answer:- वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
Q.) फेमिना मिस इंडिया 2023 में 59वां संस्करण कहाँ हुआ ?
Answer:- मणिपुर
Q.) महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से 2022 महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
Answer:- डॉ. अप्पासाहेब धर्माधिकारी
Q.) किस देश की राजधानी में 58 वर्षों में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया?
Answer:- बांग्लादेश
Q.) स्वच्छ गंगा मिशन के लिए स्वीकृत 8 परियोजनाओ की लागत कितनी है ?
Answer:- 638 करोड़ रुपए