Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में 6400+ पद पर बंपर भर्ती Eligibility, Age Limit, Application Fee

Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में 6400+ पद पर बंपर भर्ती Eligibility Age Limit Application Fee, Delhi Police Constable New Vacancy 2023.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद पर नई वैकेंसी का घोषणा कर दिया गया है जिसके तहत कुल 6433 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे पुरुष के लिए 4310 सीट एवं महिला के लिए 2123 पद पर बहाली प्रक्रिया शुरू किया जाएगा| अगर आप भी दिल्ली पुलिस में जाने के लिए इच्छुक है तो सबसे पहले इसके योग्यता, उम्र सीमा आदि के बारे में जानना जरूरी जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है|

आपको बात दे की Delhi Police Constable पद के लिए इससे पहले 2020 में भर्ती किया गया था उसके बाद अब 2023 में नई वैकेंसी के तहत बहाल करने की घोषणा दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया है, इसमे जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को ये सभी जानकारी के बाद अपनी तैयारी में लग जाना चाहिए ताकि इसबार आपका एक सीट पक्का हो सके|

Must Read It: Top 60+ Upcoming Government Job Vacancy 2023 | बंपर वैकेंसी आनेवाली है, यहाँ जाने सभी भर्ती के बारे में डिटेल जानकारी-

Delhi Police Constable New Vacancy 2023 in Hindi

Delhi Police Constable Vacancy Detail

DP कांस्टेबल पद के लिए कुल रिक्त पद 6433 है जिसमे से सभी वर्ग के पुरुष के लिए 4310 सीट एवं महिला के लिए 2123 केलिए बंटित सीट है जिसका डिटेल जानकारी निम्न है|

Male Category Female Category
General 2,691 General 1,324
EWS 468 EWS 231
OBC 239 OBC 118
SC 673 SC 118
ST 239 ST 119
Total 4310 Total 2123

Selection Process

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पर पर नौकरी पाने के लिए सबसे पहले CBT Exam पास करना होता है, उसके बाद एग्जाम पास अभ्यर्थी का Physical Test होता है, Physical Pass Candidate का Medical Test होता है फिर अंत में Document Verification होता है उसके बाद फाइनल जॉइनिंग कारवाई जाती है|

Delhi Police Qualification

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक का शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Pass होना अनिवार्य है|

Delhi Police Physical

पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक योग्यता भी होना चाहिए, उसी प्रकार DP Constable बहाली के लिए कुछ शारीरिक योग्यता निर्धारित किया गया है जैसे: लंबाई, सीना आदि के योग्य होना चाहिए तभी आप इसके लिए Eligible हो पाएंगे|

  • General/OBC/EWS Male Candidate लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर होना चाहिए, वही अनुसूचित जाती एवं जनजातियों (SC/ST) पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर रहना चाहिए|
  • General/OBC/EWS Female Candidate लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होना चाहिए, वही अनुसूचित जाती एवं जनजातियों (SC/ST) महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर रहना चाहिए|
  • सभी वर्ग के पुरुषों का सीना मापा जाएगा, जबकि महिला अभ्यर्थी के लिए सीना नहीं मापा जाता है|

Age Limit

Delhi Police Constable Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए Students की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जाएगा, दिल्ली पुलिस भर्ती में उम्र सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा|

  • OBC Candidate को 3 वर्ष तक की उम्र सीमा में छूट दी जाएगी|
  • SC/ST कैटेगोरी के स्टूडेंट को 5 वर्ष का छूट दिया जाएगा|
  • OBC श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में 6 वर्ष तक की छूट दी जाएगी वही General or EWS श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को 3 वर्ष का उम्र सीमा में छूट दिया जाएगा|
  • Delhi Police में सेवनिवृत या मृत कर्मियों या एमटीएस के बेटे या बेटियों को 29 साल की उम्र तक की छूट दी जाएगी|
  • ऐसी महिला जो तलाकशुदा, न्यायिक रूप से अलग या विधवा है और पुनर्विवाह नहीं किया है तो वैसे महिला को 30 साल तक की उम्र में छूट दी जाएगी|

Application Fee

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क भी Pay करना पड़ेगा, आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा|

  • General/OBC/EWS:- Rs. 100/-
  • SC/ST:- Rs. 0/-
  • All Category Female:- Rs. 0/-

Important Dates

  • Official Notification:- March 1st Week
  • Apply Online Start:-1st Week March 2023
  • Apply Last Date:- Last week of March or First week of April

Delhi Police Vacancy 2023 in Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा पहले SSC बोर्ड द्वारा आयोजित करवाया जाता था लेकिन इसबार 2023 से दिल्ली पुलिस के तहत ही ये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, आप सभी इच्छुक एवं योग्य छात्र एवं छात्राओ अपने तैयारी को शुरू कर दे ताकि इस भर्ती के तहत आपका सेलेक्शन हो सकते|