Dr Ranjit Kumar Singh IAS Biography: Qualification, Age, Wife, Family, Net Worth | डॉ रंजीत सिंह आईएएस जीवन परिचय

Ranjit Kumar Singh IAS Biography: आईएएस अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह जीवन परिचय से संबंधित जानकारी जैसे: पढ़ाई, उम्र, फैमली, नेटवर्थ, लाइफस्टाइल इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गए है|

Ranjit Kumar Singh IAS Biography in Hindi

डॉ रंजीत कुमार सिंह आईएएस का जन्म बिहार में वैशाली जिला के देसरी गाँव में 7 फरवरी 1980 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ| इनका प्रारंभिक शिक्षा गाँव से ही पूरा हुआ और स्नातक की डिग्री बिहार के राजधानी पटना विश्वविद्यालय से प्राप्त किए और वे Ph.D. की डिग्री भी लिए फिर उन्होंने Civil Services की तैयारी करने लगे और 2008 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास करके अपने सपना को पूरा की और उन्हे Indian Administration Services (IAS) बना दिया गया और सबसे पहले उन्हे गुजरात कैडर मिल था|

Dr. Ranjit Kumar Singh IAS Biography 

Name Ranjit Kumar Singh
Date of Birth 07 February 1980
Birth Place Desari, Vaishali, Bihar
Religion Hindu
Caste Kurmi
Wife Name Misha Singh
UPSC Passing Year 2008
UPSC Rank 87

Ranjit Singh IAS Work 

कुछ साल गुजरात राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में सेवा देने के बाद अपने मूल राज्य बिहार लौट आए और उन्हे सीतामढ़ी जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया| नियुक्त होने के बाद इनके द्वारा सीतामढ़ी जिले में बहुत सारे विकास का कार्य किए जिसका सराहना किया जाता है और सीतामढ़ी को राज्य का पहला Open Defecation Free (ODF) बना दिए| परंतु अचानक उनका तबादला पंचायतीराज शिक्षा विभाग में कर दिया गया और अब फिर से उन्हे गुजरात में भेजा गया अभी वर्तमान में गुजरात में सेवा दे रहे है|

ये ड्यूटी के दौरान ग्राउन्ड लेवल निरीक्षण करना अधिक पसंद करते है क्योंकि वे काम हमेशा ईमानदारी के साथ करते है इसलिए जनता उन्हे सुपर मैन के रूप में भी देखना चाहती है| 

Ranjit Kumar Singh IAS Coaching 

डॉ रंजीत सिंह आईएएस बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है सरकारी पद पर होते हुए भी गरीब स्टूडेंट्स के लिए मिशन 50 नामक कोचिंग संस्थान चलाते है जिसके जरिए सिविल सर्विसेज/राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी मुफ़्त में करवाते है| वैसे-वैसे लगभग 2000 छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित करवा चुके है जो आर्थिक रूप से कमजोर थे और अभी भी यह कोचिंग चल रहा है|

Ranjit Singh IAS Award

अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहने और जिला को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य करने के लिए इन्हे कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| जब उन्हे गुजरात कैडर के लिए नियुक्त किया गया था तो इन्होंने खूब लगन से काम किए और नर्मदा जिले को ODF घोषित करवाने में योगदान था इसलिए उन्हे Gujarat Ratna से सम्मानित किया गया, फिर बिहार के सीतामढ़ी जिले को ODF घोषित करवाने में योगदान दिए उसके लिए भी अवार्ड मिला और ISI प्रमाणित कार्यालय के रूप में भी मान्यता दी गई|

रंजीत कुमार सिंह आईएएस को पुरस्कार ज्यादातर स्वच्छता में योगदान के लिए दिया गया क्योंकि स्वच्छ रखने के लिए इन्होंने बहुत सारे अच्छे कार्य किए है और अच्छे District Magistrate रहे जिसके लिए 2016 और 2017 में महात्मा गांधी स्वच्छ पुरस्कार, 2018 में महात्मा गांधी स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

Dr. Ranjit Kumar Singh IAS Wife

आईएएस रंजीत सिंह की पत्नी का नाम मिशा सिंह है और इनका विवाह प्रेमिका के साथ अरेंज मैरेज दिसंबर 2020 में हुआ था| जब वे अपने जूनियर को ट्रेनिंग देने जाते थे उस समय इनकी पत्नी Misha Singh इन स्टूडेंट रहा करती थी और वे Boss के रूप में अनेकों लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए जाते थे उसी दौरान प्रेम हुआ था| वैसे Dr Ranjit Kumar Singh IAS wife profession से राज्य प्रशासनिक अधिकारी है|

रंजीत सिंह आईएएस फैमली

इनके फैमली में अभी वर्तमान में पिता, माता, खुद, पत्नी और एक बेटा है| ये दोनों पति-पत्नी अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे है|

IAS Ranjit Singh UPSC Marksheet

Phase I Written 185.66
Phase I Assessment 145
Phase II Assessment 157
Phase I District Training 144
FC Written Total 95.67
FC Assessment 86
UPSC Marks 1328
Total Marks 2142.53
Rank 87

FAQ

Who is IAS Ranjit Singh?

Dr. Ranjit Kumar Singh IAS is the DM of Gujarat Cadre and he belongs to bihar vaishali district, He runs his academy called Mission 50.

What is the rank of Dr Ranjit Kumar Singh in UPSC?

Rank 87

Who is Dr Ranjit Singh IAS wife?

Misha Singh

Dr Ranjit Kumar Singh IAS wife profession

State administrative Officer

Dr Ranjit Kumar Singh, IAS Coaching

Mission 50 in Patna

Leave a Reply