Khan Sir Success Story in Hindi: खान सर पटना वाले एक ऐसा नाम जिसे सभी प्रतियोगी छात्र/छात्रा तो जानते ही है लेकिन उस स्टूडेंट्स के माता-पिता सहित अन्य लोगों के लिए भी पहचान की कोई मोहताज नहीं है| हाँ वही खान सर जो एकबार What is the real name of Khan Sir? को लेकर ट्रोल हुए थे, उस समय भी इनके पक्ष में करोड़ों लोग खड़े थे की किसी टीचर का कोई जाति/धर्म/नाम से नहीं तौला जाता है|
कबीर दास जी की एक दोहा सही बैठता है इनके ऊपर की जाति न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान मोल करो तलवार का जो पड़ा रहत दो म्यान, खान सर ऐसे ही नहीं करोड़ों लोगों के गुरु बने बल्कि उनके पास ज्ञान का भंडार है या कइयों स्टूडेंट के द्वारा बोल जाता है खान यू ही नाम नहीं है इनके पास ज्ञान का ‘खान’ हैं| तो आइए जानते की इतनी कम उम्र में इनकी सफलता का रह क्या है?
खान सर का पढ़ाई और लक्ष्य क्या हैं?
इनकी फेमस होने की कहानी से थोड़ा पहले की बात बताते है ताकि आपको अच्छे से समझ में आएगा इनकी सफलता की कहानी, देखिए दरअसल ये मूल निवासी उत्तर प्रदेश राज्य के है, अपना बेसिक शिक्षा यूपी के गोरखपुर से पूरा किए और अपना स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से कम्प्लीट किए|
उनका सपना था की सेना में जाकर देश सेवा करें लेकिन मेडिकल जांच के दौरान उनका हाथ कुछ टेढ़ा होने की वजह से उन्हे बाहर कर दिया गया, फिर उस समय मन में ठान लिए थे की सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका नहीं मिला तो शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को कम फीस में पढाकर सेवा करने का भाव मन में आया, उसके बाद पटना स्थित एक दूसरे कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किए|
खान सर फेमस टीचर कैसे बने?
दूसरे कोचिंग में पढ़ाने के दौरान उस संस्थान को छोड़कर अलग अपना खुद का इंस्टिट्यूट खोलने का फैसला लिए फिर अपना संस्थान Khan GS Research Center के नाम से ओपन किए जो धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू हुआ की कुछ व्यक्ति द्वारा उनका विरोध किया जाने लगा क्योंकि वे कम फीस में बच्चों को पढ़ा रहे थे| उसी दौरान उनके कोचिंग इंस्टिट्यूट में काम कर रहे स्टाफ द्वारा काम में गरबड़ी होना शुरू हो गया और टेबल, बेंच आदि को बेच दिया गया था| फिर उनके पास न तो बेंच/टेबल/कुर्सी बचा और न ही पैसा था की वे फिर से उसे खरीद सके और अपने कोचिंग को फिर से शुरू कर सकते थे बस उनके पास सिर्फ स्टूडेंट का साथ था|
कुछ समझ नहीं आ रहा था वे गंगा तट के किनारे जाकर काफी चिंतन करते थे और घर वापस लौटने के बारे में सोचने लगे लेकिन Khan Sir के पास किराया के लिए भी पैसा नहीं था की वे अपने घर लौट सके इसी बीच उनका एक दोस्त कुछ आर्थिक सहयोग देकर फिर से कोचिंग शुरू करने का सलाह और हिम्मत दिया और वे फिर से इंस्टिट्यूट ओपन किए फिर से वही हुआ जैसे ही उनके क्लास में बच्चों की भीड़ लगने लगा तब उनके कोचिंग संस्थान में बमबारी हुआ, कोचिंग में बम फेका गया जिससे नुकसान भी हुआ| लेकिन अब वो हार नहीं मानने वाले थे क्योंकि स्टूडेंट का सपोर्ट मिलता शुरू हो गया तब उनका भी हौसला बढ़ने लगा और इसी तरह वे आगे बढ़ने लगे|
इसी दौरान जैसा की हम सभी जानते है 2020 में कोरोना महामारी आया है जिससे सभी लोगों जा रोजी/रोजगार, दुकान, कोचिंग, स्कूल इत्यादि बंद होने लगा था उसी दौरान Khan Sir Offline Coaching भी बंद हो गया था, अब पढ़ाने और बच्चों से जुड़ने का एक ही रास्ता दिखा वो भी Digitally तरीके से जुड़ने का और वो था YouTube और उसपर भी खान सर को चैनल बनाने नहीं आता था और उसके बारे में कोई टेक्निकल जानकारी भी ज्यादा नहीं था फिर भी थोड़ा बहुत सीखकर अपने ऑफलाइन कोचिंग के नाम से ही Khan GS Research Center YouTube Channel बनाए उसपर क्लास लेना शुरू किए और जब क्लास लेते थे तो उन्हे देखने वाले स्टूडेंट की संख्या ज्यादा नहीं था क्योंकि उस समय उन्हे अनलाइन लोग ज्यादा जानते नहीं थे लेकिन फिर क्लास के साथ में इन्होंने देश विदेश के हो रहे करंट मुद्दों के बारे में डिटेल जानकारी देने लगे और अलग अंदाज में समझाने लगे धीरे-धीरे उनके विडिओ को सभी लोग शेयर करने लगे और लोगों को पसंद भी आने लगा क्योंकि उनका समझाने अंदाज ही निराला था ऐसा कोई टॉपिक ही नहीं होता है था वो समझाए और समझ में न आए|
फिर इसी तरह लोग पसंद करने लगे और उनका हर एक वीडियो वायरल होने लगा और सभी YouTube Channel पर सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लगे और फिर उन्होंने अपना एक Online Learning App Launch किया और बहुत ही कम फीस में बच्चों को ऑनलाइन एप के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिए\ और अब उन्हे बच्चों का प्यार इतना मिला की वे आगे की ओर बढ़ते गए फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे और आज छोटे से छोटे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य अध्ययन के बारे में पढ़ना हो या Civil Services UPSC की तैयारी करना हो सभी स्टूडेंट्स के लिए कम फीस में अपना टीम बनाकर कोर्स शुरू किए हुए है| और अब इतना सफल व्यक्ति बन गए है की देश के बड़े-बड़े शो में उन्हे बुलाया गया है जैसे: Kapil Sharma Comedy Show, Vivek Bindra, Sandeep Maheshwari, Josh Talks अब वे देश के साथ-साथ विदेशों में भी फेमस है|
Khan Sir Biography
Real Name | Faizal Khan |
Famous Name | Khan Sir Patna |
Profession | GS Teacher |
Birth Place | Uttar Pradesh |
Age (as of 2023) | 28 |
Qualification | M.sc |
Coaching Name | Khan GS Research Center |
Wife | Not Married |
Net Worth | Not Known |
Khan Sir Social Media Account & Contact Details
YouTube Channel | Khan GS Research Center (20M+ Subscriber) |
APP Name | Khan Sir Official (5M+ Download) |
Website Name | khanglobalstudies.com |
Twitter Handle | @khansirpatna (580K+ Followers) |
Facebook Page | @khangsresearchcenter (295k+ Followers) |
Contact Details | 8757354880, 8877918018 |
Offline Coaching Adress | Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006 |
Khan Sir Net Worth
इनके संपत्ति के बारे में सभी जानकारी तो नहीं मालूम है लेकिन जानकारी के मुताबिक आप कमाई का अंदाज लगा सकते है|
YouTube | 20M+ Subscriber |
APP for Online Course | 5M+ Downloads |
Offline Coaching | 3k-5k+ Students |
Book | All Subject GS Book |
Car Collection | TATA |
मदद | खान सर अनाथ आश्रम में दान भी देते है और कुछ स्टूडेंट को निःशुल्क शिक्षा भी देते है| |
सारांश: आपने इस खान सर की कहानी के माध्यम से जाना की इंसान को कितना भी तकलीफ आए आगे बढ़ सकता है और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है बस उस दुख की घरी को अवसर मानकर स्वीकार करके संघर्ष करते रहना चाहिए, जिंदगी अचानक कही से भी मोड़ ले सकती है और सफल बन सकते है, वो कहते है न की “रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समुन्द्र भी आएगा, थक कर ऐसे मत बैठ ये मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा” इसलिए आप जिस स्थिति में भी है मेहनत करते रहे | धन्यवाद 🙏 |