खुद का रोजगार या बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं है तो PMEGP के तहत वस्तु निर्माण संबंधी कामों के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है एवं सेवा क्षेत्र संबंधी कामों के लिए 20 लाख तक का लोन ले सकते है जिसका प्रोसेस इस पोस्ट में स्टेप वाइज़ बताया गया है की PMEGP Loan के लिए कौन कौन Apply कर सकते है|
इस Loan Scheme शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छोटे Business Man या वैसे लोग जिसके पास Business करने का हुनर है लेकिन पूंजी नहीं होने की वजह से अपना व्यापार शुरू नहीं कर पाते है, तो इस तरह आप Minimum Interest Rate पर Sarkari Loan प्राप्त करके अपना कारोबार शुरू कर सकते है|
PMEGP Loan Yojana Highlights
Article Name | |
PMEGP Full Form in Hindi | Prime Minister’s Employment Generation Programme (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में कितना लोन मिलता है? | 10 लाख से 50 लाख रुपए तक |
लोन कहां से मिलेगा? | PMEGP Bank List | सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक जैसे: SBI, BOB, PNB, UBI etc. and सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से, सहकारी बैंक(राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी से अनुमोदित), Private क्षेत्र के प्रमुख बैंक (राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी से अनुमोदित), Small Industries Development Bank of India (SIDBI). |
पीएमईजीपी लोन कैसे प्राप्त करें? | PMEGP Apply Online and Verification |
PMEGP के लाभार्थी कौन है? | शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है| |
PMEGP Project Subsidy | 15%-35% |
पीएमईजीपी लोन पर ब्याज दर क्या हैं? | PMEGP योजना के तहत ब्याज दर 11 से 12% के बीच होती है| |
PMEGP Loan के फायदे
इस लोन योजना के तहत अनेकों फायदा देखने को मिलेगा,
- अपने बिजनेस की लागत का सिर्फ 10% हिस्सा जमा करना होगा|
- महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को मात्र 5% ही खुद जमा करना पड़ता है|
- लोन की पात्रता के हिसाब से लोन के 15% से 35% तक सब्सिडी दिया जाता है यानि सरकार खुद चुकाती है और बाकी पैसा आपको निर्धारित समय और किस्तों में खुद चुकानी पड़ती है|
प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMEGP) का उद्देश्य क्या है?
यह एक सरकारी लोन है जो की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओ को खुद का बिजनेस शुरू करने एवं छोटे कारोबारी को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन मिलता है, 1 जून 2022 से सरकार से Manufacturing Unit/Project के लिए पजले 25 ;लाख रुपए ही उपलब्ध करवाती थी लेकिन अब इसका लिमिट बढ़ाकर 50 लाख तक कर दिया गया है ईसी तरह Service Sector के लिए पहले 10 कह रुपए दिया जाता था लेकिन अब बढ़ाकर इसे 20 लाख रुपए कर दिया गया है PMEGP के मुख्य उद्देश्य निम्न है-
- जो पढ़े लिखे युवा बेरोजगार है और पैसे नहीं होने की वजह से अपना कारोबार नहीं कर पाते है उनके लिए ये सबसे बेहतर मौका है|
- वैसे लोग जिनके पास पहले से छोटा कारोबार है और उसे बढ़ाना चाहते है तो आप लोन लेकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ सकते है|
- बेरोजगारी दूर करने के लिए ताकि नए बिजनेस मैन आगे आएंगे और नया प्रोजेक्ट शुरू करके रोजगार पैदा करेंगे जिससे बेरोजगारी दर कम होगा|
- ग्रामीण, छोटे एवं बड़े व्यापारी के साथ ही पारंपरिक कारीगर एवं बेरोजगार युवाओ को साथ लाना और आत्मनिर्भर को बढ़ावा देना|
- काम करने वालों की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण एवं शहरी रोजगार में बढ़ावा देने के लिए|
- और मुख्य उद्देश्य यह भी है की गाँव के लोग बेरोजगार होने की वजह से किसी दूसरे शहर में जाते है इससे स्थाई रोजगार मिल पाएगा|
Read More
बैंक ऑफ बड़ौदा से कम ब्याज दर पर लोन के लिए Apply करें-
सभी को फ्री में सिलाई मशीन दिया जा रहा है आप भी Apply करें-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लोन के लिए योग्यता
PMEGP Loan प्राप्त करने के लिए अधिक योग्यता की जरूरत नहीं है बस कुछ जरूरी पात्रता होना चाहिए जो निम्न है-
- कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है|
- लोन आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए|
- वैसे लोगों को Loan दिया जाएगा जो व्यापार शुरू करना चाहते है|
- भारतीय नागरिक होना चाहिए|
PMEGP के लिए आवश्यक दस्तावेज
Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP) Loan Apply करने लिए कुछ महत्वपूर्ण कागजात होने चाहिए जो नीचे बताया गए है|
- ग्रामीण आवेदकों के लिए निवास/आवासीय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- Project Report: जो बिजनेस पहले से है या किसी नए बिजनेस की संरचना यानि रूपरेखा
- विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र अगर आप किसी विशेष संस्था या कोई Category में हो|
- शैक्षणिक/EDP (कौशल विकास ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/उद्यमिता विकास कार्यक्रम)
How to Apply for PMEGP Loan | PMEGP लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन के ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया निम्न है-
- सबसे पहलों आपको PMEGP के अधिकारिक वेबसाईट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना है|
- होम पेज पर जाने के बाद आपको PMEGP का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है|
- उसके बाद नया पेज ओपेन होगा|
- उस नए पेज पर Application for New Unit का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा|
- एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमे मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा|
- उसके बाद Save Applicant Data पर क्लिक करके सबमिट करना होगा|
- इसे आप प्रिन्ट करके निकाल कर इस फॉर्म को अपने kvic/KVIB या DIC दें जहां से आप लोन के लिए आवेदन किए है|
- अगर आपका प्रोजेक्ट सिलेक्ट हो जाएगा तो फॉर्म बैंक में भेज जाएगा आप अपने सभी दस्तावेज को बैंक में जमा करके वेरीफाई कर पाएंगे|
- फिर आगे की प्रक्रिया आको बैंक द्वारा बताया जाएगा की आगे क्या करना है की लोन अमाउन्ट आपके खाते में आ जाए|
Conclusion: अगर आप ग्रामीण या शहरी इलाका के बेरोजगार व्यक्ति है या आपके पास छोटे कारोबार है और आप उसे बड़ा करने के लिए पूंजी की कमी है तो आपके लिए यह मौका बेहतर है आप इस पोस्ट PMEGP Loan Detail के बारे में स्टेप वाइज़ बताया गया है आप इसे समझकर लोन प्राप्त कर सकते है और आप बिजनेस कर सकते है|