General Science MCQ in Hindi for Railway Group D Part -1 | रेलवे ग्रुप डी सामान्य विज्ञान पार्ट -1

Railway Group D General Science MCQ in Hindi, रेलवे ग्रुप डी क्विज टेस्ट, Railway Group D Science MCQ, RRB Group D Science Test, Science Quiz.

अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करते है तो आप अपनी क्षमता को जरूर जाँचे यहाँ टेस्ट दे सामान्य विज्ञान Science Questions का और जैसे ही Test Complete होगा उसके बाद आपके सामने तुरंत Result Show होगा जिसमे आप देख पाएंगे की इस Test मे आप कितना प्रश्न सही और कितना प्रश्न गलत किए और आपके गलत प्रश्न का सही जवाब क्या होगा आप आसानी से जानेंगे !

नीचे Start बटन पर क्लिक करके Test Start करे, और Time के साथ Test दे जैसे Online Exam होता है बिल्कुल उसी तरह-

0 votes, 0 avg
1085

General Science Online Test

यहां नीचे दिए गए 'Start' बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन टेस्ट शुरू करें, ध्यान रखे ये टेस्ट समय के साथ शुरू होगा|

Q.1) एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में प्रति 100 मी.ली रक्त में लगभग कितने ग्राम हीमोग्लोबिन पाया जाता जाता है ?
Q.2) सबसे छोटा जीवाणु (बैक्टीरिया) की लम्बाई कितनी होती है ?
Q.3) जीवमंडल की सबसे छोटी कोशिका माइकप्लाज्मा की लम्बाई निम्न में से कितनी होती है ?
Q.4) निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
Q.5) पृथ्वी को निम्न में से कौन सी परत सूर्य की 'अल्ट्रा वॉयलट' किरणों से बचाती है ?

दाढ़ी बनाने के लिए कम मे लेते है ?

Q.7) माचिस की तिल्ली पर निम्न में से किसका मसाला उपयोग होता है ?
Q.8) प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने के लिए निम्न में से किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
Q.9) निम्न में से कौन सा ग्रह हरे रंग का प्रकाश उत्सर्जित करता है ?
Q.10) विकसित होने पर रीढ़ की कुल हड्डियों की संख्या निम्न में से कितनी होती है ?
Q.11) कॉर्निया और लेंस के बीच की दूरी को निम्न में से क्या कहा जाता है ?
Q.12) रुधिर को थक्का बनाने में निम्न में से कौन-सी कोशिका सहायक होती है ?
Q.13) उच्च रक्त चाप मानव शरीर के कौन -से अंगो को प्रभावित करता है ?
Q.14) रक्त थक्का बनाने या स्कंदन में किस प्रोटीन की आवश्यकता होती है ?
Q.15) ग्रीन हाउस इफैक्ट के लिए निम्न में से कौन सी गैस प्रभावी होती है ?
Q.16) पसीने में निम्न में से कौन-कौन से पदार्थ होते है ?
Q.17) शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र में किस प्रोटीन का उपयोग होता है ?
Q.18) मानव शरीर में अमाशय कितने घंटे तक भोजन का संग्रह कर लेता है ?
Q.19) प्लाज्मा में उपस्थित मुख्य प्रोटीन निम्न में से कौन सी है ?
Q.20) मेढक अपने भोजन को पचाने में किस अम्ल का उपयोग करता है ?
Q.21) निम्नलिखित में से कौन पानी,का शुद्धतम रूप है ?
Q.22) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मानव शरीर के विकाश के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
Q.23) कौन-सा रक्त समूह सर्वदाता है, जो सभी रक्त समूहों को रक्त प्रदान कर सकता है ?
Q.24) निम्न में से किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?

 

Q.25) एक सामान्य मनुष्य के अग्नाशय में लगभग कितने लैंगरहैस द्वीप होते है ?

Your score is

The average score is 50%

0%

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply