RRB Group D Result Date 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा रिजल्ट तारीख यहाँ से देखे, RRB Group D Result 2022 PDF Download, RRB Group D Result List 2022, RRB Group D Result PDF.
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा सफलता पूर्वक खत्म होने के बाद अब Answer Key भी जारी कर दिया गया है जिसके कारण बहुत सारे छात्रों को चिंता भी देखने को मिल रहा है की आखिर ग्रुप डी का कितना cut off जाएगा, आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट कब आएगा क्या मेरा रिजल्ट हो पाएगा कितने छात्र तो यूट्यूब टीचर का cut off का वीडियो देखकर और अलग अलग सोचने लग गए है|
RRB Group Result Kab Aayega 2022
आपको जो पढ़ना था पढ़े आपको जितना railway group d की तैयारी में जो दम लगाना था लगा दिए अब सीधा railway group d बोर्ड के ऊपर छोड़ दीजिए की क्या कट ऑफ जाएगा नहीं तो जितना सोचेंगे उतनाही ये चिंता सताएगी और आगे भी अपना तैयारी सही से नहीं कर पाएगा|
railway group d में काफी रिजल्ट देखने को मिलेगा क्योंकि ये normalization करना बाकी है इसके बजह से rrb group d result काफी प्रभावित देखने को मिलता है जैसा की आप पिछले railway group d वैकेंसी और रिजल्ट देखे तो इसलिए इतना पहले से railway group d result के बारे में सोचकर निराश न हो अपना आगे की तैयारी को जारी रखे रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा आप पूरा पढ़कर रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें|
Railway Group D 2022 Result PDF
इतना दिन बाद railway group d का परीक्षा हुआ जिससे छात्रों को काफी नुकसान है ये सब जानते हुए भी आपने परीक्षा दिया ये बहुत बड़ी हिम्मत और धैर्य की बात है बस उसी तरह भरोसा बनाए रखे आपका रिजल्ट भी जरूर होगा क्योंकि आपने इतना 3 साल से अधिक तैयारी किया है|
railway group d में कुल वैकेंसी की बात करें तो 1 लाख 3 हजार से अधिक पदों के लिए फॉर्म अप्लाई किया गया था जिसके लिए 1 करोड़ 15 लाख छात्रों ने फॉर्म भरे लेकिन railway group d exam में सिर्फ 60% स्टूडेंट ही पहुँच पाए इसका सबसे बड़ा कारण था इतना देरी से railway group d परीक्षा होना और दूसरा कारण ये भी हो सकता है की कितने स्टूडेंट्स का अलग अलग भर्ती में चयन हो गया होगा|
Railway Group D Result Date 2022
अगर railway group d परीक्षा की फाइनल रिजल्ट की बात करें तो ये दिसंबर के पहली सप्ताह में आने की संभावना है क्योंकि कुछ दिन पहले रेलवे बोर्ड के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था जिसमे साफ साफ लिखा हुआ था की दिसम्बर तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करके जनवरी से फिज़िकल करवाना तय है और मार्च से जून तक फाइनल जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा|