12th ke Baad Kya Kare Arts Student: 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? क्या -क्या कैरियर ऑप्शन हैं जाने डिटेल में

12th ke Baad Kya Kare Arts Student: कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम से पास किए स्टूडेंट है और सोच रहे है अब आगे कौन-सा कोर्स कर सकते है क्या क्या कैरियर विकल्प हो सकते है, अब सोचना बंद कीजिए क्योंकि आप बिल्कुल सही वेबसाईट पर आए है इस आर्टिकल के माध्यम से 12वीं के बाद क्या करें आर्ट्स स्टूडेंट? इसका जवाब पूरे डिटेल में आप पढ़ सकते है|

12th ke baad kya kare arts student

बहुत ऐसे स्टूडेंट भी होंगे जो जानकारी के अभाव के कारण सोचते होंगे की आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए ज्यादा विकल्प नहीं होते है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आइए विस्तार से जानते है की Courses after 12th Arts, 12th Arts ke Baad Govt Job List12th Arts ke baad Diploma Course इत्यादि के बारे में|

12वीं आर्ट्स के बाद कौन-सा कोर्स करें?

क्लास 12 की पढ़ाई किए आर्ट्स वाले स्टूडेंट के लिए कुछ सामान्य डिग्री और प्रसिद्ध कोर्स के बारे में बात करते है तो ऐसे बहुत सारा कोर्स देखने को मिलेगा की उसे 12वीं आर्ट्स वाले छात्र/छात्रा कर सकते है अब उनके ऊपर निर्भर करता है की उनका रुचि किस कोर्स को करने में है और आगे क्या करना चाहते है हमने यहाँ कुछ प्रमुख कोर्स का लिस्ट दर्शाये है जिसे पढ़े और अपने करियर विकल्प के बारे में सोचे|

Course Name Course Full Form Course Duration
BA Bachelor of Arts (Degree Course) 3 Years
BBA Bachelor of Business Administration 3 Years
Integrated Law Course BA+LLB 5 Years
B.J.M Bachelor of Journalism and Mass Communications 2-3 Years
BMS Bachelor of Management Science 3 Years
BFA Bachelor of Fine Arts 3 Years
B.H.M Bachelor of Hotel Management 3 Years
B.E.M Bachelor of Event  3-4 Years
Graphic Design ….. 1-2 Years
B.El.Ed. Bachelor of Elementary Education 4 Years
B.F.D Bachelor of Fashion Designing 4 Years
B.M.M Bachelor of Mass Media  

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती हैं?

कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम के कुछ छात्र आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स के बारे मए सोचते है है तो कुछ स्टूडेंट यह भी सोचते है की आर्ट्स लेने से क्या बनते हैं? और 12वीं आर्ट्स के बाद क्या-क्या कर सकते है जैसे अनेकों प्रश्न आते रहते है तो कोर्स के बारे में तो जानकारी ऊपर दिया गया है और जॉब/नौकरी से संबंधित जानकारी नीचे दिया गया है इसे पढ़े एवं जाने की आर्ट्स पढ़ने से कौन-सी नौकरी मिलती हैं?

  • शिक्षक 
  • होटल मैनेजमेंट 
  • पत्रकार 
  • ग्राफिक डिजाइनर 
  • वकील 
  • विभिन्न विभाग में सरकारी नौकरी
  • फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर 

Arts विषय से पढ़कर ऊपर बताए गए विभाग में नौकरी पा सकते है इसके लिए स्पेशल कोर्स करना होगा जो ऊपर बताया गया है|

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

Class 12th की पढ़ाई कम्प्लीट करने की बाद कुछ ऐसे स्टूडेंट्स होते है जो आगे और उच्च स्तर की पढ़ाई करने की इच्छा रखते है तो कुछ आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से या किसी अन्य कारणों के आगे पढ़ाई करने की इच्छा नहीं रखते है और जॉब के लिए 12th Arts ke baad Diploma Course के बारे में सोचते है ताकि कुछ सालों में पढ़ाई करके कही जॉब पकड़ ले|

जो स्टूडेंट 12वीं के बाद डिप्लोमा करके अच्छा नौकरी पाना चाहते है तो आप निम्न कोर्सों में से अपने रुचि के अनुसार सेलेक्ट करे और पढ़ाई करके जॉब पा सकते है|

Diploma in 3D Animation Diploma in Photography Diploma in Foreign Language
Diploma in Digital Marketing Diploma in Tourism Computer Course

FAQ

Q.) 1 Year Diploma Courses After 12th Arts?

Multimedia, Photography, Travel and Tourism, Marketing and Advertising, 3D Animation, Interior Designing etc.

Q.) आर्ट्स के बाद कौन सी जॉब होती हैं?

आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद आपके लिए अनेकों जॉब करने का विकल्प खुला हुआ आप अपने रुचि के अनुसार किसी भी जॉब को सेलेक्ट करके उससे संबंधित कोर्स करके जॉब पा सकते है|

Leave a Reply