12th ke Baad Kya Kare Science Student: 12वीं साइंस के बाद क्या करें? यहाँ जाने डिटेल जानकारी हिन्दी में

12th ke baad kya kare Science Student: कक्षा 12वीं पास करने के बाद सभी स्टूडेंट्स के मन में कैरियर को लेकर चिंता बढ़ते लगता है की अब हमे क्या करना चाहिए जिससे बेहतर भविष्य का निर्माण हो, ऐसे देखा जाए तो कोर्स बहुत सारा है जिससे स्टूडेंट काफी कन्फ्यूज़ रहते है क्योंकि उन्हे सभी कोर्स फायदे सुनने के बाद अच्छा ही लगता है इसी कॉनफ्यूजन को दूर करने के लिए इसके बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाया गया है तो आप इसे पूरा आवश्य पढ़े ताकि सही फैसला ले पाएंगे| इस लेख के जरिए बताया गया है की साइंस वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद क्या करें?, 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा हैं?|

12th ke baad kya kare science student in hindi

क्लास 12 में विज्ञान को ग्रुप में बांटकर पढ़ते है जैसे: Science PCM (Physics, Chemistry and Math), Science PCB (Physics, Chemistry and Biology) Science PCMB (Physics, Chemistry, Maths and Biology) अपने रुचि के अनुसार इसमे से किसी एक ग्रुप को चुनकर अपनी पढ़ाई करते है, तो आइए जानते है की साइंस लेकर क्या बन सकते हैं? और 12वीं साइंस के बाद मुझे कौन सा कैरियर चुनना चाहिए? ये सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से समझने के लिए यह पूरा लेख जरूर पढ़े|

साइंस वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद क्या करें?

अगर कोई भी स्टूडेंट 12th ke baad kya kare Science Student इसका जवाब एक लाइन में चाहेंगे तो नहीं मिलेगा क्योंकि इसके तहत बहुत सारे कोर्स और कैरियर विकल्प होते हैं आपको सबसे ज्यादा सोचने, विचारने और फैसला लेने की आवश्यकता है की आपको किस क्षेत्र में जाना अच्छा लगता है आपका लक्ष्य क्या है आपके पढ़ाई में रुचि के ऊपर भी निर्भर करता है इसलिए सबसे पहले आप सोचे की आपके मन में क्या बनने और क्या करने का जुनून है जैसे ही इसका जवाब मिलेगा फिर आपका संदेह लगभग खत्म हो जाएगा|

और हाँ ऐसा कभी नहीं सोचे की ये कर लेते तो अच्छा रहता और वो कर लेते तो अच्छा रहता बस इतना सोचे की आपको क्या करने में रुचि है उसी में आप बेहतर भविष्य बना सकते है सभी क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है बस आपको उसमे रुचि रहना चाहिए, यह सोचते समय ध्यान रखे की किसी दूसरे को देखकर अपने लक्ष्य निर्धारित न करें क्योंकि करना आपको ही होगा थोड़ा देर के लिए बता तो देंगे की ये अच्छा है वो अच्छा लेकिन जब उसमे आपको रुचि ही नहीं रहेगी तो बाद में पछतावा के अलावा कुछ नहीं मिलेगा इसलिए अपने बारे में खुद डिसाइड करें| जो आपको अच्छा लगे उसके बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करें| ऐसे हमने 12th ke baad kya kare Science Student यहाँ सभी जानकारी दिया है आप इसे पढ़कर भी जान सकते है|

साइंस लेकर क्या बन सकते हैं?

सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल है की 12th Science ke baad kya ban sakte hai इसका एक ही जवाब है कैरियर सिर्फ 12वीं साइंस पास करने से नहीं डिसाइड हो सकता है बल्कि डिसाइड इससे होगा की आप बनना क्या चाहते है वो बन सकते है बसरते उसके लिए अब अगला कदम उसी क्षेत्र मे बढ़ाना होगा ऐसे आपको जानकारी के लिए बता दे की आप जो चाहेंगे वो बन सकते है साइंस एक ऐसा स्ट्रीम है अब यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका ग्रुप कौन-सा था ऐसे सभी ग्रुप के बारे में जानकारी दिया गया है आप इसे आवश्य पढ़े|

  • Engineer
  • Doctor
  • Scientist
  • Computer Specialist
  • Architecture
  • Lawyer
  • Teacher
  • Designer
  • Pitot

12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा हैं?

सभी कोर्स अच्छे ही होते है बस इतना समझिए की अब कैरियर बनाने के लिए आपके पास ऑप्शन ही ऑप्शन नजर आएंगे, सभी ग्रुप PCM, PCB or PCMB से जुड़े कोर्स के बारे में जानिए की किस ग्रुप के छात्र कौन-सा कोर्स कर सकते है इससे भी आपको आइडिया लगेगा और रुचि के अनुसार आप इसका फसल भी कर पाएंगे की 12th Science ke baad sabse achha course kaun sa hai कोर्स बहुत सारा है लेकिन स्टूडेंट सभी कोर्स तो नहीं कर सकता है कोई एक ही कोर्स करेगा इसलिए सभी कोर्सों का लिस्ट दिया है ताकि आप इससे चुन सकते है और अपने Interest के आधार पर 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है इसके बारे में जान सकते है|

कक्षा 12वीं के बाद गणित के छात्र क्या करें? | 12th ke baad kya kare science student PCM

12th ke baad kya kare maths students: कक्षा 12 PCM यानि फिज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम से जुड़े सभों कोर्स लिस्ट आपके सामने है गणित स्ट्रीम के छात्र सिर्फ मेडिकल कोर्स छोड़कर सभी कोर्स कर सकते है जो साइंस के अंतगर्त आता है इसे पढ़े उसके बाद अपने रुचि के अनुसार फैसला करें की हाँ मै इस कोर्स को करके अपना अच्छा भविष्य का निर्माण कर सकता हूँ तो उसे चुनिये और उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा करें की उसे करने के बाद क्या-क्या कर सकते है उसे पढ़ने के लिए कितना फीस लगेगा, कितना समय लगेगा, सबसे अच्छा कॉलेज, बेहतर शिक्षक आदि के बारे में जाने ताकि आप आगे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई कर पाएंगे|

  • Engineering
  • B.Sc (Bachelor of Science) Degree
  • B.A (Bachelor of Arts) Degree
  • BCA (Bachelor’s in Computer Application)
  • B.com (Bachelor of Commerce)
  • B.Tech/ B.E (Engineering)
  •  B.Arch (Architecture)
  • B.Des (Design)
  • LLB (Law)
  • Media or Journalism Course
  • CA Program
  • Film/Television
  • Hotel Management
  • Designing Course
  • Fashion Technology
  • Environmental Study
  • D.el.ed (Teaching)
  • Travel and Tourism
  • CWA Program
  • Integrated M.sc

कक्षा 12वीं के बाद जीवविज्ञान के छात्र क्या करें? | 12th ke baad kya kare science student PCB

12th ke baad kya kare Biology Student: क्लास 12 के बायोलॉजी विषय के छात्र यानि जो 12th में जीवविज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान से पढ़ाई किए होंगे वो स्टूडेंट इंजीनियरिंग छोड़कर लगभग सभों कोर्स कर सकते है जो विज्ञान से संबंधित कोर्स में शामिल होता है वो सभी कोर्स का लिस्ट दिया गया है जिसे पढ़कर आप Class 12 PCB Course के बारे में जाने और अपने रुचि के आधार पर फैसला करके आगे की पढ़ाई जारी रखे|

अधिकतर छात्र बायोलॉजी से इसलिए पढ़ाई करते है क्योंकि उनका सपना होता है Medical Field में जाना लेकिन कुछ कारण से आप मेडिकल क्षेत्र में नहीं जाना कहते है तो मेडिकल के अलावा भी आपके लिए अनेकों कोर्स है जो इस लिस्ट में शामिल है|

  • MBBS
  • BHMS (Homeopathic)
  • BAMS (Ayurvedic)
  • B.sc Nursing
  • B. Pharma
  • BDS
  • BUMS
  • B Vsc AH (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Biotechnology
  • General Nursing
  • Paramedical Courses
  • BMLT
  • BNYS
  • B.sc Degree
  • B.A Degree
  • Film/Television
  • Hotel Management
  • Designing Course
  • Fashion Technology
  • Environmental Study
  • D.el.ed (Teaching)
  • Travel and Tourism
  • CWA Program
  • Integrated M.sc
  • LLB (Law)
  • Media or Journalism Course

12th ke Baad Kya Kare PCMB Student

जो छात्र या छात्रा कक्षा 12 की पढ़ाई PCMB से किया है उनके लिए तो सबसे ज्यादा विकल्प है क्योंकि इसमे साइंस से जुड़ी दोनों मुख्य विषय शामिल है Mathematics, Biology, Physics and Chemistry तो ऐसे में आपको काफी सोच-समझकर फैसला करना होगा क्योंकि जिसके पास ज्यादा विकल्प होते है उन्हे चुनाव करने में अक्सर कॉनफ्यूज हो जाते है इसलिए अपने Interest के आधार पर चुने और उसी क्षेत्र से संबंधित कोर्स करें जिस क्षेत्र में आप जाना चाहते है|

  • MBBS
  • BHMS (Homeopathic)
  • BAMS (Ayurvedic)
  • B.sc Nursing
  • B. Pharma
  • BDS
  • BUMS
  • B Vsc AH (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Biotechnology
  • General Nursing
  • Paramedical Courses
  • BMLT
  • BNYS
  • Engineering
  • B.Sc (Bachelor of Science) Degree
  • B.A (Bachelor of Arts) Degree
  • BCA (Bachelor’s in Computer Application)
  • B.com (Bachelor of Commerce)
  • B.Tech/ B.E (Engineering)
  •  B.Arch (Architecture)
  • B.Des (Design)
  • LLB (Law)
  • Media or Journalism Course
  • CA Program
  • Film/Television
  • Hotel Management
  • Designing Course
  • Fashion Technology
  • Environmental Study
  • D.el.ed (Teaching)
  • Travel and Tourism
  • CWA Program
  • Integrated M.sc

Diploma Courses After 12th Science | 12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

जो स्टूडेंट उच्च शिक्षा के लिए या डिग्री का पढ़ाई नहीं करना चाहते है चाहे वो कारण जो भी हो क्योंकि बहुत सारे छात्र/छात्रा ऐसे होते है जिनका आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो चाहते है की कोई डिप्लोमा कोर्स करके जॉब करना तो आपके सभी साइंस स्टूडेंट्स के डिप्लोमा कोर्स का सूची लेकर आया हूँ जिसे कम्प्लीट करके अच्छा नौकरी पा सकते है|

Diploma in Engineering Diploma in Nutrition and Dietetics Any Foreign Languages
Diploma in Digital Marketing Diploma in Radiological Medical Lab Technology
Diploma in Interior Designing Diploma in Animation Hotel Management
Diploma in Advertising Educational Technology Event Management

इस लेख से हमने क्या सीखा?

वैसे छात्र/छात्रा जो कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए है और आगे उनके लिए कैरियर ऑप्शन क्या हो सकता है, कौन-कौन सा कोर्स कर सकते है, डिप्लोमा कोर्स क्या क्या है आदि के बारे में डिटेल व आसान भाषा में जानने और समझने को मिला| क्लास 12 पास करने के बाद किए जाने वाले कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यही से मिल गया अब फैसला लेना स्टूडेंट को है की कौन-सा कोर्स करना है और अपना कैरियर बनाने के लिए बेहतर विकल्प क्या हो सकता है| आप जिस क्षेत्र में जाए मन से पढ़ाई करें मै आपके उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हूँ|

TAG: 12th ke Baad Kya Kare Science Student PCM, 12th ke Baad Kya Kare Science Student PCB, 12th ke Baad Kya Kare Maths Student.

Leave a Reply