Best Courses After 10th: 10वीं के बाद बेस्ट कैरियर के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं? जाने डिटेल जानकारी हिन्दी में

Best Courses After 10th: 10वीं के बाद बेहतर कैरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं? जाने डिटेल जानकारी हिन्दी में

10वीं कक्षा के बाद क्या करें?

वैसे छात्र/छात्रा जो 10वीं पास कर लेते है तो अधिकतर स्टूडेंट्स के में एक ही सवाल आता है की 10th तो कम्प्लीट हो गया है लेकिन अब आगे कौन-सा कोर्स करू या क्या पढ़े की मेरा करियर अच्छा हो तो ऐसे में स्टूडेंट्स सही फैसला नहीं ले पाते है और अलग-अलग लोग विभिन्न कोर्स के बारे में बताने लगते है इससे छात्र/छात्रा सोच नहीं पाते है इसलिए हमने यह पोस्ट 10th ke baad kya kare तैयार किया है ताकि आप सभी स्टूडेंट्स डिटेल जानकारी यहाँ से प्राप्त करके सही डीसीजन ले पाएंगे और अपना अच्छा कैरियर के लिए रास्ता ढूंढ पाएंगे|

10th ke baad kya kare

10th के बाद लिया गया बेहतर फैसला ही आपके career को बेहतर बना सकता है क्योंकि यहाँ तक तो बोर्ड एग्जाम था अब आगे कैसे पढ़ेंगे जिससे आपका भविष्य अच्छा हो सके ये सोचना आपको ही है की आप किस क्षेत्र में आपण कैरियर बनाना चाहते है सबका अपना-अपना चॉइस होता है जैसे: डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, ऑफिसर और अन्य अलग अलग पोस्ट होता है जिसमे से यह पद को बड़ा माना जाता है| इस पोस्ट के माध्यम से यही बताया गया है की 10वीं के बाद क्या-क्या किया जा सकता है और 10वीं के बाद कौन-सा कोर्स कर सकते है किसकी पढ़ाई करने से क्या हो सकता है इत्यादि के बारे जिसे आप नीचे से पढ़कर पूरी जानकारी पा सकते है|

10th के बाद करियर ऑप्शन

इससे पहले 10वीं क्लास तक सभी विषय को साथ में ही पढ़ते है, लेकिन वही जब 10th Pass करते है और आगे की पढ़ाई की बात करते है तो 3 अलग-अलग कैटेगोरी में बट जाता है जैसे: Science, Commerce, Arts और कुछ अलग अलग प्रोफेशनल कोर्स भी होते है|

अब इसमे सोचना और विचार करना आपको है की आप 10th पास के बाद क्या करना चाहते है किस विषय को बेहतर ढंग से समझ सकते है और किसमे आपका रुचि है उसी विषय का चुनाव करके आगे की पढ़ाई के लिए फैसला कर सकते है ध्यान रहे की जब भी इसका चुनाव करें अपने रुचि और कैरियर के बारे में भी जरूर सोचे क्योंकि जो सब्जेक्ट को चुनेंगे उसके अनुसार ही अपना कैरियर बना सकते है|

10वी के बाद विषय का चुनाव कैसे करें?

मैट्रिक पास करने के बाद विषय का चुनाव किसी दूसरे के कहने से बिल्कुल भी नहीं करें इसका चुनाव अपने रुचि और करियर के आधार पर करें की आप भविष्य में क्या बनना चाहते है क्योंकि सभी विषय का Importance अलग-अलग है और सभी सब्जेक्ट अपने आप में बेहतर है ऐसा कभी न सोचे की साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट्स बड़ा नहीं कर सकते है आप जिस विषय के लिए पढ़ेंगे उसी क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते है|

हाँ आजकल साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक है लेकिन आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है क्योंकि अब सबके मन की अवधारणा खत्म हो रहा है की इससे कुछ बड़ा नहीं किया जा सकता है बस इतना समझ लीजिए सभी विषय अपने आप में महत्वपूर्ण हैं जिसका जानकारी दिया गया है किस विषय से किस क्षेत्र में कैरियर बना सकते है आप एक नजर में पढे और अपनी इच्छा अनुसार इसका चुनाव  करे|

10th के बाद विज्ञान (Science)

आप जहा रहते है उसके आस-पास पढ़ने वाले जायद स्टूडेंट्स साइंस के ही मिलेंगे क्योंकि यह सबसे दिमाग में सेट है की साइंस से ही कुछ बड़ा किया जा सकता है, हाँ हद तक यह सही भी है क्योंकि सभी के अभिभावक चाहते है की मेरा बच्चा कुछ बड़ा करें मेरे बच्चे का करियर बहुत अच्छा हो भविष्य उजाला हो इसके लिए वो चिंतित भी रहते है जिसके कारण साइंस के स्टूडेंट्स इतना ज्यादा देखने को मिलता है|

साइंस के स्टूडेंट्स के लिए अनेकों कैरियर विकल्प होते है जैसे; Medical, Engineering, Computer Science इत्यादि जैसे बड़े बड़े पोस्ट को पाया जा सकता है लेकिन इसका पढ़ाई भी कठिन होता है और इसमे खर्चे भी अधिक लगते है यह बात भी आपको सोचना चाहिए फिर फैसला लेना चाहिए| अगर आपकी रुचि साइंस पढ़ने में है और आपका आर्थिक स्थिति सही है तो आप इस विषय का चुनाव कर सकते है|

10वीं के बाद साइंस में कौन-कौन सा विषय हैं?

हमलोग 10th तक सभी को एक जगह Combine करके साइंस पढ़ते है लेकिन इसके आगे की पढ़ाई के लिए अलग-अलग सेक्शन में बांटा जाता है जो इस प्रकार है-

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology
  • Computer Science
  • Biotechnology etc.

आप जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है उसी अनुसार इसमें से विषय को सेलेक्ट करना होगा जैसे: अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते है तो Physics, Chemistry and Biology (PCB) से पढ़ाई करना पड़ेगा और इंजीनियरिंग में रुचि है तो Physics, Chemistry and Math (PCM)  से पढ़ना पड़ेगा और इसके साथ ही Language को भी चुनना पड़ता है|

10th के बाद विज्ञान (Arts)

10वीं के बाद आर्ट्स विषय के विद्यार्थी भले कम मिलेंगे लेकिन इसमे भी बहुत अच्छे-अच्छे कैरियर ऑप्शन है जैसे: शिक्षक, पत्रकार, साहित्यकार, समाज सेवा, कला और अन्य भी विकल्प है जिसमें अपना भविष्य बना सकते है|

10वीं के बाद आर्ट्स में कौन-कौन सा विषय हैं?

Arts के अंतगर्त निम्न सभी विषय आते है इसमें से अपने रुचि अनुसार Subject Combination बनाकर पढ़ाई कर सकते है|

  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Political Science (राजनीति शासत्र)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Psychology (मनोविज्ञान)
  • Sociology (समाज शास्त्र)
  • Philosophy (दर्शन शास्त्र)
  • Fine Arts (कला)
  • Music (म्यूजिक)
  • Sanskrit (संस्कृत)
  • Hindi (हिन्दी)
  • English (अंग्रेजी)
  • Physical Education (शारीरिक शिक्षा)

10th के बाद वाणिज्य (Commerce)

जो छात्र/छात्रा Charted Accountant (CA), Company Secretory, Banking, Business, Company आदि में कैरियर बनाना चाहते है वो इस कॉमर्स विषय को चुन सकते है और पढ़ाई कर सकते है इसमें भी अलगअलग सब्जेक्ट होता है जो नीचे दिया गया है|

  • Accountancy (लेखा कर्म)
  • Business Study (व्यापार अध्ययन)
  • Organization of Commerce (वाणिज्य का संगठन)
  • Mathematics (गणित)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Information Practices (सूचना प्रथाओं)
  • Statistics
  • English

10th के बाद Professional Course

जो स्टूडेंट का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो पढ़ाई में ज्यादा समय नहीं देना चाहते है वे स्टूडेंट्स के लिए प्रोफेशनल कोर्स एक बेहतर ऑप्शन है जो आज के समय में बहुत प्रसिद्ध है और धीरे-धीरे इसके स्टूडेंट्स भी बढ़ते जा रहे है इसके लिए आपको Science, Arts and Commerce विषय की पढ़ाई करने की कोई आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी|

बहुत सारे कोचिंग संस्थान और कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाते है जिसके लिए ज्यादा समय भी नहीं देना होता है और कम पैसा में कोर्स कम्प्लीट करके सिख सकते है, अगर आप मेहनत करके इसे अच्छे से करते है तो आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने समय कितना नॉलेज पा सकते है| नीचे विभिन्न कोर्स का नाम दिया गया है इसमे से अपने रुचि के अनुसार चुने और इसका कोर्स करके अच्छा जॉब पा सकते है| इसके लिए कोई ज्यादा पढ़ाई वाली डिग्री की आवश्यकता नहीं है|

  • ITI Course (आई टी आई)
  • Polytechnic Courses (पोलटेक्नीक)
  • Computer Course (कंप्युटर कोर्स)
  • Engineering (इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Civil
  • Diploma in IT
  • Interior Designing Course
  • Fire and Safety
  • Diploma in Arts etc.

10वीं के बाद सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, 10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स, 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स, 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स, 10 वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इत्यादि भी करके आप सीधे जॉब पा सकते है|

10th के बाद सरकारी नौकरी कैसे करें?

अगर आप 10th ke baad Government Job में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इसके लिए भी कई नौकरी है जिसमे सिर्फ 10पास अभ्यर्थी को भर्ती किया जाता है जिसमे से कुछ पद नीचे दिया गया है|

  • Indian Army
  • Constable Force (CRPF, BSF, Assam Rifles, SSB etc.)
  • State Government Job etc.

10th लेवल वैकेंसी राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा भी भर्ती निकाली जाति है जिसका आवेदन करके लिए जाने वाले परीक्षा को पास करके नौकरी पा सकते है और अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते है|

Final Word: इस आर्टिकल में 10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स एवं कैरियर से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है जो की बिल्कुल आसान भाषा में है उम्मीद है आप सभी स्टूडेंट्स इसको पढ़कर अच्छे समझ गए होंगे इससे आप अपने रुचि के आधार पर और इस जानकारी के आधार पर अब डीसीजन ले सकते है|

TAG: 10th ke baad kya kare, 10th ke baad kon sa course kare, 10th ke baad kon sa subject le, 10th ke baad kya kare job, 10th ke baad Government job, 10th ke baad science lene ke fayde, 10th ke baad commerce lene ke fayde, 10th ke baad arts lene ke fayde.

Leave a Reply