26 November 2021 Current Affairs in Hindi | 26 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स हिन्दी में

26 November 2021 Current Affairs in Hindi, 26 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स हिन्दी में, 26 November 2021 Current Affairs MCQ in Hindi.

Hello Friends,

आप सभी का स्वागत है ParikshaTop.com Site के Today Current Affairs Post में,

आज कि इस पोस्ट के माध्यम से 26 November 2021 Current Affairs Important Questions Answers With Explanations शेयर किया जा रहा है !

साथियों इस पोस्ट मे सिर्फ वही करंट अफेयर प्रश्न को शामिल किया जा रहा है जो आपके परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योकि आजकल पढ़ने को तो बहुत है लेकिन सब परीक्षा मे नहीं पूछे जाएंगे और न ही पूछे जाते है इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से Today One Liner Current Affairs Important Question Answer शेयर किया गया है पूरा जरूर पढ़े |

दोस्तों टू डे करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर को वन लाइनर के माध्यम से तैयार किया गया है ताकि आप Current Affair Questions को आसानी से पढ़ने के साथ-साथ याद भी कर सकते है या अपने Copy मे नोट कर सकते है जिसे आप अपनी Exam Time कम समय मे रिवाइज कर सके |

Daily Current Affairs Questions के साथ-साथ जितने भी Extra Point बताए जाते है उसे आप अच्छे से जरूर पढ़े ताकि एक प्रश्न के साथ उससे संबंधित अन्य जानकारी भी मिल सके |

26 November 2021 Current Affairs in Hindi | 26 November 2021 Current Affairs One Liner Questions in Hindi

Q.) हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम ट्राइबल आइकन तांत्या भील के नाम पर रखा गया है ?

Ans – पातालपानी रेलवे स्टेशन (इंदौर)

  • पातालपानी रेलवे स्टेशन (इंदौर) मध्यप्रदेश राज्य मे पड़ता है|
  • मध्यप्रदेश कि राजधानी – भोपाल
  • मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान
  • राज्यपाल – मंगुभाई सी. पटेल

Q.) हाल ही में किस मंत्री ने बच्चों के लिए भारत कि पहली वर्चुअल साइंस लैब लॉंच कि है ?

Ans – जितेंद्र सिंह

  • विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने CSIR जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए भारत कि पहली वर्चुअल साइंस लैब लॉंच कि है|

Q.) नवंबर 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस बैंक कि तेजस्विनी और हौसला योजनाओ कि शुरुआत कि ?

Ans – जम्मू कश्मीर बैंक

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 नवंबर 2021 को जम्मू कश्मीर बैंक कि तेजस्विनी और हौसला योजनाओ कि शुरुआत कि |
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न बैंको के 145 लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र भी सौपे |

Q.) 23-24 नवंबर 2021 को आयोजित भारत और इंडोनेशिया के बीच 37वें संयुक्त नौसेना अभ्यास का क्या नाम है ?

Ans – कोर्पेट

  • भारत और इंडोनेशिया के बीच 37वें संयुक्त नौसेना अभ्यास संस्करण में दोनों देशो के समुद्री गश्ती विमान भी भाग लेंगे |
  • गरुड़ शक्ति भारत और इंडोनेशिया सेनाओं के बीच एक द्विपक्षीए अभ्यास है |

Q.) 3 दिवसीय ‘आधार 2.0’ कार्यशाला का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?

Ans – अश्विनी वैष्णव

  • इसकी शुरुआत 23 नवंबर 2021 को नई दिल्ली में हुई थी |
  • अश्विनी वैष्णव वर्तमान मे भारत के रेलमंत्री है |

Current Affairs 2021 All Months PDF Download 

2021 Current Affairs All PDF Download – Click Here

जैसा कि आप सभी जानते है सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे Current Affairs से संबंधित प्रश्न पूछे ही जाते है इसलिए जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बन सकते है सभी इसी तरह डेली करेंट अफेयर्स के रूप मे आप सबके साथ शेयर किया जाएगा आप इसे जरूर पढ़े |

Leave a Reply