SSC MTS Best Book in Hindi and English | All Subject Best Book for SSC MTS

SSC MTS Best Book in Hindi and English: इस साल होने वाले एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए सबसे बेस्ट बुक लिस्ट बताए गए है वही बुक के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर अधिकतर स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास किए है और सेलेक्शन लिए है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और All Subject Best Book for SSC MTS के बारे में जाने|

SSC MTS Best Book pdf

सरकारी नौकरी करने का सपना तो बहुत स्टूडेंट के मन में रहता है इसलिए जब इसका नोटिफिकेशन आता है तब इसके लिए लाखों स्टूडेंट आवेदन करते है लेकिन सेलेक्शन तक सिर्फ कुछ स्टूडेंट ही पहुँच पाते है अर्थात जितना रिक्त पद होता है, और फाइनल सेलेक्शन भी वैसे ही अभ्यर्थी का होता है जो न केवल पढ़ाई करते है बल्कि उनका पढ़ने/तैयारी करने का रणनीति जबरदस्त होता है| तो आइए जानते है SSC MTS Best Book in Hindi and English के बारे में और साथ ही इसके Strategy को भी जाने|

SSC MTS के लिए तैयारी करने का टिप्स

परीक्षा कोई भी हो सफल सिर्फ वैसे अभ्यर्थी होते है जिनका पढ़ने/तैयारी करने का तरीका बाकी छात्र/छात्रा से अलग होता है| अच्छे लेवल की तैयारी के लिए Best Book List, Best Practice Set, Class, Guideline and अपना रणनीति पर भी आपका रिजल्ट काफी हद तक निर्भर करता है की आप कितना देर पढ़ाई करते है आप प्रैक्टिस कितना करते है Mock Test, Previous Year Question Practice करते है या नहीं अच्छे रिजल्ट पाने के लिए ये सभी का योगदान होता है|

एसएससी एमटीएस का तैयारी कैसे करें इसका जवाब है की ये विभिन्न चीजों पर डिपेंड करता है, जैसे: इसके लिए आप सबसे पहले SSC MTS Syllabus और SSC MTS Exam Pattern को अच्छे से जाने SSC MTS Previous Year Question Paper को सॉल्व करें देखे की Question का लेवल क्या रहता है फिर किसी एक Teacher का Class ले जहां से आपको गाइड मिलते रहे और किसी भी तरह का Doubt हो तो क्लेयर कर सकते है, एवं parikshatop.com द्वारा बताए गए SSC MTS Best Book and Practice Set को ले|

उसके बाद अच्छे ढंग से अपना Time Table बनाए और तैयारी करें हर रोज कम से कम एक प्रैक्टिस सेट जरूर लगाए इससे आपको क्वेश्चन बनाने का प्रैक्टिस होगा साथ ही स्पीड बढ़ेगा और गलती कम होंगे और टेस्ट देते समय जो गलती होता है वैसे प्रश्नों को अधिक बार प्रैक्टिस करें ताकि आगे से कोई समस्या न हो फिर आपका रिजल्ट बेस्ट होगा|

All Subject Best Book for SSC MTS

एसएससी एमटीएस एग्जाम में 4 विषयों से मिलाकर प्रश्न पूछे जाते है जिसमे Maths, Reasoning, GS and English शामिल है इसलिए सभी विषय का बेस्ट बुक के बारे में बताया गया है ताकि किसी भी विषय में कोई दिक्कत न आए और आप सभी सब्जेक्ट का तैयारी अच्छे तरीके से कर पाएंगे क्योंकि अच्छे मार्क्स के साथ रिजल्ट लाने में सभी सब्जेक्ट का योगदान होता है इसलिए आपको सभी विषय को पढ़ना पड़ेगा और जो सब्जेक्ट ज्यादा कमजोर है उसपर अधिक ध्यान देकर उसे भी अच्छा करने का कोशिश करें|

SSC MTS Best Book in Hindi and English

इसका परीक्षा Computer Based Test (CBT) होता है जिसमे प्रश्नों की भाषा हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों होती है इसलिए हमने English Book को छोड़कर अन्य Book दोनों भाषा के अभ्यर्थी के लिए यह SSC MTS Book List शेयर किया है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे ले ताकि आपको तैयारी करने में सुविधा हो और अच्छे तरीके से तैयारी कर पाएंगे|

Best Book for SSC MTS Maths

नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार Numerical and Mathematical Ability (गणित) विषय से अब 20 Question होंगे और प्रत्येक प्रश्नों के लिए 3 अंक निर्धारित है यानि कुल 60 नंबर का गणित से प्रश्न होंगे|

  • SSC Mathematics Solved Papers by Kiran Publication
  • Rajesh Verma Objective Arithmetic by Arihant Publication
  • Gagan Pratap Sir Maths 8000+ TCS MCQ
  • PINNACLE SSC MTS  Book in Hindi
  • SSC MTS Previous Years Questions Math Solved by Kiran Publication

गणित के बताए गए सभी बेस्ट बुक का नाम लिस्ट बता दिए गए है आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी एक बुक ले लीजिए और साथ में एक Previous Year Solved Papers वाला बुक जरूर ले लीजिएगा|

Best Book for SSC MTS Reasoning 

नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार Reasoning Ability and Problem Solving (रिजनिंग) विषय से 20 Questions होंगे और प्रत्येक प्रश्नों के लिए 3 अंक निर्धारित है यानि कुल 60 Marks का रिजनिंग से प्रश्न होंगे|

  • Arihant Master Reasoning Verbal, Non-Verbal & Analytical 
  • PINNACLE SSC MTS Book with Previous Year Solved Paper
  • Piyush Varshney Sir Reasoning Book in Hindi & English

पीयूष सर रिजनिंग बुक से चैप्टर वाइज़ बेसिक से एडवांस लेवल तक तैयारी कर सकते है वही अरिहंत मास्टर रिजनिंग में Objective टाइप का क्वेश्चन होंगे और Pinnacle book में स्पेशल एसएससी एमटीएस का सभी विषय प्रीवीअस ईयर सॉल्व पेपर दिया गया है|

Best Book for SSC MTS General Awareness

सामान्य अध्ययन से 25 प्रश्न होंगे और हर एक प्रश्न के लिए 3 अंक मिलेंगे यानि कुल 75 मार्क्स का सामान्य अध्ययन से क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इसमे विभिन्न विषय से प्रश्न शामिल होंगे जैसे: इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान- भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्युटर, करंट अफेयर्स, विविध |

  • BLACKBOOK of General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  • SSC MTS General Awareness Book by Kiran Publication
  • PINNACLE GK GS Book for MTS

Best Book for SSC MTS English

English Language and Comprehension से 25 क्वेश्चन आएंगे और एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिया जाएगा यानि टोटल 75 अंक का अंग्रेजी से प्रश्न होंगे जिसके लिए बेस्ट बुक लिस्ट निम्न हैं|

  • Objective General English by S.P. Bakshi
  • Word Power Made Easy by Norman Lewis
  • A Mirror of Common Errors by Dr. Ashok Kumar Singh
  • KD Campus English Book Volume 1
  • BLACKBOOK of English Vocabulary

अंग्रेजी के के लिए ग्रामर और Vocabulary दोनों के लिए बुक का नाम लिस्ट दे दिया गया है आप अपने अनुसार कोई भी बुक ले सकते है हमने सिर्फ वही बुक के बारे में बताने का प्रयास किया जो स्टूडेंट्स द्वारा ज्यादा पढ़े जाते है और जिससे ज्यादा रिजल्ट आते है|

Best Wishes: ये मत सोचिए की इतने लोग तैयारी करते है तो मेरा सेलेक्शन होगा या नहीं, बस इतना जानिए सफलता जो है मेहनत पर फिदा हो जाता है इसलिए एमटीएस के लिए कौन सी किताब सबसे अच्छी हैं? इसके बारे में जानने के साथ ही तैयारी करने का टिप्स अपनाए और अपने तरफ से 100% दीजिए आपका रिजल्ट आवश्य होगा, फॉर्म भरने वाले बहुत होते है लेकिन अच्छे से तैयारी करने वाले बहुत कम होता है (Quantity ज्यादा है> Quality कम है) और सलेक्शन भी वैसे ही स्टूडेंट का होता है जिसके पास Quality होता है| इसलिए क्वालिटी के पीछे जाइए क्वानटिटी के पीछे नहीं | हमारे तरफ से SSC MTS Best of Luck 👍✌| 

FAQ

Which book is better for SSC MTS?

Maths:- SSC Mathematics Solved Papers by Kiran Publication, English:- Objective General English by S.P. Bakshi and BlackBook, General Awareness:- BLACKBOOK of General Awareness, Reasoning:- Arihant Master Reasoning Verbal, Non-Verbal & Analytical.

How to Crack SSC MTS in first attempt?

इस परीक्षा को पहली बार में क्लियर कर सेलेक्शन लेने के लिए यह तरीका अपनाए|
TAG: SSC MTS Book PDF in English, SSC MTS Book PDF Free Download in Hindi, SSC MTS Book PDF 2023, SSC MTS Book PDF2023 in Hindi, SSC MTS Notes PDF, SSC MTS Study Material Book PDF.

Leave a Reply