Bihar SI Study Material Notes PDF Download | बिहार दरोगा नोट्स पीडीएफ़

Bihar SI Study Material Notes PDF: बिहार दरोगा में बेहतर परिणाम के लिए पूरी सिद्दत से पढ़ाई करना होगा, क्योंकि वर्तमान जो स्थिति है बेरोजगारी का इसे खत्म करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं आपको Smart तरीके से Study करने की आवश्यकता है, कम समय में बिहार एसआई की तैयारी कैसे करें, Bihar SI Topper Notes, Bihar SI Best Book in Hindi and Bihar SI Practice Set के बारे में जानकारी दिया गया है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है और इस बार दरोगा बनकर अपना खाकी वर्दी का सपना पूरा कर सकते है| तो आइए जानते है कैसे लगेगा आबकी बार डबल स्टार⭐⭐ |

Bihar SI Study Material Notes PDF in Hindi

बिहार दरोगा की तैयारी कैसे करें?

Daroga ki Taiyari Kaise Karen इसके बारे जानना बेहद जरूरी है क्योंकि इसे जाने बिना आप बेहतर तैयारी न कर पाएंगे क्योंकि किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए हमे बेहतर Guidance की जरूरत पड़ती है वो गाइडेंस आप एक गुरु या Expert ही दे सकते है, तो कम समय में अपना तैयारी को अच्छा मुकाम देने के लिए यह टिप्स जरूर अपनाएं| और उपलब्ध करवाया गया Bihar SI Study Material Notes PDF एवं Daroga Book को जरूर प्राप्त करें|

  • सबसे पहले बिहार दरोगा सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न को अच्छे से जानिए|
  • उसके बाद Bihar SI Previous Year Question Paper को देखिए और सॉल्व कीजिए ताकि इसमे पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल समझ में आ जाएगा और आप आगे की तैयारी उसी अनुसार कर पाएंगे|
  • जो शिक्षक आपको अच्छे लगते है उनका क्लास जरूर कीजिए ऐसा मत सोचे की सेल्फ स्टडी से हो जाएगा, हाँ ऐसा हो सकता है लेकिन उसके लिए समय और धैर्य चाहिए अगर आपको कम समय में सेलेक्शन लेना है तो आप जरूर क्लास करें|
  • किसी भी पब्लिकेशन का बुक ले जो बिहार दरोगा के लिए अच्छा हो जिसे टीचर या जो अनुभवी स्टूडेंट्स सलाह दे उसे ले लीजिए|
  • और ध्यान रखे Bihar Daroga Best Book के साथ Bihar Daroga Practice Set जरूर लें जिससे आप हर रोज प्रैक्टिस करके अपनी कमियों को देखेंगे और उसे सुधार करेंगे|
  • ये सभी तमाम व्यवस्था होने के बावजूद भी यूट्यूब पर ऐसे Teacher या जो दरोगा अभ्यर्थी पहले रहा हो और अब उसका सेलेक्शन हो गया है ऐसे YouTube चैनल वाले बहुत है जो खूद सफल होने के बाद छात्रों को गाइड करते है उन्हे फॉलो करें|
  • और अंत में बस यही बोलेंगे की अपने आप को तैयारी में लगा लीजिए चाहे आप जितना देर भी समय दे, लेकिन रेगुलर होना चाहिए और बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट जरूर रोज लगाए|
  • इतना करने के बाद आपको कुछ दिनों में ही लगने लगेगा वाकई में मेरा तैयारी लाजवाब हो गया है अब एक्जाम को क्रैक कर लेंगे और सेलेक्शन ले लेंगे|

Bihar SI Study Material Notes PDF

आपके तैयारी के दौरान बिहार एसआई नोट्स पीडीएफ़ की आवश्यकता पड़ सकता है खासकर वैसे स्टूडेंट्स को जो बिहार के किसी ग्रामीण इलाका के रहने वाले हो या किसी वैसे क्षेत्र से आते हो जहां आस-पास में कोई कोचिंग क्लास न होने की वजह से क्लास नहीं कर पाए और नोट्स नहीं बना पाए या फिर हमारे यहाँ बेटियों को बाहर पढ़ने के लिए नहीं भेज पाने के कारण आपके तैयारी में कोई कमी न रह जाए इसलिए हमने आप सभी को मदद के लिए Bihar Daroga Notes PDF उपलब्ध करवाया है जो विभिन्न विषय का है जिससे आप रिवीजन के तौर पर पढ़ सकते है|

Bihar Daroga के तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इतना जरूर ध्यान रखे की इसके साथ ही आपके पास बुक, प्रैक्टिस सेट जरूर होनी चाहिए तभी आपका तैयारी और बेहतर हो सकता है|

Bihar SI Notes PDF in Hindi

बिहार दरोगा स्टडी मटेरियल हिन्दी माध्यम में है और लगभग सभी विषय का रिवीजन के लिए नोट्स पा सकते है और समय मिलने पर इससे रिवाइज कर सकते है|

“इस पोस्ट में धीरे-धीरे और नोट्स का पीडीएफ़ जोड़े जा रहे है इसलिए इस वेबसाईट पर विज़िट करते रहे ताकि आपसे कोई Bihar SI Notes in Hindi PDF मिस न हो पाए”

GK/GS Notes PDF for Bihar SI

Bihar SI Question Paper PDF

दरोगा सामान्य अध्ययन नोट्स (Bihar Daroga Notes in Hindi) के साथ-साथ प्रीवीअस ईयर क्वेश्चन पेपर भी प्राप्त कर सकते है और इससे पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर को जान सकते है ताकि तैयारी उसी अनुसार कर पाएंगे|

Bihar SI Book in Hindi

कुछ बुक है जो सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के पास जरूर होनी चाहिए इससे न केवल बिहार सब इंस्पेक्टर (एसआई) बल्कि अन्य कम्पेटिटिव एग्जाम के लिए भी महत्वपूर्ण है जिसे लेने के लिए शिक्षक और सफल छात्र भी सलाह देते है|

  • Lucent General Knowledge (GK) | लुसेंट सामान्य ज्ञान जीके
  • Lucent General Science (GS) | लुसेंट सामान्य विज्ञान जिएस
  • Crown GK Book | क्राउन जीके बुक
  • Imtiaz Ahmad | इम्तियाज़ अहमद
  • Kiran Publication Math Book | किरण पब्लिकेशन
  • Arihant Reasoning Book | अरिहंत रिजनिंग
  • Lucent General Hindi/ Grammar | लुसेंट सामान्य हिन्दी व्याकरण

Bihar SI Practice Set

स्टूडेंट चाहे जितना पढ़ाई कर ले लेकिन प्रैक्टिस सेट के बिना परीक्षा को पास करके सेलेक्शन लेना मुश्किल है क्योंकि प्रैक्टिस सेट बनाने से आत्मविश्वास, गलत को सही करने का समय, प्रश्नों को बनाने का स्पीड, Accuracy इत्यादि मिलता है जिससे एग्जाम आसान लगने लगता है और हर रोज प्रैक्टिस बनाने से नए-नए प्रश्नों के साथ कुछ पुराने प्रश्न भी रिवाइज होते रहते है और उसका डिस्कस करने से उस क्वेश्चन से जुड़े अन्य सभी बिन्दुओ के बारे जानते है जिससे संबंधित एक भी प्रश्न न छूट पाए|

  • Bihar SI Practice Set by Dr M Rahman
  • Bihar Daroga Practice Set – Guru Rahman by Kiran Publication

Final Word

इस पूरे लेख के जरिए Bihar Sub Inspector (SI) के बारे में तैयारी करने का टिप्स, नोट्स, बेस्ट बुक एवं प्रैक्टिस के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर, समझकर तैयारी करने के बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा|

अंत में भी इतना कहेंगे की “हो चुका आगाज रण का युग बदलने की तैयारी और जीत उसी की होगी जिसका संघर्ष है जारी” इसलिए कहेंगे आप मेहनत करते रहे अनुभवी स्टूडेंट्स और अच्छे शिक्षक के बताए मार्ग पर चले आवश्य सफल होंगे|

This Post Has 2 Comments

  1. Sangam

    Mera naam Sangam Kumari hai mujhe PDF ki jarurat hai bihari karne ke liye please

Leave a Reply