Bihar SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Syllabus, Exam Pattern | बिहार दरोगा पेपर पीडीएफ़

सभी बिहार दरोगा अभ्यर्थी के लिए इस पोस्ट के माध्यम से Bihar SI Previous Year Question Paper PDF उपलब्ध करवाए गए है और साथ ही Bihar SI Exam Pattern, Bihar SI Syllabus, Bihar SI Selection Process and Bihar SI Notes PDF भी प्रदान किए गए है जो आपके तैयारी एवं परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु है अतः इसे पूरा पढ़े, समझे एवं पीडीएफ़ को डाउनलोड करें|

Bihar SI Previous Year Question Paper

बिहार एसआई के लिए कितना तैयारी किए ये मायने नहीं रखता मायने ये है की आप सही तरीके से यानि सिलेबस, पैटर्न एवं पिछले परीक्षा लेवल के अनुसार कैसा तैयारी है|

अगर आप ध्यान से सोचे तो वैकेंसी आने पर तो आवेदन इतना छात्र करते है लेकिन सेलेक्शन मात्र कुछ का ही हो पाता है अर्थात जितना सीट रहता है तो उस लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट का तैयारी का रणनीति सबसे अलग और बेस्ट होता है इसलिए वैसे स्टूडेंट का रिजल्ट भी बेहतर होता है|

आप भी चाहते है बेहतर रिजल्ट हो और मेरिट लिस्ट में नाम आए तो सिलेबस, परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयारी करने होगा और साथ ही प्रीवीअस ईयर क्वेशन पेपर को सॉल्व करना होगा और वैसे प्रश्न पर अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना होगा|

Bihar SI Exam Pattern

बिहार दरोगा में दो लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाती है Bihar SI Prelims (PT) and Bihar SI Mains और दोनों परीक्षा में Objective Type के क्वेशन पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाते है, प्री एक्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है एवं मुख्य एक्जाम के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाता है एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .20 का निगेटिव मार्किंग भी है यानि 5 प्रश्न का उत्तर गलत देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे|

Bihar Daroga Prelims Exam Pattern

  • कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे|
  • प्रति प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है यानि कुल 200 मार्क्स के परीक्षा होंगे|
  • इसमे सामान्य अध्ययन, गणित, रिजनिंग, करंट अफेयर्स आदि से प्रश्न शामिल होंगे|
  • प्रिलिमस एक्जाम के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा|
  • एक गलत जवाब के बदले .20 निगेटिव मार्किंग होगी|
  • कुल खाली सीट के 20 गुणा कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए पास किया जाएगा|
  • किसी भी स्टूडेंट्स के इस प्री एक्जाम में 30% से कम अंक आने पर अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे|
  • मेंस परीक्षा के लिए प्रिलिमस के कट ऑफ पार करना जरूरी है|

Bihar Daroga Mains Exam Pattern

  • कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे|
  • बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे|
  • एक सामान्य हिन्दी का पेपर-I होगा|
  • पेपर-I में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे सिर्फ क्वालिफाईंग मार्क्स 30% चाहिए|
  • पेपर 1 का मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे अतः इसे सिर्फ पास करना जरूरी है|
  • पेपर-II में सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स, गणित एवं मानसिक योग्यता से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 200 अंक निर्धारित होंगे|
  • प्रति प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है यानि कुल 400 मार्क्स के परीक्षा होंगे|
  • मेंस एक्जाम के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा|
  • एक गलत जवाब के बदले .20 निगेटिव मार्किंग होगी|

Bihar SI Previous Year Question Paper PDF Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF 2023

Bihar SI Syllabus in Hindi

Subject Name Topic Name
General Studies General Knowledge, General Science, Current Affairs.
General Knowledge History, Geography, Polity, Economics etc.
Science Physics, Chemistry and Biology.
Current Affairs समसामयिक घटना, देश एवं विदेशों से संबंधित वर्तमान संबंध एवं घटनाएं, राष्ट्रीय स्मारक, महत्वपूर्ण दिवस, प्रसिद्ध व्यक्ति, पुरस्कार, एलखक, महत्वपूर्ण दिवस, बिहार स्पेशल करंट अफेयर्स एवं बिहार संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा|
Maths (गणित से बहुत कम प्रश्न देखने को मिलते है) Number System, Percentage, Profit and Loss, Time & Work, Time, Speed and Distance, Simple Interest, Compound Interest, Average, Simplifications, Pie Chart, Geometry, Mensuration and All Other Basic Chapters.
Resoning  Number Series, Blood Relation, Number Base Problem Solving, Classification, Analogy and All Other Easy and Basic Topic.
General Hindi खाली स्थान भरना, विलोम शब्द, शुद्ध एवं अशुद्ध, पर्यायवाची शब्द, वाक्य त्रुटि को चुनना, समास, अलंकार, अनेक शब्दों के एक शब्द, मुहावरा एवं अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक के साथ हिन्दी व्याकरण से संबंधित टॉपिक|

Bihar SI Selection Process

इस नौकरी के लिए फाइनल सेलेक्शन तक पहुँचने के लिए कई स्टेज पार करना पड़ता है लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल इत्यादि जिसका चयन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • Bihar Daroga Prelims Exam Pass,
  • Mains Exam Paper I and Paper II Pass,
  • Physical Efficiency Test Pass,
  • Medical Test Pass, 
  • Document Verification Pass,
  • then Final Merit List.

Bihar SI PDF Notes and Study Material 2023

बिहार दरोगा के परीक्षा हेतु विभिन्न विषय महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवाया गया है जैसे: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य हिन्दी, करंट अफेयर्स, Bihar SI Best Book in Hindi, Bihar SI GK PDF, Bihar SI Topper Notes, Bihar SI Book PDF, Bihar Daroga Notes etc. अपने जरूरत के अनुसार नोट्स डाउनलोड करें|

Bihar SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi

Bihar SI PT Question Paper PDF Download

Previous Year Paper for Bihar Daroga Mains

निष्कर्ष: एक ही पोस्ट में सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र पीडीएफ़, एवं स्टडी मटेरियल पीडीएफ़ भी उपलब्ध करवाया गया है उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़कर संतुष्ट हुए होंगे|

Leave a Reply