Hindustan Olympiad 2023 Registration: 50 लाख रुपए नगद स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा मौका ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्टूडेंट्स को 50 लाख रुपए नगद स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा मौका है इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है इस लेख को पूरा पढ़कर इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी सहित Hindustan Olympiad Registration 2023 प्रक्रिया को जानेंगे|

जानकारी के लिए बता दे की हिंदुस्तान ओलंपियाड रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किए है तो 4 फरवरी 2023 से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करें क्योंकि ये इसका अंतिम तिथि है|

Hindustan Olympiad 2023 – Highlights

Post Name Hindustan Olympiad 2023 Registration: 50 लाख रुपए नगद स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा मौका ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Category  Scholarship 
Mode of Registration Online
Registration Last Date 04 February 2023
कौन-कौन अप्लाई कर सकता है? पूरे देश के स्टूडेंट्स 
Exam Stage  Level 1 and Level 2 
Exam Date Level 1 Exam: February – 11th, 12th, 13th and Level 2 Exam: February 26th
Felicitation 4th and 5th March 2023
Hindustan Olympiad Prizes Rs. 50 Lakh

Hindustan Olympiad 2023 Registration

Hindustan Olympiad in Hindi | हिंदुस्तान ओलंपियाड के बारे में 

इसकी शुरुआत 2015 में किया गया था, इसका आयोजन Hindustan Times Media Limited द्वारा किया जाता है इसबार के आयोजन में इस लिमिटेड कंपनी का पार्टनर ‘Doubtnut’ भी है जो Learning Sector में ऑनलाइन लोकप्रिय एवं बढ़ता हुआ मंच है|

पहले इसका आयोजन सिर्फ 4 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं झारखंड में किया जाता थालेकिन साल 2021 से इसका दायरा बढ़ाकर अन्य राज्यों में भी आयोजन की शुरुआत किया गया है|

हिंदुस्तान ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य है की बच्चों को सही मंच देकर उसे निखारने में मदद की जा सके| इसबार सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट को फ्री अध्ययन सामग्री के साथ इनाम भी दिया जाएगा ताकि आगे बढ़ने के लिए और प्रेरणा मिले|

Also Read: सभी महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दिया जा रहा है आप इस तरह प्राप्त करें-

Hindustan Olympiad 2023 के तहत मिलने वाले इनाम

हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को तीन अलग-अलग स्तर पर प्राइज दिया जाएगा, Hindustan Olympiad Prizes on 3 Level: पहला- स्कूल स्तर पर, दूसरा इनाम- जिला स्तर पर, एवं तीसरा इनाम – राज्य स्तर पर दिया जाएगा जिसका डिटेल निम्न है-

  • School Level Hindustan Olympiad Prizes: Prizes this year & Participation-Certificate.
  • District Level Hindustan Olympiad Prizes: The Topper of Each Class (1st to 12th) at the district level will get a cash scholarship of Rs. 2100 and a merit certificate.
  • State Level Hindustan Olympiad Prizes: The Topper of Each Class (1st to 12th) at the state level will get a trophy, cash scholarship of Rs. 5100 and a merit certificate.

Hindustan Olympiad 2023 Registration Date & Hindustan Olympiad 2023 Exam Date

  • Starting Date: Already Started
  • Last Date: 04 February 2023
  • Level 1 Exam Date: February – 11th, 12th, 13th
  • Level 2 Exam Date: February – 26th

Hindustan Olympiad 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसका लाभ प्राप्त करके ने लिए आपको आवेदन करना होगा जिसका प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे नीचे स्टेप वाइज़ बताया गया है आप इस प्रोसेस को अपनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे या इसका ऑफिसियल लिंक भी प्रदान किया गया जिसके मदद से अप्लाई कर सकते है|

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट www.hindustanolympiad.in पर जाना होगा|
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद Register का सेक्शन दिखाई देगा|
  • उस Register Section के अंदर दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको Register as Students के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही Register as Students के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा|
  • उस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है|
  • रजिस्ट्रेशन आवेदन को कम्प्लीट भरने के बाद सबमिट करना है|
  • सबमिट करते ही लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा उसको आप सुरक्षित रखे|
  • फिर से आपको ऑफिसियल साइट के होम पेज पर आना है|
  • लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है|
  • उसके बाद आवेदन ओपन होगा उदकों ध्यान पूर्वक भरना है उसमे मांगे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है|
  • आवेदन को कम्प्लीट भरने के बाद एकबार चेक कर लेना है फिर फाइनल सबमिट करते ही रसीद प्राप्त हो जाएगा उसे संयोग करके रखना है|

अतः इस प्रकार आप Hindustan Olympiad के लिए Registration एवं आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है|

निष्कर्ष: इस पोस्ट के जरिए हमने हिंदुस्तान ओलंपियाड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध करवाए एवं Online Registration and Form Apply Process को स्टेप वाइज बताया गया उम्मीद है इस जानकारी को समझते हुए इसे आसानी से अप्लाई कर सकते है|

Leave a Reply