IB MTS Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

IB Recruitment 2023: Intelligence Bureau में MTS and Security Assistant के लिए 1675 पदों पर भर्ती का नोटोफिकेशन कर दिया गया है जिसमे सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 1525 पद एवं एमटीएस के लिए 150 रिक्त पदों को भरने के लिए ये वैकेंसी की घोषणा की गई है| इसके लिए इच्छुक एवं योग्य स्टूडेंट्स IB Official Website www mha.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगा और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी स्टेप वाइज़ बताया गया है|

 इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन करने का अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 है इसके बीच आईबी वैकेंसी के लिए आप कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है|

IB Recruitment 2023 Apply Online

IB Recruitment 2023 Educational Qualification

आईबी भर्ती के तहत दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 10वीं पास राखी गई है, अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th pass है तो आप इसके लिए योग्य माने जाएंगे|

  • Multi Tasking Staff (MTS): 10th Pass
  • Security Assistant (SA): 10th Pass
Also Read: 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं के लिए रिलायंस जियो (JIO) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई-

IB Security Assistant and MTS Recruitment Vacancy Detail 2023

Intelligence Bureau में कैटेगोरी वाइज़ सीट को बांटा गया है जिसका डिटेल जानकारी नीचे यहाँ दिया गया है आप इसे पढ़कर सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते है|

Category Name:- UR EWS OBC SC ST Total Posts
SA/Exe- 739 151 276 242 117 1525
MTS/Gen- 68 15 35 16 16 150
Post- 807 166 311 258 133 1675

IB Selection Process 2023

आईबी फाइनल सेलेक्शन तक पहुँचने के लिए योग्य अभ्यर्थी को 4 से 5 स्टेप से गुजरना होगा इसके लिए पहले आपको Tier 1 Objective Type Test होगा, टियर फर्स्ट में पास अभ्यर्थियों का Tier 2 Descriptive Paper, Local Language (for Only SA) होगा इसमे पास अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होने के बाद फाइनल सेलेक्ट किया जाएगा|

  • Tier I- Objective Test Exam
  • Tier II- Descriptive Paper
  • Local Language Test (Only for SA Post)
  • Interview
  • Medical Test and Document Verification.

IB Recruitment 2023 Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट दोनों पद के लिए उम्र सीमा अलग-अलग रखा गया है और दोनों के लिय उम्र सीमा की गणना 10 फरवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा, इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को नियमानुसार अधिकतम छूट दिया जाएगा|

  • MTS Minimum Age Limit: 18 Years
  • MTS Maximum Age Limit: 25 Years
  • Security Assistant Minimum: 18 Years 
  • Security Assistant Maximum: 27 Years

IB Recruitment Application Fee

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते समय सामान्य वर्ग, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगोरी के लिए 500 रुपया और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी के लिए 50 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है जिसे आप ऑनलाइन आवेदन करते समय पेमेंट कर पाएंगे|

  • General/EWS/OBC:- Rs. 500/-
  • SC/ST/ PWD & All Category Female:- RS. 50/-

IB Recruitment 2023 Important Dates

आईबी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 January 2023 से 10 February 2023 तक चलेगा इसके बीच आप Online Apply कर सकते है|

  • IB Apply Start Date: 21 January 2023
  • IB Apply Last Date: 10 January 2023

Intelligence Bureau (IB) भर्ती के बारे में सभी जानकारी को डिटेल जानकारी ऊपर दिया गया है आप सभी इस जानकारी को पढ़ने और समझने के बाद योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिए गए तिथि के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

Some Important Links

Join Telegram Click Here
YouTube Channel Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Leave a Reply