सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है क्योंकि सभी लोग कभी न कभी इस दौर से गुजरे होंगे या अपने किसी दोस्त, परिवार के साथ भी ये घटना घटा होगा तो अब आगे से इस परेशानी से बचने के उपाय लेकर आए है|
खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे? | खोए हुए मोबाइल को IMEI नंबर या Gmail ID से खोजे
आपके या आपके परिवार में किसी का मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है या कही खो गया तो आप बेचैन नहीं होइए इस लेख को पूरा पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में गुम हुए मोबाइल का पता कैसे लगाएं? पूरी जानकारी आसान भाषा में प्रदान किया गया है|
यहाँ उपलब्ध जानकारी के जरिए खोए हुए मोबाइल को आसानी से खोज सकते है अगर आपका मोबाइल से सिम कार्ड निकाल दिया है फिर भी आप अपने फोन को ढूंढ सकते है क्योंकी स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे ये तरीका भी बताया गया है तो आप बने रहे इस पोस्ट में एवं पूरा पढ़े|
Phone Kaise Dhundhe in Hindi | Phone Kaise Khoje in Hindi
जीमेल आईडी एवं IMEI नंबर की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढा जा सकता है जिसका डिटेल जानकारी दिया गया है इसके लिए आपको अपने फोन में लॉगिन Gmail ID एवं Password या IMEI Number याद होना चाहिए, IMEI Number मोबाइल के बैटरी स्लॉट या फोन के packing box पर भी लिखा रहता है|
किसी के साथ मोबाइल खोने, मोबाइल गुम होने या मोबाइल चोरी होने जैसी घटना घटी है या नहीं लेकिन ये जानकारी महत्वपूर्ण इसलिए है ताकि अब ऐसी घटना हो तो आप आसानी से मोबाइल को ढूंढ सकते है|
वे सभी प्रोसेस के बारे में बताया गया है जिसके मदद से फोन को खोज सकते है जैसे: जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे, आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?, मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, मेरा खोया हुआ फोन स्विच ऑफ होने पर आप उसे कैसे ढूंढते हैं? इत्यादि अलग-अलग तरीके अपनाकर phone khoj sakte hai साथ ही खोए हुए मोबाइल को लॉक कैसे करें ये भी जान सकते है ताकि आप घर बैठे उस फोन को लॉक कर सकते है या अपने फोन का पूरा डाटा डिलीट भी कर सकते है|
IMEI Number se Mobile Kaise Pata Kare
अगर अभी तक आपके फोन का IMEI Number नहीं मालूम है तो आप मोबाइल से भी निकाल सकते है उसके लिए *#06# डायल करें पर तुरंत आपके स्क्रीन पर दो IMEI नंबर दिखेगा IMEI 1 एवं IMEI 2 या नया मोबाइल खरीदते समय Mobile Packing और Battery Slot पर भी लिखा रहता है| तो आप उसे नोट करके रखे ताकि जरूरत पड़ने पर काम या सके|
मोबाइल गुम हो जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपने फोन का IMEI नंबर एवं अन्य जानकारी के साथ FIR दर्ज करानी है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद Complaint Number दिया जाता है जिसे आपको संभाल कर रखना है अगर मोबाइल का पता नहीं लग पाने पर उसे लॉक करवा सकते है| IMEI नंबर के साथ FIR दर्ज करने के बाद आपका फोन के लोकेशन का ट्रैक किया जाएगा जिसकी मदद से बिना SIM Card या Switch Off Mobile का भी पता लगाया जा सकता है|
Important: Top 10 Online Money Earning Apps (ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप) के बारे में-
Gmail ID se Mobile Kaise Pata Kare
मोबाइल कही चोरी हो गया है या खो गया और उसका जीमेल आइडी एवं पासवर्ड याद है तो आप आसानी से बिना सिम कार्ड एवं बिना आईएमईआई नंबर के फोन को खोज सकते है लेकिन एक शर्त है खोए हुए फोन का GPS or Location ऑन होना चाहिए ताकि आसानी से ट्रैक कर पाएंगे|
अगर आपको gmail id एवं password याद है तो आप मोबाइल खोजने वाली ऐप की मदद से ढूंढ सकते है जिसका स्टेप वाइज़ जानकारी नीचे दिया गया है|
खोया हुआ मोबाइल खोजने वाली App
- सबसे पहले किसी दूसरे में फोन में Android Device Manager जिसे Google Find My Device के नाम से जानते है उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें|
- एप को ओपन करने के बाद Guest Option को चुने एवं Gmail Id Password डालकर लॉगिन करें|
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर खोए हुए मोबाइल का Model Set दिखेगा जिसे सेलेक्ट करना है|
- फिर उस फोन के बारे में जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगा जैसे: बैटरी, सिम कार्ड लगा है या नहीं और इस समय आपका फोन किस जगह/लोकेशन पर है|
- दिखाया गया लोकेशन पर जाकर अपना फोन वापिस प्राप्त कर सकते है|
- अगर आपका फोन स्विच ऑफ पाया गया फिर भी आप Play Sound के विकल्प पर क्लिक करके उसे रिंगटोन बजा सकते है और आस-पास पहुंचकर पता कर सकते है|
खोए हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें?
Google Find My Device App के ही मदद से फोन को लॉक कर सकते है या उसमे उपलब्ध पर्सनल डाटा को रिमूव भी कर सकते है जिसका प्रोसेस इस प्रकार है-
- फिर भी आपका फोन हाथ न लगे तो आप Secure Device के ऑप्शन पर क्लिक करके पूरी तरह से लॉक कर सकते है|
- या अपने फोन क सभी डाटा को डिलीट भी कर सकते है इसके लिए Erase Device के ऑप्शन के माध्यम से|
मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर
बढ़ते डिजिटल दौर में सरकार के तरफ से यूजर्स के लिए काफी कुछ आसान बना दिया गया है अब आप गुम हुए फोन के लिए ऑनलाइन या कॉल के जरिए भी शिकायत कर सकते है जिसका हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है|
14422 मोबाइल चोरी helpline number
निष्कर्ष: फोन गुम होने से अब परेशानी से बच सकते है जिसके लिए हमने ये आर्टिकल के माध्यम से जो भी उचित प्रक्रिया है उसे आसान भाषा में समझाया गया है जिसे अच्छे से पढ़कर समझे ताकि Mobile Kaise Khoje समस्या का समाधान हो सकते है क्योंकि आज-कल मोबाइल चोरी होना या गुम होना काफी आम हो गया है|