भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय की सूची || List of All Governor General and Viceroy of India

इस पोस्ट के जरिए भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है शासन काल में घटी घटना से संबंधित जानकारी भी प्राप्तकर सकते है जो की इस प्रकार है-

भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय की सूची || List of All Governor General and Viceroy of India :

सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत की आजादी के पहले ब्रिटिश का शासन काल था, भारत पर अंग्रेज़ो ने पूर्ण अधिकार जमाया था, लेकिन कहा जाता है की नियम कानून के बहुत पक्के होते थे !
इन्होंने सन् 1773 के विनियामक अधिनियम बनाया जिसमे इन्होंने गवर्नर जनरल का पद रखा , सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को नियुक्त किया गया था |
उसके बाद निश्चित समयावधि के बाद पद किसी ओर को सौंप दिया था ,

first governor general in india and vaysray pariksha top

गवर्नर जनरल का महत्वपूर्ण योगदान 

यह भारत के पहले गवर्नर जनरल थे, इन्होंने अपने कार्यकाल में काफी बदलाव किए दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ,जमींदार को उसके अधिकार दिये,
जिसमे उसे उसकी न्यायायिक शक्तियाँ प्रदान की गयी, यह सुप्रीम काउंसिल ऑफ बंगाल जो की पाँच सदस्यों से मिलकर बनी थी,
उसी काउंसिल के सदस्य से उन्होने, उन्होने भगवत गीता का इंगलिश में अनुवाद किया था.

गवर्नर जनरल एवं वायसराय से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को पढ़े – 

Q.) भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड विलियम वेटिंग 

Q.) भारत का अंतिम गवर्नर जनरल एवं अंतिम वायसराय कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड कैनिंग 

Q.) भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड माउंटबेटन 

Q.) स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन बना ?

उत्तर – लॉर्ड माउण्टबेटन 

Q.) स्वतंत्र भारत का प्रथम तथा अंतिम (भारतीय ) गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 

Q.) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर – वारेन हेस्टिंगस 

किसके शासन काल में कौन-कौन सी घटना घटी 

  • बंगाल में द्वैध शासन 

  • रॉबर्ट क्लाईव 

  • बंगाल में स्थायी बंदोबस्त 

  • लॉर्ड कार्नवालिस 

  • पिंडरियों का दमन 

  • लॉर्ड हेस्टिंग 

  • बंगाल का विभाजन 

  • लॉर्ड कर्जन 

  • बंगाल विभाजन रद्द 

  • लॉर्ड हार्डिंग – II

  • रेलवे बोर्ड का गठन 

  • लॉर्ड कर्जन 

  • भारत में रेलवे की स्थापना 

  • लॉर्ड डलहौजी 

  • भारत में डाक की स्थापना 

  • लॉर्ड डलहौजी 

  • पहली बार पाकिस्तान की मांग 

  • लिनलिथगो 

  • जलियाँवाला बाग हत्याकांड 

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

  • सती प्रथा (1829) का अंत तथा ठगी प्रथा (1830) की समाप्ति 

  • विलियम बैटिंग 

  • प्रथम फैक्ट्री अधिनियम पारित 

  • लॉर्ड रिपन 

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय की स्थापना (1920 ई. )

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड के समय 

  • संविधान सभा की प्रथम बैठक 

  • लॉर्ड वैवेल 

  • बम्बई, कलकत्ता तथा मद्रास में हाईकोर्ट की स्थापना (1862)

  • लॉर्ड कैनिंग 

  • होमरूल लीग की स्थापना 

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

  • चंपारण सत्याग्रह ( 1917 )

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

  • सहायक संधि की शुरुआत तथा फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना (1800) 

  • वेलेजली 

  • भारत में सहायक संधि का प्रयोग 

  • डुप्ले 

  • अंग्रेज़ो को शिक्षा का माध्यम बनाया ( 1835 )

  • लॉर्ड विलियम बैटिंग ने 

  • ‘बंगाल का शेर’ कहा जाता था 

  • लॉर्ड वेलेजली को 

  • साइमन कमीशन भारत आया 

  • लॉर्ड इरविन

  • क्रिप्स मिशन का आगमन 

  • लॉर्ड लिनलिथगो 

  • कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा 

  • लॉर्ड वैवेल 

  • मुस्लिम लीग की स्थापना 

  • मार्ले मिंटो – II

  • प्रथम विश्व युद्ध के समय भारत का  गवर्नर जनरल 

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

  • द्वितीय विश्व युद्ध प्रारम्भ 

  • लॉर्ड लिनलिथगो 

  • भारत छोड़ो आंदोलन 

  • लॉर्ड लिनलिथगो 

  • स्थानीय स्वशासन प्रारम्भ 

  • लॉर्ड रिपन 

  • सविनय अवज्ञा आंदोलन 

  • लॉर्ड इरविन 

  • असहयोग आंदोलन शुरू  

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

  • काँग्रेस का जन्म 

  • लॉर्ड डफरिन के समय 

  • भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता 

  • चार्ल्स मेटकॉफ 

  • नर-बली प्रथा का अंत 

  • लॉर्ड हार्डिंग 

  • भारत में जनगणना की शुरुआत 

  • लॉर्ड मेयो 

  • भारत में नियमित जनगणना की शुरुआत 

  • लॉर्ड रिपन 

  • प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन 

  • लॉर्ड इरविन 

  • द्वितीय गोलमेज़ सम्मेलन 

  • लॉर्ड वेलिंगटन 

  • तृतीय गोलमेज़ सम्मेलन 

  • लॉर्ड वेलिंगटन 

यहाँ क्लिक करके इस PDF को भी Download करे –

Subject & TopicClick
JOB NotificationClick Here
Math PDFClick Here
Science Click Here
PhysicsClick Here
ChemistryClick Here
BiologyClick Here
Previous Year Paper { All Exams }Click Here
Railway Exams PDFClick Here
NTPCClick Here
GROUP DClick Here
 SSC GD PDFClick Here
Reasoning PDFClick Here
All Notes PDFClick Here
 PolityClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
SSC Exams PDFClick Here
 CGLClick Here
CPOClick Here
CHSL ( 10+2 )Click Here
MTS Click Here

Leave a Reply