Pan Card Banaye Mobile Se: पहले न जाने दफ्तर और कैफे का चक्कर कितना काटना पड़ता था लेकिन अब पैन कार्ड बनाना हुआ और भी आसान आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने मोबाईल से मात्र 10 मिनट में ई पैन कार्ड बना लेंगे तो तरीका बताने से पहले इसके उपयोग के बारे में जान लेते है|
PAN Card Kya Hai? | पैन कार्ड क्या है?
Use/उपयोग: देखिए इसका उपयोग अब हर एक काम में होने लगा है PAN Card भारत सरकार Income Tax विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है पैन कार्ड का उपयोग टैक्स पे करने मे किया ही जाता है साथ ही बैंक, ऑनलाइन आवेदन, स्टॉक मार्केट में, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड लेने में, Bank kyc में, कोई बड़ा रकम के साथ संपत खरीदने या बेचने में और भी अन्य जगह उपयोग किया जाता है|
इसे स्थाई खाता संख्या भी कहा जाता है PAN का फुल फॉर्म देखा जाए तो Permanent Account Number होता है जिस तरह आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज में से एक है उसी प्रकार पैन कार्ड भी जरूरी दस्तावेज के श्रेणी में आता है ये पैन बस फर्क इतना है की आधार कार्ड बचपन में भी बन सकता है लेकिन pan card 18 वर्ष उम्र होने के बाद ही बनता है|
इसे भी देखे: Bank Account Open-अब बिना बैंक जाएं मोबाइल से घर बैठे किसी भी बैंक में खाता खोले-
पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
Pan Card Apply Documents: ऐसे पैन कार्ड बनाने के लिए कोई विशेष डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता तो नहीं होती है चैये तो आधार कार्ड address प्रूफ के लिए और वो मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो क्योंकि नंबर पर ओटीपी सत्यापन करना होता है, एक फोटो और हस्ताक्षर चाहिए एवं पैन कार्ड के लिए 106-107 रुपया लगता है|
PAN Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 – पैन कार्ड कैसे बनाए 2023
How to Apply Pan Card Online: सभी पाठकों को यहाँ जानने को मिलेगा आप कैसे अपने फोन से मात्र 10 मिनट पैन कार्ड बना सकते है वो भी घर बैठे तो आइए जानते स्टेप by स्टेप-
- Online Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में जाना है और सर्च बॉक्स में सर्च करना है NSDL Online Pan Application उसके बाद नीचे वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा|
- उसके बाद Apply Online के section में दिखेगा अब ध्यान से भरना होगा फिर save & next करना होगा|
- जैसे ही save & next करेंगे आपको एक टोकन नंबर प्राप्त होगा जिसे आप स्क्रीनशॉट करके रख ले काम या सकता है|
- उसके बाद जैसे ही आगे प्रोसिड करेंगे आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुलेगा जिसे सावधानी पूर्वक सभी को ध्यान पूर्वक भरना होगा|
- फिर पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा आप पेटीएम या upi या अन्य माध्यम से पेमेंट पूरा करे|
- उसके बाद मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सत्यापन करें|
- फिर कम्प्लीट सबमिट करने के बाद आपका रसीद या जाएगा उसे सेव करके रख ले |
- आपका पैन कार्ड अप्लाई सफलता पूर्वक हो गया है अब आपका पैन नंबर अगले 24 से 48 घंटे मैसेज के द्वारा मिल जाएगा|
- वही पैन कार्ड physicaly तरीके से by post आपके घर बहुत जल्द पहुँच जाएगा|
सारांश: इस लेख के माध्यम से बताया गया है की आप अपने मोबाईल से पैन कार्ड कैसे बना सकते है स्टेप बाइ स्टेप ऊपर सभी पॉइंट को बताया गया है आशा करते है आप इसे पढ़कर अप्लाई कर लेंगे और जानकारी अच्छी लगी होगी|