Top Business Ideas for Students | स्टूडेंट के लिए बिजनेस करने का सबसे बेहतर नॉलेज

Business Ideas for Students in Hindi, स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज हिन्दी में, New Business Ideas in Hindi for Students, पढ़ाई के साथ साथ कौन सा बिजनेस करें?, Part time business for students.

best business ideas for student

नमस्ते दोस्तों,

विधार्थी जीवन बहुत ही कठिन और लाचार परिस्थिति वाला जीवन होता है खासकर उस छात्र को ज्यादा बुरा परिस्थिति से गुजरना पड़ता है जिसके घर में सिर्फ एक कमाने वाला होता है और सभी जिम्मेदारी को उसी कमाई से चलाना होता है ऐसे परिस्थिति में छात्र के घर से ज्यादा दिन तक पढ़ने के लिए पैसा और बाकी का खर्च नहीं मिल पाता मिलेगा भी तो कैसे एक तो गरीब ऊपर से एक ही आदमी के ऊपर इतना ज्यादा जिम्मेदारी जिसके कारण कितने गार्जियन तो अपने बच्चे का पढ़ाई छुड़वा देते है या बच्चा खुद परेशान होकर पढ़ाई छोड़कर पैसे कमाने के लिए काम ढूंढना शुरू कर देता है यहाँ तक की ऐसे व्यक्ति को अच्छे काम तक नहीं मिलता है|

पढ़ाई के साथ बिजनेस करें | पढ़ाई के साथ काम करें 

अगर आप पढ़ने में अच्छे है और आपके पास टैलेंट है और आप आगे और पढ़ना चाहते है तो आप की इस पोस्ट में आपके परिस्थिति का हल मिल जाएगा अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपका समस्या को हल करने का रास्ता नजर आने लगेगा इसलिए कृपया पूरा पोस्ट आवश्य पढ़े|

आप अपने टैलेंट और काम के दम पर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है चाहे कैसे भी परिस्थिति हो इंसान कष्ट सहकर उस परिस्थिति से बाहर जरूर आता है आपने बहुत सारे सफल लोगों का इंटरव्यू देखा होगा वो भी कभी न कभी इस परिस्थिति से गुजरे है इसलिए इस समस्या के हल के बारे में सोचे और आगे बढ़े|

अगर आपके पास कुछ पैसा है तो अपना खुद का छोटा सा बिजनस शुरू करके कमा सकते है अगर बिजनेस करने के लिए आपके पास थोड़ा भी पैसा नहीं है तो अपने टैलेंट को दिखाकर पैसा कमा सकते है आइए जानते है स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा बिजनेस और सबसे अच्छा काम क्या क्या हो सकता है|

Also Read: Google Pay (गूगल पे) से घर बैठे हर रोज 500 से 1500 रुपए कमाने का आसान तरीका जाने यहाँ से-

स्टूडेंट के लिए बिजनेस | Business for Students 

ऐसे अगर बिजनेस के बारे में सोचते है तो बहुत सर बिजनेस नजर आता है समझ में नहीं आता है की आखिर कौन सा बिजनेस करें ताकि उसके साथ-साथ पढ़ाई जारी रख सकूँ तो आइए जानते है स्टूडेंट बिजनेस जनकारी के बारें में-

  • साइबर कैफे खोलकर उसके मदद से ऑनलाइन जो भी काम होता है उसको करके आप पढ़ाई के साथ-साथ काम कर सकते है, फॉर्म ऑनलाइन और प्रिंटर के जरिए|
  • फोटोग्राफी करके या फ़ोटो और विडियो एडिट करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास कैमरा के साथ साथ कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए|
  • यूट्यूब क्रिएटर बनकर भी पैसा कमा सकते है यूट्यूब पर विडिओ बनाकर|
  • ब्लॉगिंग के मदद से पैसा कमा सकते है|
  • इंटरनेट इंफ्लुएंसर का काम करके पैसा कमा सकते है|
  • ऊपर ऐसे बिजनेस के बारे में बताया गया है जिसके साथ साथ आप पढ़ाई भी कर सकते है ऐसे बिजनेस तो बहुत सर है|

स्टूडेंट के लिए जॉब | Job for Students

बिजनेस करने के लिए अगर आपके पास थोड़ा भी पैसा नहीं है तो आप नीचे बताए गए काम को करके पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्चा निकाल सकते है जिससे आपके पढ़ाई के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है|

  • अपने से नीचे क्लास के स्टूडेंट या कमजोर स्टूडेंट को पढ़ाकर, ट्यूशन या कोचिंग देकर पैसे कमा सकते है|
  • किसी किताब या कॉपी की दुकान पर पार्ट टाइम जॉब करके भी आप पैसे कमा सकते है|
  • मॉल में भी पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्च निकाल सकते है|
  • डिलीवरी बॉय या गर्ल का काम करके भी कमा सकते है|
  • किसी अस्पताल में डॉक्टर का हेल्पर यानि compounder बनकर भी पैसे कमा सकते है|
  • ध्यान रखे ऊपर सिर्फ ऐसे काम के बारे में बताया गया है जिसे पार्ट टाइम करके पढ़ाई भी कर सकते है बाकी काम तो बहुत है|

निष्कर्ष: अगर आप छात्र है और आप चाहते की पैसों की परेशानी के कारण आपका पढ़ाई न रुके तो ऊपर बताया गया तरीके को अपनाकर आप अपना खर्चा निकाल सकते है, हां अगर आपके पर थोड़ा भी पैसा है तो अपना छोटा सा बिजनेस करके काम करे सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि छात्र जीवन में ऐसे भी काफि दवाब रहता है अगर आप दूसरे के यहाँ काम करते है तो दवाब भी रहता है आप अपने स्तर से सोचकर काम करें| धन्यवाद 

This Post Has One Comment

Leave a Reply