October 2022 Monthly Current Affairs PDF Download in Hindi, अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स, October 2022 Current Affairs Questions and Answers PDF in Hindi, Current Affairs One Liner Questions, Current Affair in Hindi PDF.
नमस्ते दोस्तों,
आशा करता हूँ आपकी पढ़ाई बेहतर चल रही होगी|
सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स कितना महत्वपूर्ण पार्ट है ये आप सभी को बहुत अच्छे से मालूम है जो भी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा हो रही है सभी में करेंट अफेयर्स का अच्छा खासा प्रश्न देखने को मिल रहा है और ये आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट के लिए चेतावनी है इसलिए अपनी टाइम टेबल में करंट अफेयर्स को जरूर जोड़ ले,
October Current Affairs 2022 | Monthly Current Affairs in Hindi
पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए current affairs question को देखने के बाद analysis करके हुए 2022 के सभी महीना का सीरीज लेकर आया हूँ इस current affair series में प्रत्येक monthly current affair post में उस महीना से संबंधित टॉप करंट अफेयर का वन लाइनर प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाया गया है जो की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए मददगार साबित होगा|
हमारी तरफ से अभी फिलहाल टीम मे लोग कम होने के कारण Daily Current Affairs 2022 Questions Answers तो उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है लेकिन हां ये जो हर महीने करंट अफेयर्स का जो प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाया जाता है ये अपने आप में काफी बड़ी बात है काफी छात्रों के द्वारा इसका सराहना करते हुए ईमेल के जरिए मैसेज किया गया है की ये मंथली करेंट अफेयर्स इन हिन्दी को जारी रखे इससे परीक्षा में काफी मिलता जुलता प्रश्न पूछे जाते है जो की आप पिछले सेट में जाकर देख सकते है|
Current Affairs 2022 PDF in Hindi
जहां तक बात है पीडीएफ़ की तो किसी-किसी महीने में समय की अभाव के कारण आपको करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ उपलब्ध नहीं करवा पता हूँ लेकिन थोड़ा लेट ही सही लेकिन उपलब्ध जरूर करवाया जाएगा फिलहाल आप हमारे इस साइट पे करेंट अफेयर्स पोस्ट में दिया गया प्रश्नोत्तर को पढ़े ये काफी आसान भाषा उपलब्ध करवाया गया है ये सभी छात्र को पढ़ने और याद करने में काफी आसानी महशूश होगा और वनलाइनर प्रश्न पढ़ने में आसान भी होता है|
October Current Affairs 2022 | अक्टूबर करंट अफेयर्स 2022
यहाँ से अक्टूबर 2022 का सभी करंट अफेयर्स प्रश्न पढ़ सकते है अगर ये सभी वन लाइनर करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर मददगार लगे तो अपने दोस्त और ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि सभी को अच्छा से अच्छा कंटेन्ट मिल सके|
Q.) साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, हैदराबाद में एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन हाल ही में किस बैंक द्वारा किया गया है?
Answer: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q.) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का महानिदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: राजेन्द्र कुमार
Q.) प्रत्येक वर्ष जर्मन एकीकरण की याद में जर्मन एकता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
Answer: 3 अक्टूबर
Q.) हाल ही में किस राज्य को ‘बेस्ट परफ़ार्मिंग स्टेट’ का द्वितीय पुरस्कार मिला?
Answer: छत्तीसगढ़
Q.) किस राज्य में सरकारी बसों की यात्रा के लिए दिव्यांगो को स्मार्ट यात्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा?
Answer: उत्तर प्रदेश
Q.) किस भारतीय लेखिका ने हर्मन केस्टेन पुरस्कार जीत है?
Answer: मीना कंडासामी
Q.) हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ टॉयकैथॉन का शुभारंभ किया है?
Answer: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय
Q.) वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंटीग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैन्यफैक्चरिंग फ़ैसलिटी का उद्घाटन कहाँ करेगी?
Answer: बेंगलुरू में
Q.) अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किस राज्य में एम्स का उद्घाटन किया गया?
Answer: हिमाचल प्रदेश
Q.) हॉकी खेल के लिए किसे गोलकीपर ऑफ द ईयर चुना गया?
Answer: पी आर श्रीजेश
Q.) भारत के किस राज्य द्वारा वनदे मातरम पहल की शुरुआत की गई?
Answer: महाराष्ट्र
Q.) प्रत्येक वर्ष वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है और इसकी स्थापना कब किया गया था?
Answer: 8 अक्टूबर, स्थापना-1932
Q.) हाल ही में किस बैंक द्वारा स्मार्ट वायर सुविधा शुरू की गई?
Answer: ICICI Bank
Q.) किस संस्थान में दक्ष नामक एक नई सुपरटेक पहल की शुरुआत की?
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक
Q.) हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन जुए का निषेध और ऑनलाइन गेम का नियमन अध्यादेश 2022 लागू किया?
Answer: तमिलनाडु
Q.) प्रत्येक वर्ष मानसिक स्वास्थ दिवस कब मनाया जाता है?
Answer: 10 अक्टूबर
Q.) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने चीतो की निगरानी के लिए कितने सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है?
Answer: 09
Q.) 10 अक्टूबर 2022 को किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री का निधन हो गया है?
Answer: उत्तर प्रदेश (मुलायम सिंह यादव)
Q.) ‘अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को किस लिए मनाया जाता है?
Answer: आपदा कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए
Q.) भारत के 50वें मुख्य न्यायधीश के रूप में कौन कार्यभार ग्रहण करेंगे?
Answer: न्यायमूर्ति डिवाई चंद्रचूड़
Q.) देश की चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन किस दो जगहों के बीच चलेगी?
Answer: दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच
Q.) हाल ही में RBI ने किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?
Answer: सेवा विकास सहकारी बैंक
Q.) भारतीय लोक प्रशासनिक संस्थान IIPA द्वारा कितने नए सदस्यों को मंजूरी दी गई?
Answer: 111
Q.) अक्टूबर 2022 में भारतीय नौसेना द्वारा सुरक्षा अभ्यास प्रस्थान भारत के किस राज्य में आयोजित किया गया?
Answer: आंध्र प्रदेश
Q.) 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारत का कौन सा राज्य करेगा?
Answer: गोवा
Q.) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस संस्थान में ‘परम कामरूप’ सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन अक्टूबर 2022 को किया है?
Answer: IIT गुवाहाटी
Q.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किस जिले में दो जल विधुत परियोजना की आधारशिला रखी है?
Answer: चंबा
Q.) हाल में इराक के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: अब्दुल लतीफ़
Q.) 5वां दक्षिण एशियाई भूविज्ञान सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
Answer: जयपुर (राजस्थान)
Q.) हाल ही में अक्टूबर 2022 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
Answer: रोजर बिन्नी
Q.) अक्टूबर 2022 में स्वीडन देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Answer: उल्फ क्रिस्टर्सन
Q.) बंधन बैंक नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: सौरव गांगुली
Q.) केरल में श्री चित्रा सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किसने किया?
Answer: बी. मुरलीधरन
Q.) हाल ही में कौन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व चैंपियन बनी?
Answer: रमिता जिंदल
Q.) उच्च शिक्षा परिषद की पहली बैठक कहाँ आयोजित की गई?
Answer: जम्मू-कश्मीर
Q.) U23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए?
Answer: साजन भनवाल
Q.) अक्टूबर 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मिशन स्कूल ऑफ एक्सिलेन्स कहां लॉन्च किया गया?
Answer: गुजरात