RPF Constable Recruitment 2022 Notification – Online Form Date, Qualification, Eligibility, Age, Syllabus, Salary

RPF Notification 2022: RPF Recruitment 2022 Online Form Date, RPF Recruitment 2022 Qualification, RPF Recruitment 2022 Eligibility, RPF Recruitment 2022 Age, RPF Recruitment 2022 Syllabus, RPF Salary, RPF Recruitment 2022 Notification Apply Online.

RPF Constable 2022

कई छात्रों का बचपन से ही सपना होता है रेलवे मे नौकरी करके सेवा देने का रेलवे मे कोई ड्राईवर बनना चाहता है, रेलवे मे कोई टिकट कलेक्टर बनना चाहता है, रेलवे मे कोई इंजीनियर बनना चाहता है, रेलवे मे कोई सामान्य कर्मचारी बनना चाहता है तो कोई रेलवे पुलिस बनकर अपना सेवा देना चाहता है तो आइए जानते है आखिर रेलवे पुलिस कौन बन सकता है| 

Railway RPF Vacancy 2022 

रेलवे सुरक्षा बल सेवा नोटिफ़िकेशन के बारे मे बात करे तो ये भर्ती अंतिम बार 2019 मे दिया गया था उसके बाद ये 2022 चल रहा इसके बीच फिर रेलवे पुलिस भर्ती नोटिफ़िकेशन नहीं निकाला गया यानि पूरी उम्मीद है की इसी वर्ष 2022 मे किसी भी महीने RPF नई भर्ती का नोटिफ़िकेशन निकाला जाएगा इसलिए अपनी तैयारी में अभी से ही लग जाइए हमने यहाँ RPF/RPFS से संबन्धित सभी जानकारी को साझा किया है ताकि कोई भी जानकारी आपसे वंचित न रहे और अपनी तैयारी को मजबूत बना सके|

RPF Constable Eligibility | रेलवे सुरक्षा बल योग्यता

रेलवे पुलिस के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके बारे मे पूरी जानकारी नीचे दिया गया है –
  • 10th पास सभी छात्र इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते है|

नोट: किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए|

RPF Constable Age Limit | रेलवे सुरक्षा बल उम्र सीमा

काफी छात्र जानना चाहते है आखिर RPF Constable  के लिए उम्र सीमा क्या होती है, तो जानिए किस वर्ग के छात्र के लिए क्या उम्र सीमा है|

  • उम्र 18-25 के बीच होनी चाहिए,
  • आरक्षित वर्ग के आधार पर उम्र सीमा मे अलग अलग छूट भी मिलता है|

RPF Constable Height | रेलवे सुरक्षा बल लंबाई

  • Male – 165cm
  • Female – 157cm

RPF Exam Selection Process | रेलवे पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

Railway RPF के लिए एक CBT Exam होते है, CBT अगर आप CBT  के लिए Qualified होते है उसके बाद फ़िज़िकल के लिए बुलाया जाता है उसके बाद Document Verification होता है अगर ये सभी प्रक्रिया मे पास हो जाते है फिर Medical Test  होता है उसके पास पूर्ण सेलेक्शन होता है|

RPF Constable Exam Pattern | रेलवे पुलिस परीक्षा पैटर्न

अगर बात करे CBT 1 Exam Pattern की तो CBT 1 में कुल 120 Objective Question पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है , और 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी है यानि 3 प्रश्न गलत करते है तो 1 अंक काट लिया जाएगा |

  • सभी प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में होते है,
  • 1/3 Negative Marking,
Subject No. Of Questions Marks Time
Maths 35 35  
Reasoning 35 35  90 मिनट
GA & Current Affairs 50 50  
Total 120 120  

RPF Constable Physical | रेलवे सुरक्षा बल फिजिकल

  • Male – 5 मिनट 45 सेकेंड मे 1600 मीटर दौड़
  • High Jump – 4 फीट – 3 चांस
  • Long Jump – 14 फीट – 3 चांस
  • Female – 3 मिनट 40 सेकेंड मे 800 मीटर दौड़
  • High Jump – 3 फीट – 3 चांस
  • Long Jump – 9 फीट – 3 चांस

RPF Salary | रेलवे पुलिस कांस्टेबल सैलेरी

  • First Gross Pay Salary Around Rs. 35000/-

RPF Constable Promotion | रेलवे पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन

RPF Constable के बाद ASI and SI पद पर प्रोमोशन होने का चांस रहता है|

Leave a Reply