मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन: आपके पास भी है स्मार्टफोन और बैंक में खाता खोलना चाहते है तो अब बैंक का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा क्योंकि इस पेज पर ऑनलाइन खाता ओपन करने का पूरा प्रक्रिया बताया गया है और ऑनलाइन खाता ओपन करने में लगने वाले दस्तावेज/कागजात के बारे में भी जानकारी दिया गया है|
आज के समय में मोबाइल सबके हाथ में है लेकिन बैंक अकाउंट सबके पास नहीं है लेकिन होना चाहिए है बैंक में खाता रहने से अनेकों फायदा होता है इसलिए आप किसी एक बैंक में अकाउंट जरूर ओपनिंग करें|
घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?
बैंक में खाता खुलवाने के लिए दिन भर समय लगता था और बैंक में जाकर लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अकाउंट खोलना बहुत आसान हो गया है जिसका स्टेप वाइज़ प्रक्रिया नीचे दिया गया है| जैसे बैंक द्वारा खोला गया अकाउंट में सभी सुविधा दिया जाता था वैसे ही सभी सुविधा मिलेगा जैसे: पासबुक, एटीएम इत्यादि और ब्याज दर भी वही मिलेगा तो इसके लिए सोचने की कोई जरूरत नहीं है|
Documents Required for Opening Bank Account Online | ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
किसी भी ब्रांच में न्यू खाता खोलवाने के लिए कुछ प्रमाण एवं प्रूफ के तौर पर कागजात की जरूरत पड़ेगा जो नीचे दिया गया है ये सभी डॉक्युमेंट्स को इकट्ठा करें उसके बाद ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 2-3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सर्टिफिकेट
इन्हें भी देखे: PMKVY के लिए यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें फ्री ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट एवं 8 हजार रुपए मिलेंगे-
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना प्रोसेस जाने
कुछ लोग सोचते रहते है सबसे अच्छा अकाउंट कौन स है, कौन से बैंक में खाता खुलवाना चाहिए तो देखिए बैंक सभी अच्छे ही होते है इसलिए वर्तमान समय में सभी बैंक में ग्राहक की संख्या काफी ज्यादा है अब आप अपने सुविधा और नजदीकी ब्रांच अनुसार चुने की किस बैंक में ओपन करना चाहते है बस सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में अंतर होता है ब्याज, लोन के बारे में अंतर देखने को मिलेगा|
सभी बैंक का वेबसाईट अलग-अलग है आप अपने सुविधा अनुसार बैंक को सेलेक्ट करके उसके लिए ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए अप्लाई कर सकते जो प्रोसेस नीचे बताया गया है|
- सबसे पहले पहले उस बैंक के ऑफिसियल साइट पर जाना है|
- अकाउंट ओपनिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- फिर आप किस तरह का अकाउंट खोल चाहते है उस ऑप्शन को चुने जैसे: सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट आदि|
- उसके बाद आवेदन खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा|
- बैंक फॉर्म में सही-सही जानकारी भरे |
- अंत में सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर ले|
- चेक करने के बाद फाइनली सबमिट करें|
- उसके बाद इसका रसीद प्रिन्ट निकालकर रखे|
- जिस बैंक के लिए अप्लाई किए थे उस ब्रांच में उस प्रिन्ट को डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करें|
- फिर आपको बैंक से बुलावा आएगा या पोस्ट ऑफिस के द्वारा घर पर पासबुक एवं एटीएम भेज दिया जाएगा|
प्रसिद्ध बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
कुछ famous बैंक का ऑफिसियल वेबसाईट लिंक नीचे दिया गया है जिसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन खाता खोल सकते है इसके अलावा अन्य bank में account open करना चाहते है तो उसके साइट पे जाकर आसानी से ओपन कर सकते है|
Bank Name | Online Account Opening Link |
Online Bank Account Open SBI | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account |
Central Bank of India Online Account Open | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
Bank of Baroda Open Account Online | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/ |
Union Bank Account Opening Online | https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/AccountOpnVer1.aspx |
Open Instantly Account ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account |
Open Bank Account HDFC | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
Open Online Account Axis bank | https://www.axisbank.com/ |
सारांश: बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने का पूरा प्रोसेस स्टेप वाइज बताया गया है तो आप आसानी से इस करक्रिया को अपनाकर आवेदन करके खाता खोल सकते है|