PMKVY 4.0 Online Registration 2022: फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रुपए एवं नौकरी मिलेंगे, ऐसे करें आवेदन

PMKVY Online Registration 2022: सभी बेरोजगार युवा एवं युवतियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत किया गया है इस योजना के तहत सभी छात्रों को skills के लिए फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा और उन्हे रोजगार प्रदान किया जाएगा जो की बिल्कुल मुफ़्त है|

PMKVY 4.0 Certificate | PMKVY सर्टिफिकेट

इस प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत जो भी आवेदन करके ट्रेनिंग करेंगे उसे ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा उसके आधार आप काही भी किसी कंपनी में जॉब पा सकते है Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के तरफ से जो certificate दिया जाएगा ये पूरे भारत में मान्य होगा|

PMKVY के तहत training का समय सीमा 3 महीने, 6 महीने एवं 12 महिना तक का कोर्स है और सबका अलग अलग स्किल्स है आप अपने हिसाब से चुनकर उसका पूरा प्रशिक्षण ले सकते है|

PMKVY Online 2022

PMKVY Online Registration Overview 

Post Name PMKVY 4.0 Online Registration 2022: फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रुपए एवं नौकरी मिलेंगे, ऐसे करें आवेदन
Yojana Ka Name Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 4.0)
Mode of Apply Online + Offline
Application Charges No Charge
PMKVY 4.0 Registration 2022 Starts Date Announced Soon

PMKVY योग्यता 

  • Minimum Age: 18 वर्ष 
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए|
  • 8th or 10th Pass होना चाहिए|

PMKVY Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • Email Id
  • मोबाइल नंबर इत्यादि|

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • PMKVY Online Registration के लिए सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करना है|
  • फिर PMKVY के Official वेबसाईट पर जाना है|
  • होम पेज पर जाने के बाद PMKVY 4.0 का सेक्शन दिखेगा|
  • उसपर क्लिक करने के बाद PMKVY रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा|
  • PMKVY 4.0 Registration Form को ध्यानपूर्वक बरकर सबमिट करें|
  • फिर आपके द्वारा दिया गया नंबर पर नजदीकी सेंटर से संपर्क किया जाएगा|

This Post Has 2 Comments

  1. Sushant Sunil Tiwari

    May you accept this form.

Leave a Reply