Birth Certificate Banaye: किसी भी उम्र के लोगों मोबाइल से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं यहाँ जाने स्टेप वाइज़

Birth Certificate Online Apply: जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बेहद परेशानी होती है लेकिन साथ में किसी दलाल के चक्कर के फसकर पैसा भी गवाना पड़ता है और समय पर काम भी नहीं होता है तो ऐसे समस्या से निपटने का हल इस लेख मे मिल जाएगा बस इसको पूरा पढे और समाधान पाए|

आप देश के किसी भी राज्य या शहर से है आप अब आसानी से Janam Praman Patra बनवा सकते है बस उसके लिए कुछ जरूरी कागजात जुटाना होगा जिसकी जानकारी नीचे दिया गया है|

Janam Praman Patra Online Apply

Janam Praman Patra Kaise Banaye – Overview

Article Name Birth Certificate Kaise Apply Kare
Mode  Online
जन्म प्रमाण पत्र कितने रुपए में बनता है? No Charge
Subject जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
Age किसी भी आयु में जन्म प्रमाण पत्र बनाए 

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने के लिए डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी ताकि आप आसानी से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है डॉक्युमेंट्स जो इस प्रकार है-

  • जन्म पंजीयन का प्रपत्र पूर्णतः भरा हुआ|
  • राशन कार्ड जा फ़ोटो कॉपी,
  • परिचय पत्र का फ़ोटो कॉपी,
  • आवेदक का हस्ताक्षर,
  • फोटो (5 साल से अधिक आयु होने पर)
  • विलंब होने के कारण जन्म प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र, कार्यपालिका मजिस्ट्रेट, जिला रजिस्ट्रार या तहसीलदार का आदेश पत्र जो नियम में लागू हो|
  • अन्य साक्ष्य की आवश्यक कागजात आदि|

Birth Certificate कैसे बनाएं ?

आपका उम्र चाहे जो भी और आपको जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो आप बेफिक्र हो जाइए क्योंकि अब पहले जितना परेशान होने और सोचने की बात नहीं है क्योंकि हमने स्टेप वाइज़ सभी जानकारी उपलब्ध करवाया है और साथ में डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक भी दिए है ताकि आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे|

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया 

  • Birth Certificate ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करना है|
  • उसके बाद Service Plus के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए|
  • Service Plus के होम पेज पर जाने के बाद Register का ऑप्शन दिखेगा|
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करें|
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लेना है|
  • फिर लॉग इन करना है|
  • लॉग इन करने के बाद Apply for Service का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा|
  • अपने राज्य को सिलेक्ट करना होगा|
  • उसके बाद सर्विस सेक्शन में Issue Birth Certificate के ऑप्शन को चुने|
  • फिर आपके स्क्रीन पर पूरा फॉर्म खुलकर आएगा उसको ध्यान पूर्वक भरना होगा|
  • पूरा आवेदन को भरने के बाद एकबार सही से चेक कर ले,
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|

सबमिट करने के बाद रसीद प्राप्त कर लेना है अंततः आप इसप्रकार आसानी से ऑनलाइन Janm Parman Patr बना सकते है|

तात्पर्य: ये पोस्ट के सार है कि आपको एक सही और आसान तरीका बताया जाए ताकि आसानी से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सके, हमने इस लेखके माध्यम से सभी जनकारी के साथ उस दस्तावेज के बारे में भी बताया जिसकी जरूरत Janm Praman Patra Documents बनाने में हो, ये आर्टिकल अच्छा और जानकारी पूर्ण लगा होगा तो जरूरतमंद के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Reply