Bank Security Guard Recruitment 2022 : 10th एवं 12th पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका , सेक्यूरिटी गार्ड के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Security Guard Recruitment 2022 : 10th एवं 12th पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका , सेक्यूरिटी गार्ड के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, security guard bharti.

security guard bharti

बिहार में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है , बिहार के समस्तीपुर जिला नियोजनालय कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार का अवसर दिया जाएगा | समस्तीपुर नियोजनालय परिसार में रोजगार मेला का आयोजन 28 फरवरी 2022 को होना है उसी रोजगार मेला मे एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी |

इस रोजगार कैंप के माध्यम से एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया (SIS Security and Intelligence Service India) द्वारा Security Guard के पद पर बहाली प्रक्रिया किया जाएगा, आपको जानकारी के लिए बता दे की इस Security Guard के लिए सिर्फ पुरुष का ही नियुक्ति किया जाएगा |

सेक्यूरिटी गार्ड में चयन के लिए योग्यता:

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वी एवं 12वी पास होना अनिवार्य  है |

चयन के लिए आयु सीमा :

सेक्यूरिटी गार्ड ले पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए, और वही चयन के लिए उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 167 सेंटीमीटर एवं वजन 56 KG से 90 KG के बीच हीना चाहिए |

आवेदन के लिए शुल्क:

28 फरवरी 2022 यानि सोमवार को इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है यानि बिलकुल निःशुल्क है वही जिस उम्मीदवार का चयन होगा उसे 350 रुपए निबंधन शुल्क के रूप मे जमा करना होगा | विशेष जानकारी के लिए 28 फरवरी को आयोजित इस जॉब कैंप मे जरूर जाए |

वेतन कितना मिलेगा: 

समस्तीपुर के नियोजन पदाधिकारी ने बताया की इस सेक्यूरिटी गार्ड के लिए वेतन की बात करे तो 10,000 रूपए – 18,000 रूपए तक दिया जाएगा , 

नियुक्ति क्षेत्र: 

बिहार सहित पूरे देश के किसी भी राज्य मे यानि Job Location All Over India रहेगा |

रोजगार मेला पता:

राज्य – बिहार

जिला – समस्तीपुर 

स्थान – जिला नियोजन कार्यालय, मोहनपुर, समस्तीपुर 

तिथि : 28 फरवरी 2022 (सोमवार)

समय : सुबह 11:00 बजे – शाम 4:00 बजे तक

This Post Has One Comment

  1. Lal ji

    Mera name lal ji uttar Pradesh gonda

Leave a Reply