SSC CHSL Recruitment 2023: SSC CHSL का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी जाने आवेदन प्रक्रिया सहित महत्वपूर्ण जानकारी

SSC CHSL Notification 2023: सभी 12th पास छात्रों के लिए ssc विभाग में एक और भर्ती का ऑफिसियल जानकारी अनुसार 06 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाला है, अगर आप भी चाहते है Staff Selection Commission (SSC CHSL) के तहत सरकारी नौकरी पाना तो इस फॉर्म को अप्लाई जरूर करें सभी प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है|

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने का एलान किया गया है जिसके बारे में डिटेल जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है|

Also Read: Top Government Job Vacancy-दिसंबर 2022 की 6 सबसे जबरदस्त वैकेंसी आवेदन जरूर करें-

Name of Post: SSC CHSL (10+2) Recruitment 2022 Apply Online

Important Dates

Application Start Date: 06 Dec 2022

Application Last Date: Update Soon

Admit Card: Update Soon

Exam Date: Soon

Application Fee

General/OBC/EWS: Rs. 100/-

SC/ST: 0 /-

All Category Female: 0 /-

Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, E-Challan

Age Limit

Minimum Age: 18 Years 
Maximum Age: 27 Years 

ये बताया गया उम्र सीमा सामान्य वर्ग के स्टूडेंट के लिए नोटिफिकेशन के जानकारी अनुसार Category आरक्षणके तौर पर उम्र मे छूट दिया जा सकता है|

Eligibility

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए|

Various Post Detail

Post Name Qualification
LDC, PA, PS, JSA and DEO 12th Pass from Any Board
DEO Grade A 12th Pass with Science and Mathematics Subject.

Study Material: SSC CHSL (10+2) All Important Study Material Notes & Book Download

SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसका ऑनलाइन आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका स्टेप वाइज़ प्रक्रिया नीचे बताया गया है जिसे अपनाए एवं आसानी से अपना Registration करें|

  • कर्मचारी चयन आयोग (ssc) के अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा|
  • इसके होम पेज पर जाने के बाद New User? Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • फिर आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसे ध्यान से सही-सही भरना है|
  • अंत में सबमीट करने के तुरंत बाद ईमेल/नंबर पर मैसेज के जरिए Login ID and Password प्राप्त जिसके माध्यम से आप आवेदन कर पाएंगे|

SSC CHSL फॉर्म कैसे अप्लाई करें?

Online form apply के लिए ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक नीचे दिया गया है और Step by Step नीचे बताया गया है आप पढ़े उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी|

स्टेप 1: अप्लाई करने के पहले ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध करवाया गया नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े|

स्टेप 2: सभी डॉक्यूमेंट को collect करके रखे|

स्टेप 3: All Eligibility Documents, ID Proof, Basic Details, Address Details.

स्टेप 4: अप्लाई मे जरूरी Photo, Sign, ID Proof documents को scan कर ले,

स्टेप 5: इसके ऑफिसियल वेबसाईट Login ID and Password डालकर लॉगइन करें,

स्टेप 6: पूरा फॉर्म भरने के बाद और फाइनल सबमिट करने से पहले एकबार अच्छे से चेक कर ले ताकि बाद में कोई परेशानी न हो|

स्टेप 6: अंतिम में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और प्रिन्ट निकाल ले|

Some Important Links

Join Telegram Click Here
YouTube Channel Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Leave a Reply