Best Motivational Movies in Hindi for Students | सर्वश्रेष्ठ प्रेरक मूवीज हिन्दी में

Best Motivational Movies: Students Life मे हमे पढ़ाई के साथ-साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण बार-बार हार मानने पर आ जाते है कही कोई रास्ता न दिखाई देने के कारण कई छात्र तो हार भी मान लेते है लेकिन यही परेशानी को दूर करने के लिए कुछ मोटीवेशन फिल्म बनाई गयी है ताकि Student Film देखकर सीख सके और और फिर से मेहनत करने का ऊर्जा मिल सके |

 तो आज ऐसे ही Inspiring Film के बारे मे बताने वाले है जो फिल्म को आप देखकर काफी हद तक अपने अंदर की पीड़ा को भूल सकते है और फिर से पढ़ाई करके जीवन मे आगे बढ़ सकते है तो आइये जानते है आखिर वो कौन सा मोटीवेशनल मूवीज है जिसे हम स्टूडेंट्स देख सकते है|

Motivational Film 2022 in Hindi

Inspirational Movies for Students

अपनी स्थिति को देखते हुए हमे पढ़ाई के दौरान घर का भी काफी चिंता होते रहता है जिसके कारण पढ़ाई मे रुकावट आने लगती है स्टूडेंट्स जीवन कठिनाइ और संघर्ष के भरा जीवन होता है न जाने कितने दिक्कत का सामना करना पड़ता है खासकर Middle Class Students को क्योकि पढ़ाई के दौरान घर का आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखना पड़ता है और अपना लक्ष्य का भी ध्यान रखना पड़ता है|

हाँ मुसीबत तो सभी के जिंदगी मे आता है कोई इससे हारकर बिखर जाता है तो कोई मुसीबत से लड़कर निखर जाता है बस ये निखरना कैसे है इसी को हमे सीखना है की आखिर सफल व्यक्ति अपनी परेशानी से कैसे लड़ते हुए अपना लक्ष्य को हासिल किए वही लड़ना इस फिल्म से सीख सकते है ये Motivational Movies देखकर आपके अंदर से भी एक नई ऊर्जा पैदा करेगा और मेहनत करने पर मजबूर करेगा क्योकि सपना आपने देखा है तो इसे पूरा भी आप ही करोगे|

Information More: Upcoming Bollywood Movies 2023 में आनेवाली नई बॉलीवुड फिल्मों का लिस्ट देखें-

स्टूडेंट को कौन-सी मूवी देखनी चाहिए?

छात्र जीवन बहुत ही संघर्ष भर जीवन होता है और इस समय स्टूडेंट्स काफी संघर्ष कर रहे होते है अलग-अलग परेशानियों से लड़ते है और ये समय ही अपना कैरियर को बनाने या बिगाड़ने का होता है संघर्ष से घबराकर काफी स्टूडेंट पढ़ना छोड़ देते हैऔर रास्ता भटक जाते है संघर्षमय जीवन से लड़ने के लिए कोई गाइड या शिक्षा नहीं मिल पाने की वजह से जिंदगी में हार मान लेते है उस परिस्थिति में ये प्रेरणादायक मूवीज देखकर काफी कुछ सिख सकते है और आगे बढ़ सकते है|

Best Motivational Movies Name in Hindi

  • Good Will Hunting (गुड विल हंटिंग)
  • Iqbal (इकबाल)
  • Jo Jeeta Wohi Sikandar (जो जीता वही सिकंदर)
  • Chak De! India (चक दे इंडिया)
  • Bhaag Milkha Bhaag (भाग मिल्खा भाग)
  • Three Idiots (थ्री इडियट्स)
  • I am Kalam (आइ एम कलाम)
  • The Revenant (द रेवेनेंट)
  • Manjhi The Mountain Man (मांझी द माउंटेन मैन)
  • Nil Battey Sannata (नील बटे सन्नाटा)
  • Slumdog Millionaire (स्लमडॉग मिलेनियर)
  • Lagaan (लगान)
  • Swades (स्वदेश)
  • Mary Com (मेरी कॉम)
  • Mother India (मदर इंडिया)
  • Airlift (एयर लिफ्ट)
  • Guru (गुरु)
  • Udaan (उड़ान)
  • Lakshya (लक्ष्य)
  • Taare Zameen Par (तारे जमीन पर)
  • The Pursuit of Happiness (द परस्युट ऑफ हैपिनेस)
  • Shaadi Mein Zaroor Aana (शादी में जरूर आना)

प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में 

मोटिवेशनल फिल्म को देखकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है चाहे कितना भी बिकट परिस्थिति क्यों न हो हमे अपने लक्ष्य/सपना को नहीं भूलना है चाहे कितना भी तकलीफ हो हमे हर हाल में अपने मंजिल को पाना है संघर्ष एक चुनौती होती है और ये हर एक सफल व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी आया होगा इसके बाद ही सफलता मिली होगी यही सब हमे सिख मिलती है इसलिए प्रेरक फिल्म जरूर देखनी चाहिए|

निष्कर्ष: जितने भी मोटीवेशनल मूवीज का नाम ऊपर बताए गए सभी फिल्म से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है आपको जब भी लगे की अब जीवन मे बहुत कठिनाई आ गया है जब कोई रास्ता न दिखे तो ये Motivational Movies एकबार आवश्य देखे फिर से एक नई ऊर्जा, जोश और जुनून आपके अंदर भर जाएगा और आप फिर से अपना लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने पर मजबूर हो जायेंगे|

Leave a Reply