Education Loan: एजुकेशन लोन का प्रोसेस क्या है, एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?, लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

Education Loan: आप सभी का स्वागत है हमारे नए पोस्ट में इस पोस्ट से आप पढ़ाई के लिए लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में आसान भाषा में समझ सकते है लोन के बारे में बात तो बहुत लॉग करते है लेकिन जब लोन लेने या दिलवाने की बारी आती है तो किसी को समझ नहीं आता है कैसे क्या होगा, ध्यान दे अगर आप भी लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को कम्प्लीट पढ़ें जानकारी पाएं अपना काम को और आसान बनाएं|

भारतीय छात्र बेसिक पढ़ाई जैसे: 10th या 12th पूरा करने के सोचते है की मैं आगे की पढ़ाई करू और उसके लिए गाँव से बाहर जाना पड़ेगा लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से या गरीब परिवार से होने की वजह से वो अपने गाँव से बाहर पढ़ाई के लिए नहीं जा पाते है क्योकि बड़े बड़े कॉलेज की फीस भरने मे सक्षम नहीं होते है इसलिए उनका सपना वही खत्म न हो जाए इसके लिए छात्र क पास मात्र एक रास्ता बचता है Education Loan लेकिन इसके लिए क्या प्रोसेस है बहुत से छात्रों को मालूम ही नहीं है तो आइये इस पोस्ट मे बात करते है !

education loan kaise le 2022

Education Loan Kya Hai | एजुकेशन लोन क्या है?

सबसे पहले बात करते है एडुकेशन लोन क्या है – अगर आप अपनी उच्च शिक्षा के लिए जो निजी संस्थान या बैंक से लोन लिया जाता है उसे एडुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन कहा जाता है | Education Loan उसे मिलता है जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए किसी कॉलेज मे अपनी तरफ से पैसे नहीं भर सकते है या उनकी उतना क्षमता नहीं है की किसी High College मे Admission लेकर उसका फीस, Books, Hostel आदि खर्चा दे पाये इसके लिए बैंक से आसान किस्तों पर Education Loan ले सकते है |

Education Loan or Student Loan कितनी तरह के होते है?

स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन आमतौर पर 4 प्रकार के होते है जो नीचे दिया गया है –

1. Career Education Loan (कैरियर एजुकेशन लोन): जब कोई स्टूडेंट किसी सरकारी कॉलेज या सरकारी संस्थान से पढ़ाई करना चाहते है और उसके लिए Education Loan या Student Loan लेना चाहते है तो उसे कहते है Career Education Loan.

2. Parents Loan (अभिभावक लोन): जब Student के माता/पिता अर्थात गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए किसी बैंक से लोन लेते है तो उसे पैरेंट्स लोन कहते है |

3. Undergraduate Loan (अंडरग्रेजुएट लोन): स्कूल की पढ़ाई अर्थात बोर्ड की पढ़ाई जैसे 10th या 12th पास करने के बाद Graduation की पढ़ाई पूरी करने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे अंडरग्रेजुएट लोन कहते है |

4. Professional Graduate Loan (प्रोफेशनल ग्रेजुएट लोन): Graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे प्रोफेशनल ग्रेजुएट लोन कहते है |

Education Loan Kaise Le | स्टूडेंट लोन कैसे लें?

एजुकेशन लोन लेने के के लिए क्या करना होगा –
  1. सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करे जिस बैंक से आप स्टूडेंट लोन लेना चाहते है|
  2. फिर स्टूडेंट लोन लेने का क्या प्रोसेस है सभी जानकारी हासिल करे उसी बैंक से |
  3. बैंक द्वारा Loan पर Interest Rates को अच्छी तरह से समझ लें |
  4. बैंक द्वारा बताए जा रहे नियमो का फलार करे |
  5. और जब आप संतुष्ट हो जाए तो बैंक द्वारा लोन के अप्लाई करे |

Education Loan Documents | स्टूडेंट लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़/डॉक्युमेंट्स

  • Passport size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Marksheet (मार्कशीट)
  • ID Proof (आईडी प्रूफ) 
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • College Detail (कॉलेज डिटेल)
  • Course Detail (कोर्स डिटेल)
  • Parents Aadhar Card (अभिभावक का आधार कार्ड)
  • Parents Pan Card (अभिभावक का पैन कार्ड)
  • Income Proof of Parents (अभिभावक की आय प्रूफ)

Education Loan Kitna Milta Hai | एजुकेशन लोन कितना मिलता है?

कुछ छात्र सोचते होंगे की आखिर एडुकेशन लोन कितना मिल सकता है कही ऐसा तो नहीं की सिर्फ College में Admission कराने के लिए Loan मिलता है बाकी का खर्चा खुद देना पड़ेगा तो मैं आपको बता दूँ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Education Loan College and Course के अनुसार मिलता है यानि समझे तो College का कुल खर्चा जितना होगा लगभग उतना लोन मिल सकता है |

Education Loan ke Fayde | स्टूडेंट लोन के फायदे

Education Loan के बहुत सारा फायदा है जैसे –
  • किसी अन्य लोन लो तुलना मे एजुकेशन लोन आसानी से किसी बैंक से लिया जा सकता है, 
  • Education Loan की मदद से किसी गरीब छात्र का सपना पूरा हो सकता है,
  • Student Loan राशि को लौटाने का अच्छा समय मिल जाता है,
  • अन्य लोन के मुक़ाबले Student Loan पर इंटरेस्ट रेट्स कम चुकाना पड़ता है,
  • अगर समय पर Loan लौटा देते है क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है ताकि भविषय मे जरूरत पड़ने पर लोन लेना आसान हो जाता है |

Education Loan के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दिया गया है अगर आप पूरा पढ़े होंगे तो आशा करते है की आप Student Loan Process को अच्छे से समझ गए होंगे अगर अभी भी Education Loan को लेकर कोई Doubt है तो नीचे Comment मे जरूर लिखे आपका प्रश्न और मेरा उत्तर तुरंत मिलेगा |

This Post Has One Comment

  1. Ricky

    लोन लेने के लिए क्या हमे कुछ गिरवी भी रखना होता है ?

Leave a Reply