Phone Pe से लोन कैसे लें?, Phone Pe से लोन लेने का सबसे आसान तरीका जाने यहाँ से, Phone Pe se Loan Kaise le 2022, Phone Pay se loan kaise le, Phone Pe se Loan lene ka tarika.
पैसा का जरूरत सबको पड़ता है कभी-कभी पैसा का जरूरत तो पड़ता है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है और किसी से मांगते भी है तो कोई देने के लिए तैयार नहीं होता है तो उस समय लोन लेने के अलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं होता है, और लोन भी आसानी से नही मिल पता है इसलिए आज की इस लेख के माध्यम से मोबाईल से लोन लेने का तरीका के बारे में चर्चा किया गया है इस पोस्ट को सही से अवलोकन करें और जाने|
फोन पे से लोन लेने का क्या फायदा है? | Phone Pe Loan Features
लोन तो कई प्राइवेट कंपनी और बैंक से मिलता है लेकिन Phone Pe से Loan लेने के कुछ फायदे है आइए इस फायदे के बारे में जानते है-
- Phone Pe से ऑनलाइन लोन मिल सकता है आपको कही जाने की जरूरत नहीं है|
- ये Phone Pe App आपको ब्याज मुक्त लोन प्रदान करता है अगर वाप 45 दिन के अंदर पैसा लौट देते है तो कोई ब्याज नही देना होगा|
- Phone Pe कम डॉक्युमेंट्स पर लोन उपलब्ध करवाता है|
- ये PhonePe EMI पर लोन देता है या यू माने तो Phone Pe EMI Loan ही है|
PhonePe Loan Eligibility | फोन पे से लोन लेने की योग्यता
- भारत का नागरिक होना चाहिए|
- आपके पास हर महीने कमाई का एक साधन होना चाहिए|
- बैंक Transaction चालू होना चाहिए|
- आपकी उम्र 18-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
Phone Pe Loan Documents | फोन पे से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
फोन पे से लोन लेने के लिए कम से कम ये निम्न दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपके नाम पहले का कोई बकाया लोन नहीं होना चाहिए|
- सीबील स्कोर 600+ होना चाहिए|
PhonePe Loan कैसे प्रदान करता है?
आपके जानकारी के लिए बात दूँ की PhonePe खुद लोन नहीं देता है जी हां सही पढ़ा आपने PhonePe के साथ कोई ओर कंपनी होता है जो PhonePe App के जरिए लोन प्रदान करता है जैसे Flipkart के साथ मिलकर हमे यहाँ से लोन मिलते है|
PhonePe से Loan लेने का तरीका Step by Step
- अगर आपके पास पहले से PhonePe App Download नहीं है तो सबसे पहले इसे डाउनलोड करें|
- इसके बाद PhonePe App में अपना Mobile नंबर के साथ डिटेल डालकर रजिस्टर करें, ध्यान रखे वही नंबर से रजिस्टर करें जिससे आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर हो|
- PhonePe में रजिस्टर करने के बाद बैंक अकाउंट को जोड़े|
- उसके बाद Flipkart App डाउनलोड करें|
- फ्लिपकार्ट एप डाउनलोड करने के बाद उसी नंबर से रजिस्टर करें जिस नंबर से PhonePe App मे रजिस्टर किए है|
- इसके बाद PhonePe App में My Money option पर क्लिक करना है|
- फिर आप PhonePe से लोन ले सकते है और PhonePe Loan इस्तेमाल कर सकते है|
Phoolsingh
फोनपे से हम कितना लोन ले सकते है? मुझे 20 हजार का लोन चाहिए