ALP Technician Information in Hindi | ALP Complete Information Eligibility, Syllabus, Age, Qualification, Salary

RRB ALP/Technician Complete Information in Hindi – Railway ALP Eligibility, Railway ALP Syllabus, Railway ALP Age, Railway ALP Salary, Railway ALP Qualification, Railway ALP Notification 2022.

alp notification

रेलवे ड्राईवर बनना कई छात्रों का सपना होता है लेकिन रेलवे ड्राईवर बनने के लिए योग्यता क्या होती है ये सभी को जानकारी नहीं होता है रेलवे ड्राईवर बनने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए?, रेलवे ड्राईवर को सैलरी कितना मिलता है?, रेलवे ड्राईवर बनने के लिए उम्र कितना होना चाहिए, रेलवे ड्राईवर का सिलैबस क्या होता है यही सब जानकारी यहाँ उपलब्ध करवाया गया है ताकि आपको भी मदद मिलेगी और अपना सपना पूरा कर सकते है|

Railway ALP Technician Notification 2022 

रेलवे लोको पायलट नोटिफ़िकेशन के बारे मे बात करे तो ये भर्ती अंतिम बार 2018 मे दिया गया था उसके बाद ये 2022 चल रहा इसके बीच फिर रेलवे लोकोपायलट भर्ती नोटिफ़िकेशन नहीं निकाला गया यानि पूरी उम्मीद है की इसी वर्ष 2022 मे किसी भी महीने नई भर्ती का नोटिफ़िकेशन निकाला जाएगा इसलिए अपनी तैयारी में अभी से ही लग जाइए हमने यहाँ ALP Technician से संबन्धित सभी जानकारी को साझा किया है ताकि कोई भी जानकारी आपसे वंचित न रहे और अपनी तैयारी को मजबूत बना सके|

ALP & Technician Eligibility | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन योग्यता

रेलवे लोको पायलट के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके बारे मे पूरी जानकारी नीचे दिया गया है –
  • 10th + ITI (ट्रेड – इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, डीजल मैकेनिक्स, ऑटोमोबाइल इत्यादि)
  • 10th + Diploma (EE, ECE, ME, Automobile etc.)
  • B.E/ B. Tech (EE, ECE, ME, Automobile etc.)
  • 10+2 (PCM)  Only Technician Eligible / (ESM-III/TCM-III)

नोट: सिविल इंजीनीयरिंग व कम्प्युटर साइंस इंजीनीयरिंग ALP & Technician के लिए योग्य नहीं है|

ALP & Technician Age Limit | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन उम्र सीमा

काफी छात्र जानना चाहते है आखिर ALP Technician के लिए उम्र सीमा क्या होती है, तो जानिए किस वर्ग के छात्र के लिए क्या उम्र सीमा है|

ALP एवं Technician – Group C Level

  • UR : 18-30 वर्ष
  • OBC : 18-33 वर्ष
  • SC : 18-35 वर्ष 
  • ST : 18-35 वर्ष

ALP & Technician Exam Selection Process | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन चयन प्रक्रिया

RRB ALP एवं Technician के लिए दो CBT Exam होते है, CBT-1 और CBT-2 होते है अगर आप CBT-1 पास पर लेते है फिर आप CBT 2 के लिए Qualified होते है वही बात करे CBT की तो इसको भी दो भाग में बांटा गया है , Part A एवं Part B अगर ये दोनों पेपर को पास कर लेते है फिर CBAT ( Computer Based Aptitude Test) यानि सायको के लिए चयनित होते है फिर Document Verification होता है |

ALP & Technician Pattern | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन पैटर्न

अगर बात करे CBT 1 Exam Pattern की तो CBT 1 में कुल 75 Objective Question पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है , सुर 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी है यानि 3 प्रश्न गलत करते है तो 1 अंक काट लिया जाएगा |

  • सभी प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में होते है,
  • CBT 1 को सिर्फ पास करना जरूरी है इसका अंक मेरिट मे नहीं जुड़ता है, 
  • 1/3 Negative Marking,
  • कुल पदों का 15 गुना उम्मीदवार को CBT मे सेलेक्ट किया जाता है,
  • न्यूनतम उत्तीर्णता अंक इस प्रकार है – UR – 40%, OBC – 30%, SC – 30%, ST – 25%
Subject No. Of Questions Marks Time
Maths 20 20  
Reasoning 25 25  
Science 20 20     60 मिनट
GA & Current Affairs 10 10  
Total 75 75  

 

ALP Technician CBT 2 को दो भाग में बांटा गया है Part A मे CBT Exam होंगे जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होंगे और 1/3 निगेटिव मार्किंग होगा |

Subject No. Of Questions Marks Time
Maths 25 25  
Reasoning 25 25  
Science Engineering 40 40     90 मिनट
 Current Affairs 10 10  
Total 100 100  

 

ALP CBT 2 Part B में ITI Trade Theory से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए समय 60 मिनट दिया जाएगा इसमे कम से कम 35% अंक लाना अनिवार्य है|

ALP & Technician Salary | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन सैलेरी

  • वेतन – Rs. 5200 – 20,000 (Pay Scale) एवं ग्रेड पे – Rs. 1900/-
  • बेसिक पे – Rs. 19,900 /- (7th पे मैट्रिक्स के आधार पर)
  • कुल वेतन (लगभग)  -Rs. 30,000/- से 40,000 /- के बीच

ALP & Technician Promotion | असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन प्रमोशन

असिस्टेंट लोको पायलट – सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट – लोको पायलट – पावर कंट्रोलर व कंट्रोलर – लोको पायलट सुपरवाइजर

Leave a Reply