Railway Upcoming Vacancy: रेलवे में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थी के लिए फिर से खुशखबरी देखने को मिल गया है केंद्र सरकार के तरफ से रेलवे में बड़ी संख्या में भर्ती आने वाली है जिसका डिटेल बताया गया है ऐसे भी अपने देश में रेलवे को सबसे बड़ा नयोक्ता है, तो तैयार रहे अब तैयारी शुरू करें इन विभागों में जाना आपका भी सपना है तो-
रेलवे में 1.52 लाख पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रहा है जो की इस सब पद के लिए होगा – ALP Technician, RRB TTE, RPF SI, RPF Constable इत्यादि, किस पद के लिए कितना सीट पर बहाली निकाली जाएगी सभी डिटेल दिया गया है इसे पढ़कर समझ सकते है|
बताए गए सभी पोस्ट के योग्यता एवं आयु सीमा के बारे में बताया गया जो की सामान्य कास्ट को ध्यान में रखते हुए बताया गया लेकिन आरक्षण के आधार पर उम्र में छूट दिया जाएगा|
TTE Recruitment Detail 2023
Travelling Ticket Examiner (TTE) के पोस्ट पर नौकरी करना कितनों का सपना होता है क्योंकि ये ग्रुप सी की पोस्ट है लेकिन सही समय पर वैकेंसी नहीं आने से बहुत से स्टूडेंट्स निराश हो जाते है लेकिन अगर आपका सपना है इस पोस्ट पे नौकरी पाना तो अभी इस डिटेल को जाने और पढ़ाई शुरू कर दें |
Post Name: Travelling Ticket Examiner (TTE)
Post: 7784
Qualification: 12th Pass
Age Limit: 18-30 (for General)
RRB ALP/Technician Recruitment 2023
RRB Assistant Loco Pilot & Technician को दो भागों में बांटा गया है एक Mechanical Department एवं दूसरा Electrical Department इन दोनों को मिलाकर करीब 65000 पद पर वैकेंसी आने वाली है तो तैयार रहे और नीचे से अन्य जानकारी प्राप्त करें|
Post Name: Railway ALP / Railway Technician
Post: 65000 Approx
Qualification: 10th Pass + ITI ‘Or’ Diploma
Age Limit: 18-30 (for General)
रेलवे टेक्निशियन के कुछ ऐसे पद है जिसके लिए 12वीं पास स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते है इसका शर्त ये है-
Post Name: Technical Grade 3rd Signal & Telecommunication
Qualification: 12th Pass with Physics, Chemistry, Math
Age Limit: 18-30 (for General)
Also Read: रेलवे ALP/Technician भर्ती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे-
RPF SI Recruitment | RPF Constable Recruitment – 2023
रेल मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले जानकारी दिया गया था रेलवे आरपीएफ सब इन्स्पेक्टर एवं कांस्टेबल पद के लिए भर्ती निकाली जाएगी जिसमे Male एवं Female दोनों के लिए 50% सीट रहेगा यानि पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए बराबर सीट पर भर्ती करवाया जाएगा जिसका डिटेल इस प्रकार है-
Post Name: Railway RPF SI & Constable
Total Post: 9000+ (Male-4500+ & Female-4500+)
RPF SI Vacancy
Qualification: Graduation
Age Limit: 20-25 Year
RPF Constable Vacancy
Qualification: 10th Pass
Age Limit: 18-25 Year
इन्हे भी देखे:- RPF Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती के बारें डिटेल जानकारी यहाँ से जाने –
उपसंहार: जैसा की केंद्र सरकार के तरफ से सरकारी भर्ती को लेकर जानकारी दिया गया था आने वाले अगले 1-1.5 वर्ष के अंदर 10 लाख पद को भरने के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली जाएगी जिसमे से रेलवे सबसे बड़ा भर्ती निकालेगा इसलिए हमने सभी रेलवे अभ्यर्थी को ये जानकारी उपलब्ध करवाया है ताकि आप पहले से तैयारी शुरू कर सकें|
Some Useful Links
Join Telegram | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |