How to become an IAS Officer || IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

IAS की परीक्षा देश किस सबसे कठिन परीक्षा है, इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है| आइये जानते है IAS कैसे बने ? IAS की परीक्षा के लिए लाखों छात्र हर साल आवेदन करते हैं| हमारी साइट पर यूजर्स अक्सर यह प्रश्न पूछते रहते है कि IAS Exam की जानकारी दीजिये और बहुत से छात्र यह जानना चाहते है कि IAS की तैयारी कैसे करें| IAS योग्यता क्या होनी चाहिए, इन सब की विस्तार से जानकारी हमारे इस लेख में मिलेगा|

 इसके लिए हम यहाँ पर बात करेंगे IAS Qualification in Hindi और IAS के लिए कौन-सी डिग्री चाहिए, साथ ही Details in Hindi, IAS बनने के लिए कौन-से Subject ले, यह भी जानना बहुत जरुरी है| IAS के Exam की जानकारी दीजिये, अगर आप भी यही खोज रहे है, तो यह Post आपकी पूरी मदद करेगा| IAS कैसे बने- इसके लिए आपको 12वीं के बाद स्नातक की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी|

how to become an ias officer, ias kaise bane hindi me , ParikshaTop.com

IAS बनने के लिए Subject

आईएएस अधिकारी के लिए विषय का चयन बहुत जरुरी होता है| अगर आप Graduation में Political Science (राजनीति विज्ञान), Geography (भूगोल), History (इतिहास), Economics (अर्थशास्त्र), Philosophy (दर्शन), या Public Administration (सार्वजनिक प्रशासन) Subjects में से कोई लेते है, तो आपकी Graduation के साथ-साथ IAS की भी तैयारी होती रहेगी| अगर आप जानना चाहते है कि IAS Officer बनने के लिए कितने Percentage चाहिए, तो हम बता दे कि Graduation Degree ही पर्याप्त है, आपके स्नातक स्तर की पढाई का प्रतिशत नहीं देखा जाता है|

 इसलिए हम आपके लिए IAS Officer कैसे बने, इसकी पूरी जानकारी लेकर आए है जो छात्र IAS बनना चाहते है| उन्हें इस पोस्ट में बताएंगे कि IAS कैसे बने| आईएस  की परीक्षा UPSC के अधीन होती है, IAS के लिए योग्यता के मापदंड के अनुसार महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इस परीक्षा के हकदार है| अगर आपने भी UPSC के लिए आवेदन किया है, तो UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए इसके लिए यह पोस्ट ध्यान से पढ़े|

IAS तैयारी के लिए Subject कौन-सा लिए जाए, यह आसान नहीं इसलिए आप जिस भी विषय को चुने उसमें आपकी पूरी रूचि हो|

IAS ( Indian Administrative Services ) full Details in Hindi  

    IAS Officer बनना कोई आसान बात नहीं होती| IAS Full Information in Hindi हमने पूरी जानकारी हिन्दी में विस्तार से दी है| IAS Officer देश का सबसे उच्च पदाधिकारियों में से एक है| जैसा कि हमने ऊपर बताया कि IAS कैसे बने आगे बात करते है, IAS के लिए Qualification In Hindi आपको स्नातक की परीक्षा पास करना Compulsory होता है| IAS Officer बनने के लिए आपको कई विषयों के बारे में पढ़ना पड़ता है, कई चरणों को पर करना पड़ता है, उसके बाद ही इस परीक्षा ममे आप सफलता पा सकते हैं| आइये जानते है IAS की Qualification in Hindi और IAS Officer बनने की पूरी जानकारी इन सबके लिए नीचे दिए गए Steps Follow करें| IAS बनने के लिए Subject, और IAS Full Information in Hindi के लिए जानकारी इस प्रकार है:-

आप कोई भी Subject या Stream ले सकते है, English और General Studies की अच्छी जानकारी होना भी जरुरी है|

12th के बाद आप Civil Services के बारे में और जानिए, Economics और Public Administration से जुड़ी किताबें पढ़िए, और Maths की Practice करते रहिए, क्योकि इसकी जरूरत आपको Preliminary Examination में पड़ेगी|

Graduation की Degree होने से ही आप IAS के लिए Apply कर सकते है|

   Graduation के लिए ऐसे Subject का चयन करे जिससे आपके IAS की परीक्षा में भी आपकी मदद हो सकें, जैसे- इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि| IAS के लिए Subject आप वही चुन सकते हैं, जो आपने स्नातक में लिए हैं|

         UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए

UPSC के लिए Qualification के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए| स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते है| ऐसे उमीदवारों को सिविल सेवा मुख्य का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा|

         IAS बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

IAS बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित IAS की परीक्षा पास करनी होती है, जो तीन चरणों में होती है| IAS कितने साल का कोर्स है ? IAS के कोर्स के लिए कम-से-कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है|

  प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

  मुख्य परीक्षा (Main Examination)

  साक्षात्कार (Interview)

आप UPSC की परीक्षा के लिए Apply करें और इसकी तैयारी शुरू कर दे| इसके साथ ही ये भी जान लीजिए कि IAS का Course कितने साल साल का होता है ?   दरअसल, IAS की तैयारी करने के लिए 1 साल का समय काफी होता है, परन्तु ये विद्यार्थी की क्षमता पर भी निर्भर करता है| किसी को 1 साल से कम भी लगता है और किसी को ज्यादा भी लग सकता है|

               पहले Preliminary परीक्षा पास करें

IAS Exam Pattern के अनुसार, IAS का पहला चरण है Preliminary Examination (IAS Prelims) जिसमें दो पेपर का Exam होता है|

 Paper:– I. General Studies

 Paper:– I. General Studies

जो Candidate इस परीक्षा के cut-off को पास कर लेते है, उन्हें IAS Mains की परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है|

           अब Mains Exam Pass करें !

IAS के दुसरे चरण IAS Mains में 9 Papers की परीक्षा होती है- Compulsory Indian Language, English, Essay, General Studies- I,  General Studies- II, General Studies- III, General Studies- IV, Optional Paper- I और Optional Paper- II

Candidate को अपने परीक्षा के माध्यम का चयन करने की इजाजत रहती है| इस परीक्षा के Cut-off को Pass कर लेने से ही उन्हें आखिरी चरण- Personality Test में बैठने की अनुमति मिलती है|

        आखिर में Personal Interview Clear करें-

IAS के आखिरी चरण Interview में, Candidate के व्यक्तित्व लक्षण को परखा जाता है, उनसे उनकी रुचियों, General Knowledge, Current Affairs और कुछ परिस्थिति से जुड़े सावल पूछे जाते है और उनके उत्तरों के आधार पर उनका आकलन किया जाता है|

          IAS की ट्रेनिंग पूरी करें-

IAS के सभी चरणों कप पार कर लेने के बाद Candidate को IAS की ट्रेनिंग 21 महीने की ट्रेनिंग करनी पड़ती है| IAS की Traning लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडिमिनिस्ट्रेशन से शुरू होती है और उसके बाद उन्हें 12 महीने के लिए जिला परिक्षण दिया जाता है|

इस Training को पूरा करने के बाद ही आप IAS Officer बनेंगे|

       IAS बनने के लिए योग्यता

IAS बनना आसान नहीं है, इसमें सफल होने के लिए बहुत लगन और मेहनत चाहिए| किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपके पास Graduation की Degree होनी चाहिए| जो Candidate Graduation की परीक्षा दे चुके है और Result का इंतजार कर रहे है, वो भी IAS के Prelims में बैठ सकते है, परन्तु Mains Exam में बैठने से पहले, उन्हें अपने परीक्षा का Passing Certificate प्रमाण के तौर पर दिखना होगा|

  Nationality:- Candidate का भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होना अनिवार्य है|

IAS के लिए Age Limit: IAS Officer बनने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए|

   IAS के लिए Age Limit: IAS Officer बनने के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए|

CategoryUpper Age Limit (अधिकत्तम आयु सीमा)कितने साल की छुट
General Category32 वर्षकोई छुट नहीं
OBC Category35 वर्ष3 साल
SC/ST Category37 वर्ष5 वर्ष
विकलांग Category42 वर्ष10 वर्ष

IAS के लिए Physical Requirements

IAS Eligibility Physical Requirements है-

IAS बनने के लिए कितनी लम्बाई, वजन और सीने की परिधि चाहिए, ये सब बातें महत्वपूर्ण नहीं होती| पर अगर Candidate के Measurements असंगत लगाती है, तो Medical जाँच के लिए भर्ती किया जा सकता है|

 Candidate की आँखों में उचित दृष्टि और दोनों कानों की सुनने की क्षमता बिलकुल अच्छी होनी चाहिए| Myopia और Night Blindness से पीड़ित Candidate को अयोग्य माना जाएगा|

  Blood Pressure test के दौरान, Hypertension से मुक्त Candidate को ही शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से योग्य माना जाएगा|

Candidate को किसी भी तरह का दीर्घकालीन रोग (Cronic Disease) या Transplated Organs नहीं होना चाहिए, नहीं तो वे अयोग्य माने जाएंगे |

                IAS Officer बनने की पूरी जानकारी

IAS बनने के लिए क्या करना चाहिए, इस परीक्षा के लिए आपको Exam Pattern, Syllabus, Subjects, Books, की जानकारी होनी बहुत जरुरी है| IAS की तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी Step-by-Step जानने के लिए और IAS Exam Syllabus in Hindi और IAS बनने के लिए Subjects की जानकारी के लिए नीचे दिए Steps को जरुर पढ़ें|

         IAS Prelims Syllabus for Paper- 1

 पेपर-1 में 200 Marks के Objective Type प्रश्न पुच्छे जाते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है|

 वर्त्तमान मामले (Current Affairs)- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाए|

  • समान्य विज्ञान (General Science)
  • भारत का इतिहास (History of India)
  • पर्यावरण (Environment) – जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, पर्यावरण पारिस्थिकी|
  • भारतीय राजनीति और शासन (Indian Polity & Governance) – संविधान, राजीतिक प्रणाली, पंचायती राज, आदि|
  • विश्व और भूगोल भारतीय भूगोल (World and Indian Geography) – अधिकारों के मुद्दे, भारत और दुनिया के आर्थिक व भौतिक भूगोल|
  • सामाजिक विकास और आर्थिक (Social Development &
    Economic) – सामाजिक क्षेत्र की पहल, सतत विकास, समावेश, जनसंख्या और गरीबी|

    IAS Prelims Syllabus for Paper- 2

Paper- 2 में 200 Marks के Objective Type प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटे क समय दिया जाता है|

  • समस्या को हल करना और निर्णय लेना (Problems Solving or Decision Makig)
  • समान्य मानसिक योग्यता (General Mental Ability)
  • समझ (Comprehension)
  • डेटा व्याख्य (Data Interpretation)
  • विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क (Analytical & Logical Reasoning)
  • संचार कौशल सहित परस्परिक कौशल (Interpersonal Skill Including Communication Skills)

        IAS पाठ्यक्रम Mains के लिए

PaperSubjectMarks
Paper- Iनिबंध250
Paper- IIसमान्य अध्ययन-1. भारतीय विसरात और संस्कृति (Indian Heritage and Culture), इतिहास और विश्व का भूगोल (History and Geography of the World and Society)250
Paper- IIIसमान्य अध्ययन- 2. गवर्नेंस (Governance), संविधान (Constitution), राजनीति (Polity), सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Social Justice and International Relations)250
Paper- IVसमान्य अध्ययन- 3. प्रौयोगिकी (Technology), आर्थिक विकास (Economic Development), जैव विविधता (Biodiversity), पर्यावरण (Environment), सुरक्षा और आपदा प्रबंधन (Disaster Management)250
Paper- Vसमान्य अध्ययन- 4. नैतिकता (Ethics), ईमानदारी और एप्टीट्युड (Integrity and Aptitude)250
Paper- VIवैकल्पिक विषय- 1250
Paper- VIIवैकल्पिक विषय- 2250

IAS की तैयारी के लिए किताबें-

हम आपको IAS की तैयारी के लिए किताबें भी Suggest कर देते है जिससे आपको और आसानी होगी IAS की तैयारी करने में ,

  • Indian Polity for Civil Services Examination (एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित)- Polity की किताब
  • Indian Economic (रमेश सिंह द्वारा लिखित)- Economics की किताब
  • Certificate Physical and Human Geography (गोह चेंग लेओंग द्वारा लिखित)- Geography की किताब
  • Indian Art and Culture (नितिन सिंघानिया द्वारा लिखित)- Culture की किताब
  • Brief History of Modern India (राजीव अहीर द्वारा लिखित)- Modern India की किताब
  • India Year Book- Current Affairs की रेफेरेंस की किताब

 

                IAS Officer की Salary

IAS Officer की Salary प्रति माह 56,100/- से शुरू होती है और कैबिनेट सचिव पद के लिए 2,50,000/- तक जा सकती है|

                     Conclusion

तो दोस्तों यहाँ आपने जाना IAS Officer कैसे बने? इसके बारे में पूरी जानकारी उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे की IAS Officer कैसे बना जाता है (How to be an IAS Officer), Exam Eligibility क्या है? और कितना Percent चाहिए | अब आपको IAS Officer की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी|

How to become an IAS Officer || IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में, IAS Syllabus, IAS Qualification, IAS Exams, IAS Salary, BOOK, IAS Exam, How to clear UPSC IAS Exam.

*Most Useful UPSC Exam Books*

• महेश कुमार वर्णवाल भूगोल Book PDF Download
» Indian Economy By Ramesh Singh Book – Download
Subject & TopicClick
JOB NotificationClick Here
Math PDFClick Here
Science Click Here
PhysicsClick Here
ChemistryClick Here
BiologyClick Here
Previous Year Paper { All Exams }Click Here
Railway Exams PDFClick Here
NTPCClick Here
GROUP DClick Here
 SSC GD PDFClick Here
Reasoning PDFClick Here
All Notes PDFClick Here
 PolityClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
SSC Exams PDFClick Here
 CGLClick Here
CPOClick Here
CHSL ( 10+2 )Click Here
MTS Click Here

This Post Has 2 Comments

  1. Lalit kumar

    I want to know that how to become an HAS officer

  2. Lalit kumar

    I want to know that how to become an HAS officer

Leave a Reply