How to become an IPS Officer || IPS ऑफिसर कैसे बने यहाँ से जाने पूरी जानकारी हिंदी में

How to become an ips officer in hindi, ips officer kaise bane in hindi, ips banne ke liye qualification, ips eligibility, ips syllabus, ips kya hai, full form of ips, ips officer salary, ips exam, ips book 

IPS Officer कैसे बने ? (How to become an IPS in India information in Hindi)

IPS (Indian Police Service) यह एक बहुत बड़ी पोस्ट है और एक IPS Officer बनना लोगो का सपना होता है| क्योकि इस पोस्ट को पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है, लेकिन फिर भी कुछ ही लोग इसमें सफल हो पाते है और कुछ लोग ये नहीं जानते है कि IPS Officer बनने के लिए किस तरह से पढाई करनी चाहिए और इसके लिए किन चीज की जरुरत होगी तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की IPS Officer कैसे बने ? (How to become an IPS in India information in Hindi), IPS बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? (What are the qualification to become an IPS ?), IPS Officer बनने के लिए कौन-सा Exam दे और इसके लिए शारीरिक योग्य क्या होना चाहिए ? आपको इन सब की पूरी जानकारी यहाँ हम देंगे|

एक IPS बनना इतना आसान नहीं इसके लिए आपको कई Exam पास करने होते है, Physical test होती है और भी कई सारे test होते है, फिर ट्रेनिंग होती है| ये सभी test clear करने के बाद आपकी Posting होती है और आप एक IPS Officer कहलाते है| इस IPS Post के लिए हर साल लाखो लोग इस Exam में बैठते है और सिर्फ गिने चुने लोग ही इसे पास कर पाते है| ऐसा इसलिए, क्योकि जो Recruitment होती है, उनके बारे में अच्छे से पता नहीं होता है, तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि IPS के लिए Eligibility क्या है ? कितनी हाईट चाहिए ? कितना Chest होना चाहिए ? इत्यादि आइये जन लेते है|

how to become an ips officer in hindi , ips salary, ips job profile, ips syllabus in hindi , 12th ke bad ips kaise bane , Pariksha Top

  IPS Officer Exam Eligibility in Hindi

  • IPS बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच में होनी चाहिए| लेकिन यहाँ पर SC/ST Candidate के लिए 5 साल की छुट है|
  • आपके पास Graduation की Degree होनी चाहिए किसी field में
  • IPS Exam को India, नेपाल और भूटान के लोग दे सकते है

    IPS बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Requirement for IPS Officer)

पुरुष (Male): पुरुष के लिए कम-से-कम 165 cm लम्बाई होनी चाहिए (ये General Candidate के लिए है), अगर आप SC/ST/OBC Category है तो इसके लिए आपको कम-से-कम Height 160 cm होना चाहिए

महिला (Female): महिला के लिए Height कम-से-कम 150 cm होनी चाहिए जो कि General Candidate के लिए है और SC/ST/OBC Category के महिला के लिए लम्बाई 145 cm होनी चाहिए, इसके साथ ही महिलाओ की Chest 79 cm होनी चाहिए|

आई साईट (Eye Sight) : ठीक आखों के लिए आखों का विजन- 6/12 या 6/9 होना चाहिए|

तो ये Requirement है जो एक IPS Officer में होनी चाहिए तो अगर आपके पास ये सब Qualificationऔर शारीरिक योग्यता है तो ही आप इस Exam में बैठ सकते है और एक IPS Officer यानी Police Officer बन सकते है आइये जान लेते है, कैसे IPS Officer बने ?

IPS Officer कैसे बने पूरी जानकारी

बारहवीं Class Pass करें

एक IPS Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं की परीक्षा पास करनी होगी किसी भी Stream से चाहे वो Science, Commerce, हो या फिर Arts Subject हो बस आपको सबसे पहले बारहवीं पास करनी होगी|

अब Graduation पूरी करे किसी भी कोर्स में

जैसे ही आप 12 वीं कर लें इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी Subject में Interest है उसमे अपनी Graduation Degree पूरी करे क्योकि एक IPS Officer बनने के लिए Graduation होना बेहद जरुरी है, तभी आप IPS Exam में बैठ सकते है|

अब UPSC Exam के लिए Apply करें

जैसे ही आपको Graduation पूरी हो जाए तो इसके बाद आप UPSC Exam के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो Graduation Final Year में भी इस Exam के लिए Apply कर सकते है| अगर आप IAS, IPS, IRS, जैसे Exam देने है तो सभी के लिए आपको UPSC का Exam देना होगा| क्योकि UPSC ही इन सभी Exam को कंडक्ट करता है और ये सबसे मुश्किल एग्जाम है|

जैसे ही आप UPSC Exam के लिए Apply कर देते है, इसके बाद आपको 3 Main Exam को Clear करना होगा| सबसे पहला होता है- Preliminary Exam, दूसरा Main Exam और अंत में होता है Interview ये सब Clear करने का बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और आप एक IPS Officer बन जाते है|

अब Preliminary Exam Clear करें

UPSC में Apply करने के बाद अब आपको सबसे पहला Exam clear करना होता है- वो होते है Preliminary Exam, इसमें दो Paper होते है यानि की Option वाले दोनों Paper 200-200 के होंगे तो Next Round में जाने के लिए आपको इस Exam को Clear करना होगा, जो बेहद जरुरी है|

अब Main Exam Clear करें

जैसे ही आप पहले Exam को Clear कर लेते है, इसके बाद अब आपको Main Exam Clear करना होगा जो कि बहुत मुश्किल होता है| इसमें आपको टोटल- 9 Paper देने होंगे, जिसमे आपको Written Exam के साथ-साथ Interview भी देना होता है| ये थोड़ा मुश्किल होता है, तो इस Exam को बहुत लोग Clear नहीं कर पाते है| अगर आपको IPS Officer बनना है, तो अच्छे नंबर से Exam में Top Marks लाने होंगे|

अब Interview Round Clear करें

जैसे ही आपके दोनों Round clear हो जायेंगे, उनके बाद अब आपको Personal Interview के लिए बुलाया जाता है, जो करीब 45 मिनट का होता है| आपको Interview Clear करना होगा और यहाँ पर कई Interview लेने के लिए पैनल होते है जो आपसे काफी मुश्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है, तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा| तभी आप एक काबिल IPS Officer बन सकते है|

अब IPS Officer की Training पूरी करें

जैसे ही आप सारे Test Clear कर लेते है, इसके बाद आपको IPS Officer बनने के लिए Training पूरी करनी होती है| इसके लिए आपको मसूरी और हैदराबाद जैसे शहरों में Training के लिए भेजा जाता है| जैसे ही आपकी Training पूरी हो जाती है, तो उसके बाद Posting की जाती है और इस तरह आप एक IPS Officer बनते है|

*Most Useful UPSC Exam Books*

• महेश कुमार वर्णवाल भूगोल Book PDF Download
» Indian Economy By Ramesh Singh Book – Download
Subject & TopicClick
JOB NotificationClick Here
Math PDFClick Here
Science Click Here
PhysicsClick Here
ChemistryClick Here
BiologyClick Here
Previous Year Paper { All Exams }Click Here
Railway Exams PDFClick Here
NTPCClick Here
GROUP DClick Here
 SSC GD PDFClick Here
Reasoning PDFClick Here
All Notes PDFClick Here
 PolityClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
SSC Exams PDFClick Here
 CGLClick Here
CPOClick Here
CHSL ( 10+2 )Click Here
MTS Click Here

Leave a Reply